बाली घूमने का खर्च कितना होगा? जाने पूरी जानकारी साथ

बाली इंडोनेशिया का एक काफी खूबसूरत द्वीप है जो अपने ब्यूटीफुल टेंपल्स, बीच, वॉटरफॉल और नेचुरल दृश्य के लिए जाना जाता है और इसके अलावा, यह उन सभी कम बजट वाले विदेश ट्रेवल की लिस्ट में आता है जहां घूमने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं होते है।

यदि आप बजट वालों में से हैं, बाली जाने का प्लान बनाए है और आपको यह जानना है कि आखिर बाली घूमने का खर्च कितना होगा और साथ ही बाली जाने का खर्चा कितना होगा?

तो फिर आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बाली जाने से लेकर आने तक के सारे खर्चों के बारे में डिटेल्स में गाइड करने वाले है।

बाली घूमने का खर्च कितना होगा?

यदि आप एक नॉर्मल बजट में बाली घूमना चाहते हैं तो आपका बाली घूमने का खर्चा लगभग 5,000 से 10,000 रुपए तक जाएगा।

लेकिन जब आप बाली जाने का पूरा ट्रिप प्लान बनाते हैं तो उसमें बाली जाने का खर्चा लगभग 60,000 से 80,000 रुपए तक जाता है जिसमें आपका पासपोर्ट, वीजा, रिटर्न फ्लाइट टिकट, अकोमोडेशन, फूड, लोकल ट्रांसपोर्ट, सिम कार्ड, शॉपिंग, ट्रैवल इंश्योरेंस और कुछ टूरिस्ट एक्टिविटी के खर्चे शामिल होते है।

यह भी जाने : स्विट्जरलैंड जाने का खर्चा कितना होगा?

बाली टूर प्लान बनाने में किन चीजों में पैसे खर्च होंगे?

वैसे तो आपके इंटरेस्ट और बजट के अनुसार बाली में घूमने के दौरान कई चीजों पर पैसे खर्च हो सकते हैं लेकिन एक सामान्य तौर पर खर्च देखा जाए जो हर किसी के ऊपर लागू होता है वह चीजें हैं:

1. पासपोर्ट : पहले नंबर पर आता है पासपोर्ट जिसके ऊपर आपका खर्चा 1500 से 2000 तक आएगा जब आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे।

2. वीजा : दूसरे नंबर पर आता है वीजा, जिसके ऊपर आपका खर्चा 2700 से 2800 रुपए तक आएगा। बाली के लिए वीजा आप दो तरीके से प्राप्त कर सकते हैं पहला ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट से E-Visa अप्लाई करके और दूसरा Visa on Arrival के माध्यम से।

3. फ्लाइट टिकट : अब बात करें फ्लाइट टिकट की तो आपको दिल्ली से बाली इंडोनेशिया के लिए फ्लाइट टिकट दोनों तरफ का लगभग 40,000 से 50,000 रुपए तक पड़ जाएगा। यदि आप भारत के कोलकाता, हैदराबाद जैसे शहरों से फ्लाइट पकड़ते हैं तो आपको 2000 से 5000 रुपए की बचत देखने को मिल सकती है।

4. अकोमोडेशन : अब बात आती है अकोमोडेशन की यानी बाली में रहने की तो बाली में आपको हर एक प्राइस पॉइंट में अकोमोडेशन मिल जाएगा जिसमें से हॉस्टल आपको एक रात के लिए लगभग 500 से 800 रुपए तक पड़ेगा और जबकि होटल आपको लगभग 1000 से 1500 रुपए तक पड़ेगा।

5. फूड : खाने पीने की बात करें तो यदि आप स्ट्रीट में फूड खाते हैं तो एक टाइम का फूड लगभग 100 से 150 रुपए तक आएगा और उस हिसाब से एक दिन का खाने-पीने में आपका खर्चा लगभग 300 से 500 रुपए तक चल जाएगा।

