जर्मनी कैसे जाए? | जर्मनी जाने का खर्चा कितना होगा?

दोस्तों, क्या आप जर्मनी जाना चाहते हैं और जर्मनी जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपको नहीं पता कि आप जर्मनी कैसे जाएं और जर्मनी जाने का खर्चा कितना हो सकता है?

तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको जर्मनी जाने के लिए लगने वाले सभी खर्चों के बारे में पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले है।

और साथ ही अंत में, हम आपको एक लगभग टोटल कॉस्ट भी बताएंगे कि आपको जर्मनी जाने के लिए आखिर कितना खर्च हो सकता है? तो जानने के लिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े।

आप जर्मनी क्यों जाना चाहेंगे?

वैसे तो, जर्मनी हायर स्टडी करने के मकशद से काफी लोग जर्मनी जाते हैं क्योंकि जर्मनी में काफी एक अच्छी क्वालिटी की पढ़ाई होती है।

यहां की डिग्री सभी इंटरनेशनल देशों में काफी वैल्यू रखती है, आप यदि जर्मनी की डिग्री प्राप्त करते हैं तो आपको किसी भी देश में आसानी से नौकरी मिल सकती है।

इसके अलावा, कई लोग जर्मनी टूरिस्ट परपज और जॉब करने के लिए भी जाते हैं।

जर्मनी कैसे जाएं?

जर्मनी जाने के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट बनवाना होता है। उसके बाद आपको वीजा अप्लाई करना होता है और फिर आपको फ्लाइट एवं होटल की बुकिंग के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदनी होती है।

उसके बाद आप आसानी से भारत के किसी भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जर्मनी के लिए उड़ान भर सकते हैं।

जर्मनी जाने का तरीका क्या है?

जर्मनी जाने का तरीका आपकी वीजा डिसाइड करती है कि आप किस वीजा के जरिए जर्मनी जाना चाहते हैं। आप जर्मनी जिस मोटिव से भी जाना चाहेंगे उसी के अनुसार आपको उस वीजा का चुनाव करना पड़ेगा जो वीजा आपकी मोटिव से मैच करता हो।

यहां कुछ ऐसे पॉपुलर वीजा के टाइप्स दिए गए है जिनके द्वारा लोग जर्मनी जाना पसंद करते हैं :

  1. टूरिस्ट वीजा : कई लोग जर्मनी घूमने के लिए वह टूरिस्ट वीजा के जरिए जर्मनी जाते हैं।
  2. वर्क वीजा : कई लोग जर्मनी में जॉब करने के लिए वर्क वीजा के जरिए जर्मनी जाते हैं।
  3. स्टूडेंट विजा : तो कई लोग जर्मनी में पढ़ने के लिए स्टूडेंट वीजा के जरिए जाते हैं।

जर्मनी जाने का खर्चा कितना होगा?

एक औसत खर्चे की बात करें तो, यदि आप सिर्फ इंडिया से जर्मनी जाते हैं तो जर्मनी जाने का खर्चा लगभग ₹80,000 से 1 लाख रुपए तक आ जायेगा, लेकिन ध्यान रहे इसमें उधर से आने का खर्चा शामिल नहीं शामिल किया गया है जो कुछ इस प्रकार है :

  1. पासपोर्ट बनवाने का खर्चा : सरकारी रेट के अनुसार पासपोर्ट बनवाने में ₹1500 लगते हैं जिन्हें आप ऑनलाइन या पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
  2. वीजा अप्लाई फीस : वीजा का फीस लगभग ₹8000 होता हैं जिन्हें आप इंडिया में मौजूद विजा कंसलटेंट VFS Global Centre में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, VFS Global Centre वालों का अपना भी सर्विस चार्ज ₹2954.59 होती है।
  3. फ्लाइट टिकट का खर्चा : दिल्ली से जर्मनी तक का फ्लाइट टिकट का खर्चा नॉर्मल लगभग ₹32,000 से ₹40,000 तक का आ जाता है।
  4. हेल्थ इंश्योरेंस का खर्चा : इसके बाद ट्रैवल के लिए आपको हेल्थ इंश्योरेंस लेना पड़ता है जो लगभग 1800 से 2000 रुपए तक का कोई भी कंपनी इंश्योरेंस दे देगी।
  5. अकोमोडेशन का खर्चा : जर्मनी में टहरने के लिए आपको रूम बुक करनी होगी जिसके लिए आप ऑनलाइन होटल बुक कर सकते हैं। बता दें, जर्मनी में एक दिन के लिए रूम रेंट कम से कम 2000 से 3000 रुपए तक का होता है।
  6. फूड का खर्चा : जर्मनी में एक दिन का खाने-पीने का खर्चा एक नॉर्मल और लो बजट व्यक्ति के लिए लगभग 1000 से 2000 रुपए तक आ जाता है।
  7. लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्चा : उसके बाद मान लेते हैं कि यदि आप जर्मनी के एयरपोर्ट में उतरने के बाद लोकल टैक्सी को पकड़ते हैं तो उनका खर्चा लगभग ₹5000 से ₹10000 तक का आ सकता है। हालांकि, जर्मनी में एक टैक्सी ड्राइवर का भाड़ा लगभग ₹1300 से ₹1400 प्रति घंटे के हिसाब से होती है।

