फिलीपींस जाने का खर्चा कितना होगा? | फिलिपींस कैसे जाएं?

दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक ऐसा देश जिसको विभिन्न संस्कृतियों एवं उनके समृद्ध इतिहास के लिए पहचाना जाता है वह देश है फिलीपींस। तो यदि आप फिलीपींस घूमने के लिए जाना चाहते हैं और आपको एक अंदाज लगाना है कि आखिर फिलीपींस जाने का खर्चा कितना हो सकता है तो आज का हमारा यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको फिलीपींस जाने से लेकर वापस आने तक के सारे खर्चों के बारे में पूरी डिटेल्स में गाइड करने वाले हैं जिससे आपको बजट तैयार करने में काफी आसानी होगी।

फिलीपींस जाने का खर्चा कितना होगा?

आमतौर पर एक नॉर्मल बजट पर फिलिपींस जाने का खर्चा लगभग 70,000 से 80,000 रुपए तक आता है जिसमें आपका पासपोर्ट, वीजा, फ्लाइट टिकट, अकोमोडेशन, फूड, लोकल ट्रांसपोर्ट, सिम कार्ड और कुछ एक्टिविटी के खर्चे शामिल होते हैं।

यदि आप चाहे तो इस खर्च को और भी कम कर सकते हैं उसके लिए आपको होटल की जगह हॉस्टल बुक करने होंगे जहां आपको प्राइवेसी का कोई अता-पता नहीं दिखेगा और आपका सामान चोरी होने का भी डर रहेगा।

फिलीपींस जाने के लिए किन चीजों पर पैसे खर्च होंगे?

फिलिपींस जाने के लिए आपका इन चीजों पर मुख्य तौर पर पैसे खर्च होंगे:

1. पासपोर्ट : सबसे पहले नंबर में तो आपका पासपोर्ट आएगा क्योंकि विदेश जाने के लिए पासपोर्ट जरूरी होता है जिसमें आपका पासपोर्ट बनवाने में खर्चा लगभग 1500 से 2000 रुपए तक आएगा।

2. वीजा : उसके बाद फिलिपींस में एंट्री लेने के लिए वीजा की जरूरत होगी जिसको बनवाने में आपका खर्चा लगभग 5,000 से 8,000 रुपए तक आएगा जो कि इसमें ट्रैवल एजेंसी की अपनी सर्विस फीस भी शामिल है।

3. फ्लाइट टिकट : फ्लाइट टिकट की बात करें तो इंडिया से फिलिपींस के लिए एक तरफ का फ्लाइट का किराया लगभग 18,000 से 20,000 रुपए तक पड़ती है और जबकि राउंड ट्रिप की बात करे तो 38,000 से 40,000 रुपए तक चली जाती है लेकिन एक शर्त है कि आपको एक या दो महीने पहले बुकिंग करने होंगे।

4. अकोमोडेशन : अकोमोडेशन में आपको दो तरह के सुविधा मिलती है पहला होटल और दूसरा हॉस्टल। होटल की बात करें तो फिलीपींस में होटल का किराया एक रात का लगभग 1500 से 2000 रुपए तक होती है और जबकि हॉस्टल में एक रात का किराया 500 से 800 रुपए तक में हो जाती है।

लेकिन आपको यह पता होना चाहिए की हॉस्टल में आपको प्राइवेसी नहीं मिलती है और जबकि होटल में प्राइवेसी मिलती है।

5. लोकल ट्रांसपोर्ट : उसके बाद फिलिपींस में आप एक डेस्टिनेशन से दूसरी डेस्टिनेशन तक जाने के लिए Grab बुक कर सकते हैं या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। खर्च की बात करें तो लोकल ट्रांसपोर्ट में आपका 1 दिन का खर्चा लगभग 200 से 400 रुपए तक आएगा।

