दुबई जाने का खर्चा कितना होगा? जाने पूरी जानकारी के साथ

दोस्तों, क्या आप दुबई जाना चाहते हैं चाहे वह किसी भी काम से हो जैसे जॉब करने के लिए, घूमने के लिए या फिर पढ़ाई करने के लिए और आपको एक हिसाब चाहिए कि आखिर दुबई जाने का खर्चा कितना हो सकता है?

तो आज का हमारा पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी के साथ बताने वाले हैं कि आपको दुबई जाने के दौरान किन-किन चीजों पर पैसे खर्च हो सकते है।

Table of Contents

दुबई जाने का खर्चा कितना होगा? | Dubai jane ka kharcha

यदि आप दुबई घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो दुबई जाने का खर्चा लगभग 80 हज़ार से 1 लाख रुपए तक आ जाएगा जिसमें आपका पासपोर्ट, वीजा, राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, लोकल ट्रांसपोर्ट, फूड, सिम कार्ड और टूरिस्ट डेस्टिनेशन के खर्चे शामिल होंगे।

और वहीं यदि आप दुबई जॉब करने के लिए जाना चाहते हैं तो इस खर्च में आपका वीजा का खर्च अलग होगा, फ्लाइट टिकट एक तरफ का लगेगा, टूरिस्ट डेस्टिनेशन का खर्च नहीं लगेगा और बाकी सब समान होगा।

दुबई जाने के लिए किन चीजों पर पैसे खर्च होते हैं?

दुबई जाने के लिए मुख्य तौर पर पासपोर्ट, वीजा, फ्लाइट, होटल और लोकल ट्रांसपोर्ट के ऊपर पैसे लगते हैं लेकिन कितने पैसे लगते हैं? इसका पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है:

1. पासपोर्ट बनाने में

दुबई या कोई भी विदेश जाने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट बनाना होता है क्योंकि वहां आपको आपकी देश की नागरिकता को दिखाती है जिसका खर्च लगभग 1500 से 2000 रुपए तक आता है।

2. वीजा बनाने में

पासपोर्ट के बाद वीजा के लिए नंबर आता है जिसका आवेदन करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आप बिना वीजा के दुबई हो या कोई भी देश एंट्री नहीं कर सकते हैं।

यह वीजा कई तरह के होते हैं जैसे विजिटर विजा, वर्क वीजा, स्टूडेंट विजा, बिजनेस वीजा, ट्रांजिट वीजा और भी कई तरह के वीजा होते हैं जिनके खर्च भी अलग-अलग आते हैं।

वीजा के प्रकारवीजा फीस
विजिटर विजाINR 6500 – 7000 ( सिंगल एंट्री, 30 दिनों के लिए)
INR 16600 – 17550 (सिंगल एंट्री, 90 दिनों के लिए)
वर्क वीजाINR 5,500 – 8,000
स्टूडेंट विजाINR 17,110 – 24,000

जरूरी बात : यहां वर्क वीजा के बारे में पता होना चाहिए कि वर्क वीजा दुबई की कंपनी द्वारा ही आपको मिलती है जो एक प्रकार से स्पॉन्सर की जाती है और इसके लिए कंपनी आपसे कोई पैसे नहीं लेती है लेकिन इंडिया से यदि आप जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कंसलटेंसी एजेंसी को पैसे देने होते हैं जो एक तरह से बीच का मेडिएटर का काम करते हैं।

3. फ्लाइट टिकट बुक करने में

फ्लाइट टिकट भी यहां 2 तरीके से बुक होती है :

पहला, यदि आप सिर्फ दुबई घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट बुक करनी होती है जिसका खर्चा लगभग 27,000 से 28,000 रुपए तक आता है।

दूसरा, यदि आप दुबई जॉब करने के लिए जा रहे हैं तो आपको एक तरफ की फ्लाइट टिकट बुक करनी होती है जिसका खर्च लगभग 14,000 से 15,000 रुपए तक आता है।

