कुवैत का वीजा कैसे मिलेगा | कुवैत का वीजा कितने का है? जाने पूरी जानकारी साथ

आजकल हर कोई कुवैत जाना चाहता है क्योंकि वहां पर पहली बात तो एक अच्छी सैलरी के साथ रोजगार मिल जाती है और दूसरी बात घूमने फिरने के लिए के तमाम प्रकार के पर्यटक स्थल भी देखने को मिल जाते हैं तो यदि आप भी कुवैत जाना चाहते हैं और कुवैत का वीजा पाने की कोशिश में है लेकिन आपको पता नहीं है कि कुवैत का वीजा कैसे मिलेगा?

तो आज का हमारा यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके कि आखिर कुवैत का वीजा कैसे मिलता है, कुवैत का वीजा कितने का है, कुवैत का वीजा कितने दिन में आता है, कुवैत का वीजा कैसा होता है और भी इसी तरह के अन्य सवाल जिनके ऊपर भी हम विशेष रूप से बात करेंगे।

वीजा क्या होता है?

वीजा एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जिसके जरिए आप किसी भी देश में एक निश्चित समय के लिए एंट्री ले सकते हैं और वहां रह सकते हैं।

कुवैत जाने के लिए वीजा कितने तरह के होते हैं?

वैसे तो कुवैत जाने के लिए कई तरह के वीजा होते हैं जैसे टूरिस्ट विजा, वर्क वीजा, बिजनेस वीजा, फैमिली विजा, स्टूडेंट विजा आदि लेकिन हम उन्ही वीजा के बारे में बात करेंगे जिन वीजा के जरिए अधिकतर लोग कुवैत जाते हैं खासकर भारतीय लोग वह वीजा है:

  1. टूरिस्ट विजा
  2. वर्क वीजा (Popular)

कुवैत का वीजा कैसे मिलेगा?

कुवैत का वीजा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले यह डिसाइड करना होगा कि आप कुवैत किस लिए जाना चाहते हैं क्योंकि उसी के हिसाब से आपको कुवैत का वीजा मिलेगा।

जैसे यदि आप कुवैत काम करने के लिए जाना चाहते हैं तो इसके लिए कुवैत का वर्क वीजा आता है उसी तरह यदि आप कुवैत घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो इसके लिए टूरिस्ट वीजा आता है जिसका अप्लाई करने का प्रोसेस वर्क वीजा अप्लाई करने के प्रोसेस से काफी डिफरेंट होता है।

1. कुवैत का टूरिस्ट वीजा कैसे मिलेगा?

कुवैत का टूरिस्ट वीजा प्राप्त करने के लिए आप किसी ट्रैवल एजेंसी की सहायता ले सकते हैं जो आपको मात्र 4 से 5 दिनों के अंदर आपको कुवैत का टूरिस्ट वीजा आपके हाथ में दे देंगे। आप चाहे तो ऑनलाइन अकबर ट्रैवल एजेंसी की मदद से कुवैत का टूरिस्ट वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

वैसे ऑनलाइन कुवैत का E-Tourist Visa अप्लाई करने का माध्यम अवेलेबल तो है लेकिन कुछ ही सिलेक्टेड देशों के लिए जिनमें से हमारा इंडिया शामिल नहीं है और इसके अलावा हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल भी नहीं है बस भूटान अवेलेबल है।

2. कुवैत का वर्क वीजा कैसे मिलेगा?

बात करें यदि कुवैत का वर्क वीजा कैसे मिलेगा तो इसके लिए आपको सबसे पहले कुवैत की किसी कंपनी में जॉब के लिए वैकेंसी ढूंढना होगा जो कि आप इंडिया के किसी ट्रस्टेड मैनपॉवर कंसलटेंसी ऑफिस में विजिट कर सकते हैं या ऑनलाइन उनका Enquiry नंबर निकालकर वैकेंसी और वर्क वीजा से संबंधित सवाल जवाब पूछताछ कर सकते हैं।

दरअसल, यह सब तरह के कंसिस्टेंसी ऑफिस में कुवैत के विभिन्न कंपनियों से आए दिन जॉब वैकेंसीयां आती रहती है और फिर यह ऑफिस अपने देश के सभी इच्छुक कैंडिडेट को अपने थ्रू से कुवैत में जॉब दिलवाते हैं।

कुवैत का वर्क वीजा पाने के लिए आपको इन 4 स्टेप से गुजरने पड़ेंगे:

  1. सबसे पहले आप ऑफिस में वैकेंसी का पता करेंगे यदि वैकेंसी होती तो आप वहां अपना CV जमा करेंगे और इंटरव्यू देंगे।
  2. इंटरव्यू में यदि आप पास होते हैं तो आपसे GAMCA मेडिकल टेस्ट के लिए कहे जाएंगे जिसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट देने होंगे।
  3. इंटरव्यू और मेडिकल होने के बाद आपसे सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की मांग करेंगे जैसे पासपोर्ट, पीसीसी सर्टिफिकेट, नेशनल आईडी कार्ड, आदि।
  4. उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करके अंत में आपको कुछ दिनों के बाद कुवैत का वर्क वीजा दे दिए जाएंगे।

कुवैत का वीजा प्राप्त करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

कुवैत की वीजा प्राप्त करने के लिए डॉक्यूमेंट भी वीजा की टाइप्स के अनुसार डिफरेंट होंगे।

