दोस्तों, क्या आप इटली में जॉब करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इटली का वर्क वीजा कैसे मिलता है तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगी क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको इटली का वर्क वीजा कैसे ले, इसके ऊपर पूरी डिटेल्स में जानकारी देंगे और साथ ही आपको इटली में नौकरी किस प्रकार ढूंढनी है जिससे आपको वर्क वीजा मिल सके तो इस प्रकार के विषयों के ऊपर भी चर्चा करेंगे।
इटली का वर्क वीजा कैसे ले?
सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इटली में हर साल एक लिमिटेड नंबर(Quota) पर बाहर के लोगों(non-EU citizens) के लिए वर्क वीजा जारी किया जाता है जिसे सीजनल वर्क वीजा कहा जाता है और इस प्रोसेस को Decreto Flussi के नाम से जाना जाता है।
मतलब की प्रत्येक साल के एक फिक्स सीजन में एक Quota आधार पर वर्क वीजा जारी किया जाएगा और उस समय नॉन इटालियन सिटिजन इटली में जॉब पाने के लिए वर्क वीजा अप्लाई कर सकता है।
तो इन साल 2024 में, इटली में लगभग 151,000 कोटा नॉन इटालियन सिटिजन के लिए वर्क वीजा जारी किया गया है जो 1 अप्रैल 2024 से लेकर 31 मई 2024 तक चलेगी, तो यदि आप इटली में जॉब पाना चाहते हैं तो आप इतने समय के बीच में वर्क वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इटली का वर्क वीजा कैसे प्राप्त करें?
इटली का वर्क वीजा आप कुछ इस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं :
- सबसे पहले आपको इटली के किसी कंपनी में जॉब ढूंढनी है जिसके लिए आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल की सहायता ले सकते हैं जैसे lavoro.corriere.it, indeed.com, thelocal.it और भी इसी तरह की अन्य वेबसाइटों में जॉब ढूंढने के बाद आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- उसके बाद यदि इटली की कंपनी आपकी Request को Accept करती है तो फिर आपका ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जाएगा और उसके बाद यदि आप इंटरव्यू में पास होते हैं तो इटली की कंपनी आपके लिए वर्क परमिट मंजूरी के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी।
- फिर कंपनी आपके नाम पर वर्क परमिट के लिए वहां के नजदीकी इमीग्रेशन ऑफिस में जाकर अप्लाई करेगी जिसे nulla osta al lavoro कहते हैं।
- एक बार वर्क परमिट मंजूरी हो जाने के बाद आपको फिर कंपनी आपके मेल पर वर्क परमिट मंजूरी(Nulla Osta) का डिजिटल कॉपी भेज देगी और साथ ही आपके देश की एंबेसी में इन्फॉर्म भी कर देगी।
- उसके बाद आपको वर्क परमिट मंजूरी लेटर और साथ ही कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ अपने देश की इटली एंबेसी में जाना है और वहां वर्क वीजा के लिए अप्लाई करना है।
- एक बार वर्क वीजा बन जाने के बाद आप फिर इटली के लिए रवाना हो सकते हैं और वहां जाकर सीधा जॉब पा सकते हैं।
इटली का वर्क वीजा अप्लाई के लिए किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी?
इटली का वर्क वीजा अप्लाई के लिए यह सब डॉक्यूमेंट लगेंगे :
- पासपोर्ट का फोटोकॉपी एंव ओरिजिनल
- वर्क वीजा एप्लीकेशन फॉर्म
- Nulla Osta का फोटोकॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- फ्लाइट टिकट कंफर्मेशन
- प्रूफ का अकोमोडेशन
- ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस
- प्रूफ का सफिशिएंट फंड
इटली का वर्क वीजा अप्लाई के लिए कितनी फीस लगेगी?
इटली का वर्क वीजा अप्लाई के लिए फ़ीस 116 EUR लगेगी जो आप अपने देश के इटालियन एंबेसी में एप्लीकेशन सबमिट के दौरान पेमेंट करेंगे लेकिन पेमेंट आपको यूरो करेंसी में ही करनी होगी जो आप एक्सचेंज करके करवा सकते हैं।
इटली का वर्क वीजा बनने में कितना समय लगेगा?
आमतौर पर इटली का वर्क वीजा बनने में 2 से 30 दिनों तक का वक्त लग जाता है लेकिन जब आपका वर्क वीजा अप्रूव हो जाता है तब वर्क विजा एंबेसी से कलेक्ट करने के लिए आपके पास 6 महीने का वक्त होता है।
जनरली, आपका वर्क वीजा का Validation आपकी जॉब कॉन्ट्रैक्ट की Time Period पर डिपेंड करती है जो शुरुआती दौर पर एक फ्रेशर के लिए 6 महीने से 2 साल तक जॉब कॉन्ट्रैक्ट बेस पर मिलती है फिर उसके बाद इटली में वह अपना रेजिडेंट परमिट के लिए अप्लाई कर देता है यदि इटली की कंपनी उन्हें मंजूरी देती है।
इटली का वर्क वीजा पाना आसान है?
