जर्मनी का वीजा कैसे मिलेगा? | जर्मनी वीजा फीस 2024

दोस्तों, यदि आप जर्मनी जाना चाहते हैं और आपको नहीं पता कि जर्मनी का वीजा कैसे मिलता है तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है,

क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको जर्मनी का वीजा अप्लाई करने से लेकर वीजा प्राप्त करने तक की सभी जानकारीयों को आपके साथ पुरे विस्तार पूर्वक रखने वाले हैं जो आपको जर्मनी का वीजा प्राप्त करने में काफी मदद करेगी।

Table of Contents

आपको जर्मनी वीजा की जरूरत क्यों पड़ी है?

एक आदमी को वीजा की जरूरत तब पड़ती है जब वह विदेश जाता है, यदि आप जर्मनी जैसे यूरोपियन देश में जा रहे हैं तो आपको जर्मनी की वीजा की जरूरत पड़ेगी जो एक तरह आपको जर्मनी में एंट्री करने की परमिशन देती है।

आप कौन-सी वीजा पर जर्मनी जाना चाहते हैं?

जर्मनी जाने के लिए लोगों के अपने-अपने निजी कारण होते है और वह उसी के हिसाब से अपने वीजा को चयन करते है जो कुछ इस प्रकार है:

  1. Tourist/Visit Visa : टूरिस्ट विजा जो जर्मनी में घूमने की अनुमति देता है।
  2. Work Visa : वर्क विजा जो जर्मनी में कोई काम करने की अनुमति देता है।
  3. Self Employed Visa : सेल्फ एंप्लॉयड वीजा जो जर्मनी में अपना खुद का बिजनेस या काम करने की अनुमति देता हैं।
  4. Study Visa : स्टडी वीजा जो जर्मनी में किसी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने की अनुमति देता है।
  5. Job Seeker Visa : जॉब सीकर वीजा जो जर्मनी में जॉब ढूंढने की अनुमति देता है।
  6. Family/Spouse Visa : फैमिली विजा जो जर्मनी में अपना कोई फैमिली मेंबर द्वारा बुलाए जाने पर वहां रहने की अनुमति प्रदान करता है।
  7. Training/Internship Visa : ट्रेनिंग या इंटर्नशिप वीजा जो जर्मनी में किसी संस्था के द्वारा कुछ दिनों के लिए ट्रेनिंग या इंटर्नशिप करने की अनुमति देता है।

जर्मनी का वीजा कैसे मिलता है?

वैसे तो कई देशों का वीजा ऑनलाइन अप्लाई किया जाता हैं लेकिन जर्मनी का वीजा अप्लाई करने के लिए आपको VFS Global Visa Application Center की सहायता लेनी होगी।

दरअसल, VFS Global सेंटर इंडिया में मौजूद जर्मनी की एंबेसी के साथ टाइप होती है। जैसे ही आप इस सेंटर में वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो यह Visa Application Center वाले आपकी वीजा अप्लाई की रिक्वेस्ट को एंबेसी के पास भेज देते हैं उसके बाद एंबेसी आपकी वीजा को जारी करते है।

VFS Global का ब्रांच इंडिया के कई जगहों में स्थित है जहां आप जाकर अपनी कैटिगरी के अनुसार वीजा अप्लाई कर सकते हैं।

जर्मनी वीजा अप्लाई के लिए किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी?

डॉक्यूमेंट की आवश्यकता हर एक वीजा की कैटेगरी के ऊपर निर्भर करती है लेकिन आमतोर पर जर्मनी वीजा अप्लाई के दौरान इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है :

  1. Application Form
  2. Valid Passport
  3. Photo
  4. Health Insurance
  5. Hotel Booking Confirmation (Round Trip – If you apply for tourist visa)
  6. Flight Booking Confirmation
  7. Evidence of Financial Statement
  8. Proof of residency in India
  9. Letter of Invitation (If you apply for family visa)
  10. Job Offer Letter ( If you apply for work visa)