यंहा यह सब खर्चा आपके ऊपर पूरी तरह से निर्भर करता है कि आप जर्मनी किस मकसद से जाना चाहता है, जर्मनी में क्या करना चाहता है और ट्रेवल के दौरान क्या-क्या सुविधाएं लेते है।

साथ ही एक और बात बता दें आपको अलग से 2 से 3 लाख रुपए बैंक बैलेंस भी रखने होंगे।

1. टूरिस्ट के लिए जर्मनी जाने का खर्चा कितना होगा?

ऊपर दी गई सभी खर्चे टूरिस्ट परपज के लिए एकदम फिट बैठती है लेकिन बस आपको फ्लाइट टिकट में राउंड ट्रिप यानी उधर से आने का भी टिकट बुक करनी होगी और साथ ही जर्मनी में आप कितने दिन रहेंगे और कहां-कहां घूमेंगे उनके सभी खर्चे को जोड़ने होंगे।

हम कुल मिलाकर देखें तो यदि आप टूरिस्ट वीजा के जरिए 7 दिनों के लिए जर्मनी जाने का प्लान बनाते हैं तो उसका खर्चा एक आदमी के लिए लगभग 1.5 से लेकर 2 लाख रुपए तक का आ सकता है।

S.NoRequired Travel DocumentTravel Cost
1PassportINR 1,500
2Tourist VisaINR 8,000
3Flight Ticket (Round Trip)INR 70,000 – 80,000
4Travel Health InsuranceINR 2,000 – 3,000
5Hotel Rent (For 7 days)INR 20,000 – 30,000
6Visa Consultant Service ChargeINR 3,000
7Local Transportation (For Both in India & Germany)INR 10,000 – 15,000
8Entertainment cost like visit best place in Germany (It depends on you)INR 15,000 – 20,000
Total119,500 – 160,500 Lakh

2. फैमिली मेंबर के लिए जर्मनी जाने का खर्चा कितना होगा?

एक फैमिली मेंबर के लिए जर्मनी जाने का खर्चा लगभग 75,500 से 1 लाख रुपए तक का आ जाता है।

फैमिली मेंबर यहां कहने का मतलब है की यदि कोई आपका फैमिली मेंबर जर्मनी में रहता है और वह आपको इंडिया से जर्मनी बुलाना चाहता है तो Family Reunion Visa के जरिए बुला सकता है।

जैसे कि मान लीजिए यदि आपका पति या पत्नी जर्मनी रहता/रहती है तो वह आपको इंडिया से जर्मनी बुलाने के लिए Family Reunion Visa के अंतर्गत आने वाली Spouse Visa यानी Dependent Visa के जरिए बुला सकता/सकती है।

जर्मनी का स्पाउस वीजा पाने के लिए कैंडिडेट को मैरिज वेरिफिकेशन करवाना पड़ता है यदि वह हाल फिलहाल ही शादी किया हो और उसका कोई बच्चा न हो।

मैरिज वेरिफिकेशन करने के लिए एंबेसी वाले एक एडवोकेट को कैंडिडेट के घर भेजते हैं और सारी चीजों को वेरीफाई करते है तभी स्पाउस वीजा मिलता है जो लगभग 3 महीनों का समय लगता है।

S.NoRequired Travel DocumentTravel Cost
1PassportINR 1,500
2Family Reunion VisaINR 7,000
3Marriage Verification (If you apply for Spouse Visa & newly married)INR 25,000 – 50,000
4Flight Ticket (Single Trip)INR 35,000 – 40,000
5Travel Health InsuranceINR 2,000 – 3,000
6Visa Consultant Service ChargeINR 3,000
7Local Transportation (For Airport to Room)INR 2,000 – 5,000
Total75,500 – 1 Lakh

3. स्टूडेंट के लिए जर्मनी जाने का खर्चा कितना होगा?