6. लोकल ट्रांसपोर्ट : ट्रांसपोर्टेशन की बात करें तो बाली में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए आप कार या स्कूटी रेंट कर सकते है या फिर आप ऑनलाइन Grab जैसे एप्लीकेशन से टैक्सी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट में Minibus जिसे बाली में Bemo कहा जाता है आप इसके जरिए भी ट्रैवल कर सकते हैं लेकिन यह उतना Frequent Time में नहीं चलता है। वैसे यदि आप कार या बाइक रेंट करते हैं तो इसमें 24 घंटा के हिसाब से आपका खर्चा लगभग 400 से 500 रुपए तक आएगा।

7. सिम कार्ड : अब बात रही इंटरनेट और कॉलिंग तो आप बाली में 1000 से 1500 रुपए में एक सिम कार्ड खरीद सकते हैं जिसमें आपको 10GB से 20GB तक इंटरनेट मिलेगा और साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा।

8. टूरिस्ट एक्टिविटी : टूरिस्ट एक्टिविटी का मतलब आप बाली जा रहे हैं और आप वहां घूमेंगे फिरेंगे नहीं तो आप किस लिए जाएंगे है? तो इसलिए हम मान कर चलते हैं कि यदि आप 5 से 6 दिन अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस में विजिट करते हैं तो आपका खर्चा लगभग 5,000 से 10,000 रुपए तक आएगा।

Travel ItemsCost
PassportINR 1,500 – 2,000
VisaINR 2,700 – 2,800
Round Trip Flight TicketINR 40,000 – 50,000
Accommodation (Hotel)INR 5,000 – 7,000
FoodINR 3,000 – 5,000
TransportINR 3,000 – 4,000
Sim CardINR 1,000 – 1,500
Travel Insurance (Optional)INR 500 – 800
ActivityINR 5,000 – 10,000
TotalINR 61,700 – 83,100 /-

बाली कैसे जाएं?

बाली इंडोनेशिया आप भारत से फ्लाइट के द्वारा मात्र 7 से 10 घंटे में पहुंच सकते हैं और इसके अलावा सड़क, ट्रेन और पानी जहाज का कोई साधन नहीं है।

बाली ही क्यों जाएं?

अगर आपको प्राकृतिक से बनी चीजों से प्यार है, धार्मिक, संस्कृति एंव कला में रुचि है, झील झरना देखना पसंद है और समुद्र के किनारे शांत वातावरण में बैठकर खुले आसमान और समुद्री लहर को देखना पसंद है तो आप बाली जरूर आए क्योंकि बाली पूरी दुनिया भर में इन सभी चीजों के लिए काफी ज्यादा फेमस है।

इसके अलावा, आपको हनीमून मनाना, फैमिली के साथ विदेश टूर करना या फिर अपने दोस्तों के साथ विदेश घूमना है तो आप बाली जरूर आए क्योंकि यहां पर सभी के हिसाब से अपने-अपने टूरिस्ट अट्रैक्शन और विभिन्न प्रकार के एक्टिविटी देखने को मिल जाएंगे।

बाली जाने के लिए क्या करना पड़ता है?

बाली जाने के लिए आपको मुख्य तौर पर यह सब काम करने पड़ते है:

  1. सबसे पहले आपको बाली जाने के लिए अपना एक बजट तैयार करना होता है।
  2. उसके बाद पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होता है।
  3. पासपोर्ट बन जाने के बाद आपको फिर वीजा के लिए अप्लाई करना होता है।
  4. वीजा मिलने के बाद आपको फिर राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग करना होता है।
  5. बस यह सब प्रोसेस करने के बाद आप फिर बाली जाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

बाली का वीजा कैसे मिलता है?

बाली का वीजा आपको दो तरीके से मिल सकता है पहला बाली के एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद Visa on Arrival प्राप्त करके और दूसरा आप खुद ऑनलाइन E-Visa अप्लाई करके।

1. बाली का Visa on Arrival (VOA) कैसे प्राप्त करें?