दुबई जॉब सर्च करने के लिए जा रहे हैं तो पढ़ें वरना स्किप करें

कुछ लोग दुबई जॉब सर्च करने के लिए विजिट विजा पर जाते हैं तो वह डमी फ्लाइट टिकट बनवाते हैं क्योंकि दुबई में जॉब सर्च करने में टाइम लगता है और अगर रिटर्न टिकट बुक होगी तो उन्हें उसी डेट को बिना काम बने वापस अपने देश आने पड़ेंगे। इसलिए लोग डमी टिकट के जरिए दुबई जाकर वहां कभी भी अपना रिटर्न फ्लाइट बुक करके वापस अपने देश आते हैं। 

दरअसल, रिटर्न फ्लाइट की टिकट आपको एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन के समय चेक की जाती है जब आप विजिटर विजा पर जाते है और इमीग्रेशन वाले यह चेक करते हैं कि आप दोबारा कब लौटेंगे आपका रिटर्न फ्लाइट टिकट बुक है या नहीं। 

यदि बुक होती है तभी आपको दुबई जाने के लिए मंजूरी मिलती है वरना नहीं। तो वहीं पर कई लोग फ्लाइट पकड़ने के कुछ दिन पहले डमी टिकट बनवा लेते हैं और उसको एक रिटर्न फ्लाइट टिकट के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। 

डमी फ्लाइट टिकट एक प्रकार से रियल टिकट ही होता है उसमें भी पीएनआर नंबर जनरेट होते हैं लेकिन वह कुछ ही समय के लिए होता है और बाद में फिर वह कैंसिल हो जाता है। डमी फ्लाइट टिकट का फीस लगभग 600 से 1000 रुपए तक होती है। 

4. होटल बुक करने में

दुबई में रुकने के लिए होटल आपको इंडिया से ही बुक करना होगा क्योंकि एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन के वक्त होटल बुकिंग भी देखा जाता है यदि आप विजिटर विजा पर दुबई जा रहे हैं। 

होटल की खर्च की बात करें तो यदि आप हॉस्टल बुक करेंगे तो आपको एक दिन का किराया लगभग 800 से 1000 रुपए तक लगेंगे और यदि आप पूरा एक होटल रूम बुक करेंगे तो नॉर्मल इसका किराया लगभग 1500 से 2000 रुपए तक आएगा।

हमारी आपसे एक सलाह है कि आप Bur Dubai में होटल बुक करें क्योंकि वहां पर अधिकतर आपको इंडियन लोग, इंडियन रेस्टोरेंट, इंडियन होटल और बगल में ही मेट्रो भी मिल जाएंगे।

5. लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा लेने में

दुबई में एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए आप मेट्रो या बस ट्रांसपोर्ट की सुविधा ले सकते हैं जिसके लिए आप 7 दिनों के लिए Nol Card बनवा सकते हैं जो एक तरह से पास होता है।

इस पास के जरिए आप मेट्रो और बस का अनलिमिटेड सफ़र कर सकते है। बता दे, Nol Card बनवाने का खर्चा लगभग 110 दिरहम तक आता है जो इंडियन रुपीस में लगभग ₹2500 के बराबर होता है।

6. खाने पीने की चीजों में

अब बात करें फूड की तो आप यदि Bur Dubai में आते हैं तो यहां आपको कई सारे इंडियन रेस्टोरेंट और होटल मिल जाएंगे जहां आपको बजट में वेज और नॉनवेज खाना मिल जाएगा। 

यहां दुबई में एक टाइम का खाना लगभग 15 से 20 दिरहम तक का खर्चा आता है तो तीन टाइम का मान लीजिए लगभग 50 से 60 दिरहम तक आ जाएगा जो इंडियन रुपीस में 1000 से 1400 रुपए के बराबर होता है। यदि आप ज्यादा खाते हैं तो इससे भी अधिक खर्च आ सकता है।

7. सिम कार्ड खरीदने या रिचार्ज करने में

कॉलिंग के लिए आप वहां पर 7 दिनों के लिए टूरिस्ट सिम कार्ड ले सकते हैं या फिर अपने इंडियन सिम में इंटरनेशनल रोमिंग रिचार्ज करवा सकते हैं।

वैसे दुबई की टूरिस्ट सिम कार्ड आपको ₹2000 तक मिल जाएगा जो की 7 दिनों के लिए वैध होगा लेकिन यदि आप इंडिया के जिओ सिम में इंटरनेशनल रिचार्ज करते हैं तो ₹1500 तक पड़ेगा जो 10 दिनों के लिए वैध होगा।

8. टूरिस्ट प्लेस घूमने में

यदि आप 5 से 6 दिन दुबई की अलग-अलग पर्यटक स्थलों में विजिट करते हैं तो उनका एंट्री फी का टोटल खर्चा मिलाकर लगभग आपका 20,00 से 25000 रुपए तक हो जाएगा लेकिन आपके ऊपर पूरी तरह से डिपेंड करता है कि आप कहां घूमेंगे और कहां नहीं घूमेंगे।

7 दिनों के लिए दुबई में घूमने का खर्चा कितना होगा?