इटली का वर्क वीजा पाना थोड़ी-सी डिफिकल्ट है क्योंकि इटली की सरकार हर साल एक लिमिटेड नंबर पर वर्क वीजा जारी करती है तब उस समय इच्छुक कैंडिडेट में एक हुर्दम मच जाती है जो इटली में जॉब करने की सपना देखते हैं।
मतलब की जो जितना जल्दी उस कोटा के अंदर अपनी एंट्री ले सकता है यानी First Come First Serve वाली स्थिति आ जाती है लेकिन वैसा बात नहीं है कि आप यहां वर्क वीजा नहीं पा सकते हैं।
और साथ ही उस कोटा में एंट्री लेने के लिए कैंडिडेट जहां-तहां से इटली की कंपनियों में जॉब पाने की अवसर ढूंढते हैं और फिर उसको ढूंढने में भी काफी समय भी लग जाता है।
हालांकि, इटली में जॉब पाना उतना भी डिफिकल्ट नहीं है बस आपको समय रहते सभी प्रोसेस को फुल फिल करते जाना है।
इटली में जॉब कैसे ढूंढे?
इटली में जॉब आप अपनी क्वालिफिकेशन और स्किल के आधार पर दो तरीके से ढूंढ सकते हैं :
1. ऑनलाइन जॉब पोर्टल के माध्यम से
यदि आप इटली में खुद से जॉब पाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन में मौजूद कई सारे इटालियन जॉब वेबसाइट और कुछ इंटरनेशनल जॉब वेबसाइटों की मदद ले सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक रिज्यूम तैयार कर लेना है और इंग्लिश लैंग्वेज सीख लेना है और साथ ही कुछ-कुछ इटालियन भाषा को भी सीख लेना है जिससे इंटरव्यू में आपकी काफी हेल्प होगी।
इटली में जॉब पाने के लिए आप निम्न पांच स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :
- सबसे पहले आप उन वेबसाइटों में अपनी रिज्यूम के साथ एक अच्छा सा प्रोफाइल बनाएं।
- उसके बाद आप अपनी फील्ड के अनुसार उन वेबसाइटों में किसी एक जॉब को चुने।
- जॉब चुनने के बाद आप जॉब के लिए अप्लाई करें और कुछ दिनों तक इंतजार करें।
- यदि आपका रिज्यूम इटली की कंपनी के शॉर्टलिस्ट में शामिल होती है तो फिर आपको कंपनी की ओर से मेल की जाएगी।
- फिर आपका ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जाएगा जिसके बाद यदि आप इंटरव्यू में सिलेक्ट होते हैं तो आपको कंपनी की ओर से वर्क परमिट के लिए इमीग्रेशन ऑफिस में अप्लाई कर दी जाएगी।
2. रिक्रूटमेंट एजेंसी के माध्यम से
दूसरा है कि हमारे देश में कई सारे ऐसे जॉब कंसल्टेंसी ऑफिस यानी रिक्रूटमेंट एजेंसी होती है जहां पर विदेशों से जॉब रिक्रूटमेंट आती रहती है तो आप रिक्रूटमेंट एजेंसी की सहायता से भी इटली में जॉब पा सकते हैं।
लेकिन ध्यान रखें आपको वैसे रिक्रूटमेंट एजेंसी के पास जाना है जो गवर्नमेंट द्वारा लाइसेंस प्राप्त हो और काफी दिनों से उस फील्ड में कार्यरत हो क्योंकि मार्केट में बहुत सारे ऐसे फ्रॉड करने वाले रिक्रूटमेंट एजेंसी होते हैं जो लोगों से काफी बड़े-बड़े सपने दिखाकर पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं।
अंतिम शब्द
दोस्तों, हमें आशा है कि इस पोस्ट में दी गई इटली का वर्क वीजा कैसे ले इसके ऊपर जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हुई होगी और इटली में जॉब पाने में भी आपको काफी हेल्प की होगी।
तो हमारी ओर से एक सलाह है कि आप यदि इटली में वर्क करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने ही देश में कम से कम दो या पांच सालों तक अपने फील्ड में काफी ज्यादा एक्सपीरियंस ले लें जिससे आपको वहां इटली में एक अच्छी पैकेज के साथ सैलरी मिल पाएगी।
FAQ
Q1. इटली का वर्क वीजा कैसे मिलता है?
इटली का वर्क वीजा इटली की कंपनी की ओर से ही मिलती है जब वह वर्क परमिट के लिए इमीग्रेशन ऑफिस में अप्लाई करता है जिन्हें Nulla Osta कहते हैं।
Q2. इटली का वर्क वीजा कितने का है?
इटली का वर्क वीजा का फ़ीस 116 यूरो करेंसी तक की होती है।
Q3. इटली वर्क वीजा ओपन डेट 2024 में कब है?
इटली का वर्क वीजा नॉन इटालियन सिटिजन के लिए 1 अप्रैल 2024 से लेकर 31 मई 2024 तक रखी गई है।
Q4. क्या मुझे भारत से इटली में नौकरी मिल सकती है?
जी हां, आपको भारत से इटली में नौकरी मिल सकती है जिसके लिए आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल या ट्रस्टेड रिक्रूटमेंट एजेंसी की सहायता ले सकते हैं।