6. फ़ूड : फिलिपींस में फूड की रेट की बात करें तो यदि आप तीन टाइम का खाना किसी रेस्टोरेंट में खाते हैं तो आपका खर्चा कम से कम 500 से 800 रुपए तक आएगा।

7. सिम कार्ड : सिम कार्ड की बात करें तो आप Airalo की कंपनी से eSim खरीद सकते हैं जिसका प्राइज लगभग 500 से 1500 रुपए तक होती है या फिर आप एयरपोर्ट से टूरिस्ट सिम कार्ड खरीद सकते हैं जिसका प्राइज लगभग 1300 से 2000 रुपए तक होती है जिसमें आपको 47GB या 100GB जैसी इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल जाती है।

8. एक्टिविटी : आप बात है की एक्टिविटी यदि आप फिलिपींस जैसे देश जाते हैं तो जाहिर सी बात है आप कुछ न कुछ जरूर एक्टिविटी करेंगे। वैसे फिलिपींस में टूरिस्ट एक्टिविटी का एंट्री फी ज्यादा महंगी नहीं होती है। मान लीजिए आप 7 दिनों के लिए जाते हैं तो तीन या चार दिन एक्टिविटी करेंगे तो इसमें आपका लगभग 5000 से 6000 रुपए तक खर्चा जाएगा।

Travel ItemsCost
PassportINR 1,500 – 2,000
Tourist VisaINR 5,000 – 8,000
Round Trip Flight TicketINR 38,000 – 40,000
Accommodation (For 7 days)INR 10,000 – 15,000 (For Hotel)
Food (For 7 days)INR 4,000 – 5,000
Transport (For 7 days)INR 1,500 – 3,000
Sim CardINR 1,500 – 2,000
Tourist ActivityINR 5,000 – 6,000
TotalINR 66,500 – 81,000 /-

फिलीपींस कैसे जाएं?

फिलिपींस जाने का एकमात्र उपाय फ्लाइट के जरिए है आप फ्लाइट के जरिए भारत से फिलिपींस मात्र 10 से 12 घंटे में पहुंच सकते हैं।

बता दे, भारत से आपको सीधा फिलिपींस के लिए कोई भी फ्लाइट नहीं मिलेगा बल्कि आपको सिंगापुर, थाईलैंड और मलेशिया जैसे देशों से होते हुए आपको फ्लाइट मिलेगा।

फिलीपींस जाने के लिए क्या करें?

फिलिपींस जाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक बजट तैयार करना होगा और विजा अप्लाई करना होगा लेकिन वीजा अप्लाई करने से पहले आपको सभी डॉक्यूमेंट को प्रॉपर तरीके से तैयार करना होगा तभी आपका वीजा अप्रूव होगा और आप भी फिर फिलिपींस जा पाएंगे।

यदि आप प्रॉपर डॉक्यूमेंट तैयार नहीं करेंगे तो आपका वीजा रिफ्यूज हो सकता है जिसका मुख्य कारण सफिशिएंट फंड, ट्रैवल परपज और प्रूफ आफ इनकम अच्छे से न प्रोवाइड करा पाना होता है।

तो वीजा रिफ्यूज होने से बचने के लिए आप किसी ट्रैवल एजेंसी की सहायता ले सकते हैं जो आपको प्रॉपर डॉक्यूमेंट तैयार में मदद करेंगे जिससे आपका वीजा अप्रूव होने की चांसेस ज्यादा हो जाएगी।

क्या भारतीय नागरिक के लिए फिलिपींस का वीजा होना जरूरी है?

जी हां, भारतीय नागरिक के लिए फिलिपींस का वीजा होना जरूरी है बिना वीजा के आपको फिलिपींस में एंट्री नहीं मिल सकती है।

हालांकि, यदि आप भारतीय नागरिक हैं और आप America, Schengen, Japan, Australia, Singapore, Canada और UK जैसे देशों में Long Term तक के वीजा में रह रहे हैं तो आपको टूरिज्म पर्पस के लिए फिलिपींस आने में कोई वीजा की आवश्यकता नहीं होगी।

फिलिपींस का वीजा कैसे मिलेगा?