Travel ItemsCost
PassportINR 1,500 – 2,000
VisaINR 6500 – 7000
Round Trip Flight TicketINR 27,000 – 28,000
Accommodation (For 7 days)INR 5,000 – 7,000 in Hostel and INR 10,000 – 15,000 in Hotel (Your Choice)
Food (For 7 days)INR 7,000 – 10,000
TransportINR 2,500 – 3,000 for Bus or Metro Pass (7 days Unlimited Travel)
Sim CardINR 1,500 – 2,000
Tourist Place Entry FeeINR 25,000 – 30,000 (For Burj Al Arab, Burj Khalifa, Dubai Miracle Garden, Museum of The Future, Dubai Dolphinarium, Dubai Frame and many more)
Other Activity (Like Shopping any thing)INR 2,000 – 5,000
TotalINR 80,000 – 1,02,000 /-

दुबई जाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

दुबई जाने के लिए आपको यह सब चरणों से गुजरने होंगे :

  1. सबसे पहले आपको पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होगा जो कि आप अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप खुद से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  2. पासपोर्ट बन जाने के बाद आपको फिर वीजा के लिए अप्लाई करना होगा जो कि आप किसी भी ट्रैवल एजेंसी की सहायता ले सकते हैं या फिर आप खुद से मेकमायट्रिप से अप्लाई कर सकते हैं।
  3. वीजा अप्रूव हो जाने के बाद आपको फिर फ्लाइट और होटल बुकिंग करना होगा।
  4. बस इतना सब कुछ करने के बाद आप दुबई जाने के लिए तैयार हो जाते हैं।

दुबई जाने के लिए क्या-क्या लगता है?

  • पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वीजा
  • फ्लाइट बुकिंग
  • होटल बुकिंग
  • पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • ट्रैवल इंश्योरेंस (आपके ऊपर निर्भर)

दुबई जाने के लिए वीजा कैसे बनता है?

दुबई जाने के लिए वीजा आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते हैं पहला, आप किसी ऑफलाइन में मौजूद ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं और दूसरा आप ऑनलाइन खुद से मेकमायट्रिप के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

दरअसल, सब यह ट्रैवल एजेंसी एक तरह से मेडिएटर का काम करते हैं जब आप अपना वीजा के लिए अप्लाई करते हैं तो ट्रैवल एजेंसी आपका वीजा एप्लीकेशन रिक्वेस्ट एंबेसी के पास भेज देते हैं और फिर एंबेसी आपके वीजा को अप्रूवल देने का काम करते है।

दुबई जाने के लिए मेडिकल टेस्ट होता है क्या?

दुबई जाने के लिए मेडिकल टेस्ट होता है लेकिन उनके लिए जो दुबई जॉब करने के लिए जाता है। जो दुबई घूमने के लिए जाता है उन्हें मेडिकल टेस्ट देने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

FAQ

Q1. दुबई जाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

यदि आप दुबई घूमने के लिए जाते हैं तो आपका उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए और यदि आप दुबई जॉब करने के लिए जाते हैं तो आपका उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Q2. दुबई जाने में कितना टाइम लगता है?

दुबई जाने में 8 से 9 घंटे का टाइम लगता है।

Q3. दुबई जाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

दुबई जाने के लिए मुख्य तौर पर पासपोर्ट, वीजा, फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग और कुछ फोटोग्राफ चाहिए।

Q4. दुबई जाने के लिए वीजा जरूरी है क्या?

जी हां, दुबई जाने के लिए वीजा जरूरी होता है क्योंकि बिना वीजा के आपको दुबई में एंट्री नहीं मिल सकती है और दुबई ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी यदि आप जाना चाहेंगे तो आपको उस देश की वीजा की जरूरत पड़ेगी।

Leave a Comment