अमेरिका जाने का खर्चा कितना होगा? | अमेरिका जाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

दोस्तों, क्या आप अमेरिका जाना चाहते हैं और आप एक अनुमान लगाना चाहते हैं कि अमेरिका जाने का खर्चा कितना होगा तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है

क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं कि आपको आखिर अमेरिका जाने का खर्चा कितना हो सकता है?

और इसके अलावा हमने यह भी जानकारी दी है कि आपको अमेरिका जाने के लिए क्या-क्या चाहिए, अमेरिका जाने के लिए क्या करना होगा, अमेरिका जाने का सही समय क्या होगा,

अमेरिका में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह कौन-सी होगी और भी अन्य तरह की सवाल जिनके ऊपर हम विशेष रूप से बात करेंगे जो आपके लिए काफी काम की लायक हो सकती है।

Table of Contents

अमेरिका जाने का खर्चा कितना होगा?

आमतौर पर अमेरिका जाने का खर्चा लगभग 2 से 3 लाख रुपए तक हो जाता है जिसमें पासपोर्ट, वीजा, फ्लाइट टिकट, होटल, लोकल ट्रांसपोर्ट, फूड, और अमेरिका जाने के बाद वहां घूमने के लिए अलग से खर्चे शामिल है।

लेकिन यह प्रति व्यक्ति के ऊपर डिपेंड करता है कि वह अमेरिका के जाने के बाद वहां किस तरह की सुविधाएँ लेता है।

हालांकि, अमेरिका जाने के लिए जो जरूरी चीजें जैसे वीजा, फ्लाइट टिकट और होटल यह सब के खर्चे तो सभी के लिए समान होते है लेकिन वहां जाने के बाद व्यक्ति अपनी पसंद के हिसाब से निजी खर्च करते हैं।

अमेरिका जाने के लिए किन चीजों पर पैसे लगते हैं?

वैसे अमेरिका जाने के दौरान कई छोटे-बड़े चीजों पर पैसे खर्च होते हैं लेकिन जो सबके लिए लागू होता है वह आवश्यक चीजें है :

1. पासपोर्ट : विदेश जाने के लिए सबसे जरूरी है पासपोर्ट, इसका खर्चा आपको लगभग 1500 से 2000 रुपए तक आएगा जो कि आप ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट से या ऑफलाइन पासपोर्ट सेवा केंद्र से दोनों माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

2. वीजा : पासपोर्ट के बाद आता है वीजा, जो कि एक प्रकार का विजिटर विजा(B1/B2) होता है यदि आप अमेरिका घूमने के लिए जा रहे हैं।

अमेरिका का विजिटर विजा का खर्च लगभग 16,000 से लेकर 18,000 रुपए तक आएगा।

इस विजिटर विजा को आप ऑनलाइन U.S. Department of State की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

3. फ्लाइट टिकट : फ्लाइट टिकट की बात करें तो यदि आप मुंबई से वॉशिंगटन तक की सफर करते हैं तो इसका खर्चा राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट के लिए लगभग 85,000 से 90,000 रुपए तक आएगा।

4. अकोमोडेशन : अकोमोडेशन का मतलब रहने की बात करें तो आपको होटल का एक दिन का किराया लगभग 8,000 से 10,000 रुपए तक पड़ेंगे और यदि आप हॉस्टल में रुकेंगे तो इसका किराया लगभग 3,000 से 5,000 रुपए में ही हो जाता है।

5. लोकल ट्रांसपोर्ट : लोकल ट्रांसपोर्ट की बात करें तो आप अमेरिका में एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट में बस या ट्रेन का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप उबर टैक्सी करना चाहेंगे तो वह थोड़े से महंगे होते है बाकी आपकी मर्जी।

अमेरिका में बस और ट्रेन का एक Pass होता है, आप एक दिन का Pass ले सकते हैं जो लगभग 1500 से 2000 रुपए तक होती है।

6. फ़ूड : फ़ूड की बात करें तो आपको अमेरिका में भी बहुत सारे रेस्टोरेंट मिल जाएंगे जहां पर आपको एक टाइम का खाना लगभग 800 से 1000 रुपए तक मिलेगें जो की तीन टाइम का मिलाकर कुल 2500 से 3000 रुपए तक हो जाते हैं।