जर्मनी का वीजा कैसे मिलेगा? – Step by Step

जर्मनी का वीजा पाने के लिए आप नीचे दी गई Steps को फॉलो कर सकते हैं :-

1. सबसे पहले पासपोर्ट के लिए आवेदन करें

आप सबसे पहले अपना पासपोर्ट बनवा लें जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या आप अपने किसी नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर पासपोर्ट के लिए आवेदन करें।

2. वीजा की कैटिगरी को चुने

पासपोर्ट बन जाने के बाद अब आप अपनी वीजा की कैटिगरी(Visa Types) को चुने जिस मकसद से आप जर्मनी जाना चाहते हैं – जैसे यदि आप घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो टूरिस्ट वीजा को चुने और यदि आप जर्मनी में पढ़ाई करने के लिए जाना चाहते हैं तो स्टूडेंट विजा यानी स्टडी वीजा को चुने।

3. VFS Global में अपॉइंटमेंट बुक करें

उसके बाद आप VFS Global की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और वहां जाकर अपनी ईमेल के साथ रजिस्टर करें, फिर अपनी पासपोर्ट का नंबर एवं अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन को फिल करके किसी एक डेट के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें।

4. आवश्यक डॉक्यूमेंट को एक साथ तैयार रखें

अपॉइंटमेंट बुक हो जाने के बाद अब आप सभी डॉक्यूमेंट को एक जगह इकट्ठा करें जैसे कि पासपोर्ट, फोटोग्राफ, एप्लीकेशन फॉर्म, एजुकेशन सर्टिफिकेट, फाइनेंशियल स्टेटमेंट और अन्य सभी डॉक्यूमेंट जिन्हें आप एक साथ अटैच करके रखें।

5. VFS Global Centre विजिट करें

डॉक्यूमेंट को एक साथ अटैच करने के बाद अब आप इंडिया के किसी भी शहर में मौजूद VFS Global Centre पर विजिट करें जहां आपने अपॉइंटमेंट बुक किया हो और वहां जाकर सभी डॉक्यूमेंट को जमा करें और फिर आपको वहां कुछ सवाल पूछे जायेंगे जैसे कि आप जर्मनी किस लिए जाना चाहते हैं? जिसका जवाब आप एक प्रूफ के तौर पर दें तभी आपका वीजा लगने का ज्यादा चांस होगा।

6. विजा की फीस पेमेंट करें

सवाल जवाब हो जाने के बाद अब आपको वीजा की फीस जमा करनी होगी।

नोट : कई केस में इंटरव्यू से पहले आपको वीजा की फीस पेमेंट करनी पड़ सकती है।

7. विजा एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें

उसके बाद आपसे कुछ कागजाति प्रक्रियाएं करवाई जाएगी जैसे कि डिक्लेरेशन फॉर्म और विजा एप्लीकेशन फॉर्म को Fill-up करवाना।

फिर आपका एजुकेशनल सर्टिफिकेट, बैंक स्टेटमेंट, एड्रेस प्रूफ सर्टिफिकेट और अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट को प्रॉपर तरीके से जांच की जाएगी।

जिस भी वीजा के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उस वीजा के लिए यदि आप पूरी तरह से एलिजिबल होते हैं तो फिर आपका वीजा का रिक्वेस्ट सबमिट किया जाएगा और एंबेसी में भेज दिया जाएगा।

जर्मनी वीजा फीस कितनी होती है?

जर्मनी का वीजा कितने का है इसके ऊपर बात करें तो यदि आपका उम्र 12 साल से ज्यादा यानी आप एडल्ट है और शॉर्ट टर्म विजिट(Up to 90 days) के लिए जर्मनी जा रहे हैं तो आपका वीजा का फीस 80 यूरो लगेगा।

ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गई टेबल को देख सकते हैं :

CategoryFee (EUR)Fee (INR)
Visa fee for adults (12 years above)EUR 80INR 7,333.62
Visa fee for minor (between 6-12 years of age)EUR 40INR 3666.81
Visa fee for children (under 6 years)FreeFree
Note : VFS Global Visa Application Center Service fee = INR 1,689 /-

जर्मनी का वीजा कितने दिन में आता है?