फिलिपींस का वीजा आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते हैं :

  1. पहला, आप खुद से दिल्ली में स्थित फिलिपींस एंबेसी में अपॉइंटमेंट बुक करके अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए आप उनके ईमेल पर अपॉइंटमेंट बुक करने की रिक्वेस्ट कर सकते है।
  2. दूसरा, आप किसी ट्रैवल एजेंसी की मदद से एंबेसी में वीजा के अप्लाई कर सकते हैं।

लेकिन आपको हम सलाह देंगे कि आप किसी ट्रैवल एजेंसी की ही सहायता ले लें क्योंकि फिलिपींस का वीजा अप्लाई करने में काफी कंपलेक्स है मतलब की वीजा अप्लाई के लिए बहुत सारे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जो यदि आप खुद से करेंगे तो आपसे कुछ न कुछ गलती हो सकती है जिसके कारण आपका वीजा भी रिफ्यूज हो सकता है।

फिलीपींस जाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

फिलिपींस जाने के लिए आपको यह सब डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जब आप फिलिपींस का वीजा अप्लाई करते हैं :

  • वैलिड पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • विजा एप्लीकेशन फॉर्म
  • कवर लेटर
  • पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • क्रेडिट कार्ड का फोटोकॉपी और पिछले 3 महीने का स्टेटमेंट
  • दो या तीन साल का इनकम टैक्स रिटर्न
  • कंफर्म राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट
  • कंफर्म होटल बुकिंग रिजर्वेशन
  • अन्य (फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट में फिक्स डिपाजिट, रेंटल प्रॉपर्टी, इन्वेस्टमेंट आदि)

फिलीपींस में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन-सी है?

वैसे तो फिलिपींस में घूमने के लिए बहुत सारी ऐसी जगह है जहां पर आप फिलिपींस के विभिन्न आकर्षण का मजा ले सकते हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे मुख्य आकर्षण है:

  • Puerto Princesa Subterranean River National Park
  • Chocolate Hills
  • Banaue Rice Terraces
  • Siargao
  • Samal Island
  • Donsol
  • Manilla Bay
  • White Beach

फिलीपींस जाने का सही समय क्या है?

फिलिपींस जाने का सही समय अक्टूबर से मई तक के महीने में होता है क्योंकि इन महीनो में मौसम बिल्कुल शुष्क(Dry) होता है और साथ ही तापमान भी काफी सामान्य होता है।

FAQ

Q1. इंडिया से फिलीपींस की दूरी कितनी है?

इंडिया से फिलीपींस की दूरी लगभग 4,622 km है।

Q2. मैं भारत से फिलीपींस कैसे जा सकता हूं?

भारत से फिलिपींस जाने के लिए आपको सबसे पहले फ्लाइट और होटल बुकिंग की कन्फर्मेशन करनी होगी उसके बाद एंबेसी से वीजा अप्लाई करनी होगी और फिर उसके बाद यदि आपको वीजा प्राप्त करने की मंजूरी मिलती है तब जाकर आप फिलिपींस जा सकते हैं।

Q3. फिलीपींस वीजा प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

फिलिपींस का वीजा प्राप्त करने में लगभग 10 दिन का समय लग सकता है।

Q4. क्या भारतीयों के लिए फिलीपींस वीजा फ्री है?

हां, यदि आप America, Schengen, Japan, Australia, Singapore, Canada और UK जैसे देशों में लॉन्ग टर्म विजा के तहत Stay कर रहे हैं क्योंकि इन देशों से आने वाले टूरिस्ट को फिलिपींस में एंट्री करने के लिए कोई वीजा की आवश्यकता नहीं होती है यानी उनके लिए वीजा फ्री होती है।

Leave a Comment