यह रेट नॉर्मल खाना खाने वाले व्यक्ति के लिए है बाकी आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितना खाते हैं तो उसी के हिसाब से आपके पैसे बढ़ते जाएंगे।

7. अन्य एक्टिविटी : उसके बाद है कि आप अमेरिका जाएंगे तो वहां पर जरूर कुछ न कुछ शॉपिंग करेंगे या पर्यटक स्थलों में घूरेंगे जिनका एक एंट्री फी होता है।

तो मान कर चलते हैं कि यह सब करने में आपको लगभग 20,000 से 30,000 रुपए खर्च हो जायेंगे लेकिन यहां भी आपके ऊपर पूरी तरह से डिपेंड करता है कि आप कितना खर्च करना चाहेंगे।

अमेरिका 7 दिनों के लिए में घूमने का खर्चा

Travel ItemsCost
PassportINR 1,500 – 2,000
Visitor Visa(B-2 Type)INR 15,500 – 16,000
Round Trip Flight TicketINR 85,000 – 90,000
Accommodation (For 7 days)INR 50,000 – 70,000
Food (For 7 days)INR 17,500 – 25,000
TransportINR 10,000 – 14,000 for Bus & Train + INR 5000 Transport Charge to reach US Consulate for attend Interview in India (If you’re live in rural area)
Tourist Place Tour Entry FeeINR 15,000 – 20,000
Travel InsuranceINR 2000 – 3000 (Optional)
Travel AgencyINR 10,000 – 15,000 (Your Choice)
Other Activity (Like Shopping any thing)INR 10,000 – 20,000
TotalINR 2,21,500 – 2,80,000 /-

अमेरिका जाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

अमेरिका जाने के लिए आपको यह सब कुछ करना पड़ेगा :

  1. अमेरिका जाने के लिए आपको सबसे पहले अमेरिका जाने की डेट से तीन-चार महीने पहले 4 से 5 लाख रुपए अपने बैंक खाते में जमा कर देने होंगे, उसके बाद स्मूथ थोड़ा-थोड़ा ट्रांजैक्शन करते रहने होंगे। यदि आपके खाते में हर समय इतने पैसे रहते हैं तो यह सब करने की कोई आवश्यकता नहीं है। ऐसा इसलिए करने के लिए बोल रहे हैं क्योंकि विजा इंटरव्यू के दौरान आपका बैंक बैलेंस देखा जाता है कि आप अमेरिका जाने और घूमने के लिए कैपेबल है या नहीं।
  2. इसके बाद आपको अपना पासपोर्ट अप्लाई कर देना है जो कि आप ऑनलाइन खुद से आवेदन कर सकते हैं या फिर किसी पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
  3. पासपोर्ट बन जाने के बाद आप फिर अमेरिका जाने के लिए विजिटर विजा के लिए अप्लाई कर देंगे जिसके लिए आप ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं या फिर किसी एजेंसी की सहायता ले सकते हैं।
  4. आवेदन करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए भारत में मौजूद US की एंबेसी में विजिट करने होंगे। एंबेसी में आपको इंटरव्यू और अपना बायोमेट्रिक देने होंगे उसके बाद ही आपका वीजा पूरी तरह से अप्लाई होगा।
  5. एक बार आपका वीजा अप्रूव हो जाता है उसके बाद आप अमेरिका जाने के लिए फ्लाइट टिकट एवं होटल बुकिंग कर सकते है।
  6. उसके बाद आप अपनी फ्लाइट से अमेरिका के लिए उड़ान भर सकते हैं।

अमेरिका टूरिस्ट वीजा अप्लाई के दौरान इंटरव्यू में क्या सवाल पूछे जाते है?