कुवैत का टूरिस्ट वीजा के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • पासपोर्ट : कुवैत जाने के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट पासपोर्ट जो कम से कम 6 महीने के लिए वैलिड हो और उसमें तीन ब्लैंक पेज हो।
  • दो रंगीन फोटोग्राफ : पिछले 6 महीने के अंदर खींची गई दो पासपोर्ट साइज फोटो और जिसका साइज 3.5 x 4.5 cm हो।
  • विजा एप्लीकेशन फॉर्म : विजा एप्लीकेशन फॉर्म जिसमें आपको सारी डिटेल्स को फिल करना है और यह फॉर्म आपको ट्रैवल एजेंसी की तरफ से मिलेगी।
  • कवर लेटर : एक कवर लेटर जिसमें आपको यह बताना होता है कि आप कुवैत किस लिए जाना चाहते हैं? इसका टेंप्लेट आपको एजेंसी की तरफ से प्रोवाइड कर दी जाएगी या फिर आप खुद से तैयार कर सकते हैं
  • पिछले 3 महीने का बैंक खाते का स्टेटमेंट : पिछले 3 महीने का बैंक खाते का स्टेटमेंट जिसमें आपको यह शो करना होता है कि आपके पास कुवैत जाने के लिए सफिशिएंट फंड है।
  • ट्रैवल आइटनरी : एक ट्रेवल आइटनरी जिसमें आपको कुवैत जाने से लेकर आने तक का पूरा रोड मैप एक कागज में लिखकर बताना होता है। इसका भी टेंप्लेट आपको एजेंसी की तरफ से मिल जाएगी।
  • रिटर्न फ्लाइट टिकट : अब बात रही आने जाने के लिए फ्लाइट टिकट की तो आपको कुवैत वीजा अप्लाई के लिए रिटर्न फ्लाइट टिकट बुक करनी होगी। आप चाहे तो डमी फ्लाइट टिकट भी लगा सकते हैं।
  • कंफर्म होटल रिजर्वेशन : उसके बाद आपको होटल रिजर्वेशन करना होगा जो कि आप Pay at hotel का ऑप्शन चूज करके बुक कर सकते हैं।
  • PCC सर्टिफिकेट :  Police Clearance Certificate (PCC) जो एक तरह का आपके ऊपर कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड न हो उसका सबूत होता है तो इसे भी आप ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा केंद्र की ऑफिशल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।
  • मेडिकल सर्टिफिकेट : इसके बाद आपको एंबेसी द्वारा अप्रूव किसी मेडिकल सेंटर जाकर अपना नॉर्मल मेडिकल टेस्ट देना होगा और मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करना होगा।

कुवैत का वर्क वीजा के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

कुवैत का वर्क वीजा अप्लाई के लिए टूरिस्ट वीजा की तरह ही डॉक्यूमेंट लगेंगे बस फर्क इतना है कि आपको रिटर्न फ्लाइट टिकट बुक करने की आवश्यकता नहीं होगी, मेडिकल टेस्ट में आपको GAMCA मेडिकल टेस्ट देने होंगे जो कि कुछ इस प्रकार डॉक्यूमेंट की लिस्ट होंगे:

  • वैलिड पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • विजा एप्लीकेशन फॉर्म
  • कंपनी द्वारा प्राप्त जॉब ऑफर लेटर
  • रिज्यूम
  • वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
  • फ्लाइट टिकट
  • पीसीसी सर्टिफिकेट
  • गमका मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट

कुवैत का वीजा कितने का है?

अगर हम बात करें कुवैत का टूरिस्ट वीजा की फीस की तो यह आपको लगभग 31 से 32 कुवैती दिनार तक पड़ेगा जो 1 साल के लिए वैलिड रहता है और आप इस वीजा के जरिए कुवैत में सिर्फ 90 दिनों तक रह सकते हैं।

Type of VisaKuwaiti DinarIndian Rupees
Tourist Visa (Up to 1 year Single or multiple entry)318,399
Tourist Visa (Up to 5 year multiple entry)6116,528

जबकि कुवैत का वर्क वीजा का फीस लगभग 37 से 38 कुवैती दिनार तक होता है जिसके जरिए आप कुवैत में 6 महीने तक कोई भी काम कर सकते हैं।

Type of VisaKuwaiti DinarIndian Rupees
Work Visa (Up to 6 month Single or multiple entry)3710,025
Work Visa (Up to 1 year multiple entry)6116,528
Work Visa (Up to 5 year multiple entry)9124,658

कुवैत का वीजा कितने दिन में आता है?

कुवैत का टूरिस्ट विजा आपको लगभग 4 से 7 दिनों के अंदर बनकर आ जाता है और जबकि कुवैत का वर्क वीजा 3 से 4 सप्ताह का समय लग जाता है।

कुवैत का वर्क वीजा प्राप्त करने में कितना खर्च आता है?

कुवैत का वर्क वीजा प्राप्त करने के लिए आपको कई सारे प्रक्रियाओं से गुजरने पड़ते हैं जिसके अपने अलग-अलग खर्च होते हैं जैसे की वीजा का ऑफिशियल अपना फीस, पासपोर्ट के खर्चे, पीसीसी बनवाने के खर्चे, मेडिकल करवाने के खर्चे, कंसल्टेंसी का अपना फीस आदि यह सब खर्चों को अगर मिलाकर देखा जाए तो आपको कुवैत का वर्क वीजा प्राप्त करने में लगभग 60,000 से 80,000 रुपए तक का फीस लग जाएगा।

इसके अलावा, यदि आपको कुवैत जाने के लिए टूरिस्ट वीजा के खर्चो के बारे में जानना है तो आप यह पोस्ट पढ़े।

Leave a Comment