आमतौर पर जर्मनी का वीजा लगभग 2 सप्ताह में बनकर आ जाता है लेकिन कभी-कभी 1 महीने तक का भी समय लग जाता है क्योंकि उस समय विजा एप्लीकेशन सेंटर में बहुत सारे वीजा के रिक्वेस्ट आते हैं।

और साथ ही इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कौन-सी वीजा के लिए अप्लाई किए हैं यदि आप टूरिस्ट वीजा अप्लाई किए है तो आपको जल्दी वीजा मिल जाएगा और यदि आप वर्क वीजा या बिजनेस विजा जैसी वीजा अप्लाई करते हैं तो आपको दो महीने तक कभी समय लग सकता है।

जर्मनी का वीजा अप्लाई के लिए कितनी बैंक बैलेंस होनी चाहिए?

सबसे पहले तो आपको यह मालूम होना चाहिए कि जर्मनी में एक साधारण व्यक्ति के लिए 1 दिन रहने का खर्चा लगभग 40 से 60 यूरो तक का आता है जिसका की इंडियन करेंसी में लगभग 3500 से 5500 रुपए के बराबर होता है।

और इसी के हिसाब से एंबेसी वाले वीजा अप्लाई के दौरान यह चेक करते हैं कि आप जितने दिनों के लिए जर्मनी जा रहे हैं उतने दिनों के लिए आपके पास बैंक अकाउंट में सफिशिएंट बैंक बैलेंस हैं या नहीं?

बता दे, जर्मनी का वीजा अप्लाई के लिए आपका बैंक बैलेंस लगभग 2 से 5 लाख रुपए तक होनी चाहिए तभी आपका वीजा अप्रूव होने की जल्दी संभावना होगी।

FAQ

Q1. जर्मनी का वीजा कब अप्लाई करनी चाहिए?

जर्मनी का वीजा ट्रेवल की डेट से कम से कम 3 महीने पहले अप्लाई करनी चाहिए।

Q2. क्या जर्मनी का वीजा भारतीय के लिए फ्री है?

जी नहीं, जर्मनी के वीजा भारतीय के लिए फ्री नहीं है यदि आप जर्मनी जाते हैं तो आपका वीजा का लागत 80 यूरो आएगा।

Q3. क्या जर्मनी का वीजा आसानी से मिल जाता है?

जी हां, यदि आपके पास सभी प्रॉपर रेलीवेंट डॉक्यूमेंट है और साथ ही यदि आप फ्लाइट की रिटर्न टिकट बुक कर लेते हैं तो आपको आसानी से जर्मनी का वीजा मिल जाएगी।

Q4. जर्मनी टूरिस्ट वीजा में कितने दिनों के लिए होता है?

अधिकांश जर्मनी टूरिस्ट वीजा 90 दिनों के लिए वेध होता है।

Q5. भारत से जर्मनी जाने में कितने दिन लगेंगे?

यदि आप भारत से जर्मनी तक फ्लाइट की उड़ान करते हैं तो आपको 8 से 9 घंटे जर्मनी पहुंचने में लग सकते हैं।

अंतिम शब्द

दोस्तों, हमें आशा है कि इस पोस्ट में दी गई जर्मनी का वीजा के ऊपर जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी यूजफुल भी साबित हुई होगी।

तो यदि अपने मन बनाया है कि आप जर्मनी जाए तो हमारी ओर से आपको सलाह की आप जरूर जाएं क्योंकि वहां आपको काफी सुंदर-सुंदर पहाड़ों की खाड़ी, हरे भरे जंगलों का दृश्य और साथ ही जर्मनी को जानने का भी मौका मिलेगा।

यदि हमारा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो आप अपने मित्रों को भी जरूर शेयर कर दें जो जर्मनी जाना चाहते हैं।

धन्यवाद !

Leave a Comment