अमेरिका टूरिस्ट वीजा अप्लाई के दौरान आपको काफी सरल सवाल पूछे जाते हैं जिसका उत्तर कोई भी सकता है जैसे की :

  • आप अमेरिका क्यों जाना चाहते हैं?
  • आपने कभी अमेरिका विजिट किए हैं?
  • अपनी ट्रिप के लिए आप अपने खर्च कैसे उठाएंगे?
  • आपका इंडिया में कौन रहता है?
  • इंडिया में आप कहां रहते हैं?
  • क्या आप अकेले अमेरिका जाने वाले हैं?
  • आपकी सालाना इनकम कितनी है?
  • आपका कमाई का स्रोत क्या है?

अमेरिका जाने के लिए बैंक बैलेंस कितनी होनी चाहिए?

अमेरिका जाने के लिए बैंक बैलेंस आपको लगभग 5 से 8 लाख रुपए तक दिखाने होंगे यदि आप 7 दिनों के लिए अमेरिका घूमने के लिए जा रहे हैं।

अमेरिका जाने के लिए बैंक बैलेंस कब चेक की जाती है?

जब आप वीजा अप्लाई कर देते हैं और इंटरव्यू देने के लिए एंबेसी ऑफिस जाते हैं, एंबेसी ऑफिस में विजा ऑफीसर आपसे इंटरव्यू लेते है और इंटरव्यू के दौरान आपके बैंक अकाउंट को चेक करते है।

वह यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके पास अमेरिका में 7 दिनों तक रहने के लिए सफिशिएंट पैसे है या नहीं।

अमेरिका जाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • पासपोर्ट
  • फोटोग्राफ
  • वीजा
  • बैंक बैलेंस
  • फ्लाइट टिकट
  • होटल बुकिंग
  • इंटरनेशनल रोमिंग रिचार्ज

अमेरिका जाने का सही समय क्या है?

अमेरिका जाने का सही समय मार्च से मई के महीने में होता है क्योंकि इन दौरान मौसम काफी सुहाना होता है और साथ ही फ्लाइट्स की टिकट भी उतनी महंगी नहीं मिलती है।

अगर आप किसी त्योहारों जैसे क्रिसमस या न्यू ईयर में जाते हैं आपको फ्लाइट की टिकट तो सबसे पहली बात तो महंगी मिलेगी ही, साथ ही वहां के होटल के रेंट भी काफी महंगे हो जाते हैं।

अमेरिका में घूमने की सबसे अच्छी जगह कौन-सी है?

  • Fort Lauderdale, Florida
  • Houston America, Texas
  • Newark America, New Jersey
  • Los Angeles, California
  • San Francisco, California
  • Miami, Florida
  • San Diego, California
  • Seattle, Washington
  • Puerto Rico, Territory

अंतिम शब्द

अंत में, हमारी ओर से आपको एक ही सलाह रहेगी कि यदि आप पहली बार अमेरिका जा रहे हैं तो आप खुद से वीजा अप्लाई न करें क्योंकि इसमें कई सारी डॉक्यूमेंट अटैच करने होते हैं और साथ ही एक सही गाइडेंस की जरूरत पड़ती है।

तो इसलिए आप किसी एजेंट की सहायता ले लें जिससे आपको कोई विजा रिजेक्शन की संभावना नहीं होगी क्योंकि एक बार वीजा रिजेक्ट हो जाने के बाद आपका पैसा रिफंड भी नहीं आता है।

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट में बताई गई सभी जानकारियां आपको जरूर अच्छी लगी होगी और आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हुई होगी।

FAQ

Q1. भारत से अमेरिका जाने में कितना खर्च आता है?

भारत से अमेरिका जाने में 2 से 3 लाख रुपए खर्च होते हैं बाकी अमेरिका में रहने के हिसाब से बैंक बैलेंस में अलग से 3 से 4 लाख रुपए रखने होते हैं

Q2. अमेरिका जाने में कितने दिन लगता है?

अमेरिका जाने में 20 से 60 घंटे तक समय लगते हैं जैसी आपकी फ्लाइट होगी।

Q3. दिल्ली से अमेरिका का किराया कितना है?

दिल्ली से अमेरिका किराया इकोनॉमी क्लास के लिए फ्लाइट की टिकट लगभग 50,000 से 60,000 रुपए तक का होता है

Q4. दिल्ली से अमेरिका की दूरी कितनी है?

दिल्ली से अमेरिका की दूरी लगभग 12,653 Km है।

Leave a Comment