Visa on Arrival कहने का मतलब है कि यह वीजा आपको बाली के एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद ही मिलेगा उससे पहले आपको यह वीजा नहीं मिल सकता है।

बाली के एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद आपको सबसे पहले Visa on Arrival की फीस जमा करनी होगी तभी आपका इमीग्रेशन क्लियर होगा और फिर आपको 30 दिनों के लिए आपके पासपोर्ट पर Visa on Arrival का स्टांप लगाकर बाली में घूमने के लिए अनुमति दे दी जाएगी।

नोट : ध्यान रखें कि आपको भारत से ही इंडियन करेंसी से डॉलर में एक्सचेंज करवा लेना है क्योंकि बाली में इंडियन करंसी एक्सचेंज जल्दी नहीं होता है और न ही Visa on Arrival की फीस जमा करने के दौरान इंडियन करेंसी ली जाती है।

2. बाली का E-Visa on Arrival (e-VOA) कैसे प्राप्त करें?

E-Visa एक प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक वीजा होता है जो की अप्लाई करने के बाद यह वीजा आपके मोबाइल पर PDF के फॉर्मेट में रिसीव होता है।

बाली का यह वीजा आप सिर्फ 3 स्टेप्स को फॉलो करके प्राप्त कर सकते हैं जो की काफी आसान है:

  1. सबसे पहले आपको इंडोनेशिया की ई विजा ऑफिशल वेबसाइट पर अपना अकाउंट रजिस्टर करना है और Apply Now बटन पर क्लिक करके कुछ बेसिक डीटेल्स भरना है।
  2. उसके बाद अपना पासपोर्ट और फोटो को स्कैन करके अपलोड करना है और पेमेंट कर देना है।
  3. फिर यदि आपका वीजा अप्रूव होता है तो आपको 5 दिनों के अंदर आपके मेल पर वीजा रिसीव हो जाएगा या फिर आप ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बाली जाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

बाली जाने के लिए आपको खासकर इन चीजों की जरूरत पड़ेगी:

  • वैलिड पासपोर्ट
  • राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट
  • होटल बुकिंग कंफर्मेशन
  • फोटोग्राफ (35 x 45 mm व्हाइट बैकग्राउंड के साथ)
  • ट्रैवल इटनरी
  • सफिशिएंट बैंक बैलेंस
  • ट्रैवल इंश्योरेंस

बाली में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह कौन-सी है?

बाली में घूमने के लिए यह सब काफी पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस है जहां पर आप विजिट कर सकते हैं:

  1. Tanah Lot
  2. Ulun Danu Beratan Temple
  3. Seminyak Beach
  4. Pandawa Beach
  5. Canggu
  6. Sacred Monkey Forest Sanctuary
  7. Tegalalang Rice Terrace
  8. Mount Batur
  9. Tegenungan Waterfall
  10. Goa Gajah Temple

बाली घूमने का सही समय क्या होनी चाहिए?

बाली जाने का सही समय अप्रैल से सितंबर का महीने में होता है क्योंकि इन दौरान मौसम एकदम सुहावना होता है और न ही ज्यादा गर्मी होती है न ही ज्यादा ठंडी होती है।

लेकिन इस समय आपको होटल, फ्लाइट टिकट और खाने पीने की चीजें थोड़ी-सी महंगी देखनो को मिल सकती है।

FAQ

Q1. बाली जाने वाली फ़्लाइट कौन-सी बेस्ट रहेगी?

यदि आप नॉनस्टॉप बाली जाना चाहते हैं तो आप दिल्ली से बाली के लिए Vistara कंपनी की फ्लाइट बुक कर सकते हैं जो आपको दोनों तरफ का किराया ₹40,000 तक पड़ेगा और आपको मात्र 7 घंटे में बाली पहुंचा देगी।

Q2. बाली जाने के लिए कितनी बैंक बैलेंस होनी चाहिए?

यदि आप सिंगल व्यक्ति बाली घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपके बैंक खाते में कम से कम 1.5 से 2 लाख रुपए होनी चाहिए।

Q3. बाली का वीजा कब अप्लाई करना चाहिए?

बाली का वीजा आप अपने ट्रैवल डेट से 14 दिन या 1 महीना पहले अप्लाई कर सकते हैं।

Q4. बाली का वीजा कितने दिनों में मिलता है?

आमतौर पर बाली का ई विजा 5 कार्यकाल दिवस में आ जाता है।

Leave a Comment