कनाडा का वीजा कितने दिन में आता है? जाने कौन से वीजा में कितना समय लगता?

दोस्तों, क्या आपने कनाडा का वीजा हाल फिलहाल में अप्लाई किया है या फिर आप भविष्य में करने वाले हैं और आपको यह जानना है कनाडा का वीजा कितने दिन में आता है?

तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती हैं क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको कनाडा के सभी टाइप्स की वीजा प्रोसेसिंग टाइम के बारे में पूरी डिटेल्स में जानकारी देने वाले है।

कनाडा का वीजा कितने दिन में आता है?

कनाडा का वीजा कितने दिन में आता है इसके ऊपर बात करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कनाडा के किस वीजा पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जो कि आपको पता होना चाहिए कि कनाडा का वीजा बहुत तरह के होते हैं उनमें से कुछ महत्वपूर्ण वीजा के टाइप्स और उनके प्रोसेसिंग टाइम है:

1. कनाडा का विजिटर विजा कितने दिन में आता है?

यदि आप भारत से कनाडा के लिए विजिटर विजा अप्लाई करते हैं तो कनाडा का विजिटर विजा आमतौर पर 1 से 2 महीनों में आ जाता है यदि इमीग्रेशन अथॉरिटी के पास ज्यादा वॉल्यूम में वीजा के लिए रिक्वेस्ट न गया हो और आपके द्वारा प्रोवाइड की गई सभी डॉक्यूमेंट प्रॉपर तरीके से एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को मैच करती हो।

2. कनाडा का स्टडी विजा कितने दिन में आता है?

यदि आपने कनाडा पढ़ाई करने के परपस स्टडी वीजा के लिए अप्लाई किया है तो इस वीजा में आपका लगभग 6 सप्ताह का समय लग जाएगा।

इसके अलावा, यदि आप Student Direct Stream (SDS) के जरिए भी कनाडा का स्टडी वीजा के लिए अप्लाई करते हैं तो इसमें आपका बायोमेट्रिक हो जाने के बाद स्टडी वीजा लगने में लगभग 20 दिनों का समय लगेगा।

3. कनाडा का वर्क वीजा कितने दिन में आता है?

यदि आप जॉब के सिलसिले में कनाडा जाना चाहते हैं और कनाडा का वर्क वीजा के लिए अप्लाई करते हैं तो कनाडा का वर्क वीजा पाने में आपको लगभग 2 से 3 महीनों का समय लग जाएगा।

जिसमें आप सबसे पहले कनाडा के किसी एक कंपनी से ऑफर लेटर प्राप्त करेंगे जो LMIA के द्वारा अप्रूव हो और फिर वीजा के लिए अप्लाई करेंगे। अप्लाई करने के बाद फिर आपको बायोमेट्रिक देना होगा और बायोमेट्रिक के बाद फिर आपका वीजा आपके हाथ पर आएगा।

4. कनाडा का परमानेंट रेजिडेंट विजा(PR) कितने दिन में आता है?

अगर अपने कनाडा का PR वीजा के लिए अप्लाई किए हैं तो इस वीजा में आपका प्रोसेसिंग टाइम 7 से 8 महीनो तक का समय लग जाएगा।

5. कनाडा का सुपर वीजा कितने दिन में आता है?

यदि आप एक टेंपरेरी रेजिडेंट के तहत कनाडा में है और आप अपने माता-पिता को कनाडा बुलाना चाहते हैं तो आप सुपर वीजा के लिए अप्लाई करेंगे जो की अप्लाई करने के बाद आपको लगभग 4 से 6 महीनो के अंदर आपका वीजा प्रोसेस होगा।

कनाडा का वीजा विलंब होने का क्या कारण है?

कनाडा का वीजा विलंब होने पर यह सब कारण हो सकते हैं:

  1. कनाडा का वीजा देरी होने का सबसे पहला कारण है कि आप किस देश से वीजा अप्लाई कर रहे है क्योंकि कई देशों के अपने विजा सेंटर ज्यादा नहीं होते है जिसके कारण एप्लीकेशन प्रोसेस होने में समय लग जाता है।
  2. दूसरा मैटर करता है कि आप किस प्रकार के वीजा के लिए अप्लाई कर रहे है जैसे यदि आप विजिटर विजा के लिए अप्लाई कर रहे है तो यह जल्दी आपको मिलेगा लेकिन यदि आप वर्क वीजा के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको थोड़ा सा ज्यादा समय लग सकता हैं।
  3. इसके बाद है कि आपका डॉक्यूमेंट प्रॉपर तरीके से कंप्लीट न होना यानी जो डॉक्यूमेंट कनाडा का वीजा अप्लाई के दौरान चाहिए वह डॉक्यूमेंट आप सही ढंग से न प्रोवाइड करा पाना।
  4. वीजा एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान कुछ इनफॉरमेशन गलत फील कर देना।
  5. एडिशनल एप्लीकेशन जरूर पड़ने के दौरान आप उस समय कोई रिस्पांस न दे पाना।

Leave a Comment