स्टूडेंट के लिए जर्मनी जाने का खर्चा लगभग 1,109,750 से लेकर 1,132,750 लाख रुपए तक का आ जाता है जिसमें कई सारे खर्च शामिल है जैसे की

  • Blocked Amount जो सबसे बड़ा खर्चा है, हालांकि यह खर्चा नहीं है बल्कि यह एक तरह से आपका ही पैसा है जो 1 साल के लिए आपके Blocked Amount जो एक Type की बैंक होती है जिसमें आपका पैसा डिपॉजिट होता है और उसके जब आप जर्मनी की यूनिवर्सिटी पढ़ाई करने लग जाते हैं तब जर्मनी में रहने के दौरान हर महीने खर्च आप इस पैसे निकाल सकते हैं।
  • उसके बाद आपको जर्मनी में पढ़ाई के लिए IELTS Exam और जर्मन लैंग्वेज सीखनी पड़ती है।
  • और भी अन्य खर्चे हैं जिन्हें आप नीचे दी गई टेबल की सहायता से जान सकते हैं।
S.No.Required Travel DocumentTravel Cost
1PassportINR 1,500
2Student VisaINR 7,000
3IELTS Exam FeeINR 16,250
4IELTS Tuition FeeINR 10,000 – 15,000
5German language Coaching Fee (A1 Level)INR 10,000 – 12,000
6University Application FeeINR 4,000 – 10,000
7Transcript FeeINR 1,000 – 1,500
8Uni AssistINR 7,000 – 10,000
9Blocked Amount11208 Euros ≈ INR 10.3 Lakh
10First Semester Fee of UniversityINR 15,000 – 30,000
11Accommodation First DepositINR 25,000 – 30,000 /M
12Flight Ticket (Single Trip)INR 35,000 – 40,000
13Travel Health InsuranceINR 2,000 – 3,000
14Visa Consultant Service ChargeINR 3,000
15Local Transportation (For Airport to Room)INR 2,000 – 5,000
TotalINR 1,109,750 – 1,132,750

4. जॉब करने के लिए जर्मनी जाने का खर्चा कितना होगा?

उसके बाद हम बात करें कि यदि आप जर्मनी जॉब करने के लिए जाते हैं यानी आपको इंडिया से ही जर्मनी के किसी कंपनी में जॉब लग गई है और आप जर्मनी वर्क वीजा के जरिए जाना चाहते हैं तो कितना खर्चा होगा?

S.NoRequired Travel DocumentTravel Cost
1PassportINR 1,500
2Work VisaINR 7,000
3Flight Ticket (Single Trip)INR 35,000 – 40,000
4Travel Health InsuranceINR 2,000 – 3,000
5Accommodation First Deposit (But some cases company provide at least 1 month free stay)INR 30,000 – 40,000
6Visa Consultant Service ChargeINR 3,000
7Local Transportation (For Airport to Room)INR 10,000 – 15,000
TotalINR 90,000 – 1.2 lakh

अंतिम शब्द

अंत में दोस्तों, हम आपको यही बोलेंगे कि आप जर्मनी जाते हैं तो एक बार जर्मनी की भाषा को जरूर सीख ले क्योंकि वहां जाने के बाद अंग्रेजी भाषा का उपयोग उतना हेल्पफुल साबित नहीं होगा क्योंकि वहां के लोग अधिकतर जर्मन भाषा बोलते हैं तो इसलिए वहां की भाषा समझने के लिए आप कम से कम थोड़ी-थोड़ी जर्मन भाषा के बारे में जरुर ज्ञान ले लें।

और हमें आशा है कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी जर्मनी कैसे जाए और जर्मनी जाने का खर्चा कितना होगा इसके ऊपर जानकारी आपको जरूर अच्छी लगी होगी और और आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी।

अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर कर दें।

धन्यवाद !

Leave a Comment