सऊदी अरब जाने के लिए कितना पैसा लगता है? जाने पूरी जानकारी के साथ

दोस्तों, क्या आप सऊदी अरब नौकरी करने या फिर घुमने के लिए जाना चाहते हैं और आपको यह जानना है कि सऊदी अरब जाने के लिए कितना पैसा लगता है तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है।

क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको सऊदी अरब जाने के सभी खर्चो के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं और साथ ही हम यह भी बताएंगे सऊदी अरब जाने के लिए आपको क्या-क्या करने पड़ेंगे, क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, सऊदी जाने के सही समय क्या रहेंगे और भी अन्य तरह के सवाल जिनके ऊपर हम विशेष रूप से चर्चा करेंगे।

सऊदी अरब जाने के लिए कितना पैसा लगता है? | Saudi Arabia jane ka kharcha

आमतौर पर सऊदी अरब जाने के लिए 50,000 से 60,000 रूपए पैसे लगते हैं जिसमें पासपोर्ट, वीजा, फ्लाइट, होटल, मेडिकल टेस्ट, और लोकल ट्रांसपोर्ट के खर्चे शामिल है।

हालांकि, यह खर्च वीजा की टाइप्स के अनुसार ऊपर-नीचे हो सकते हैं क्योंकि सभी वीजा की फीस समान नहीं होती है बल्कि अलग-अलग होती है और उसी के हिसाब से उनके सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स भी लगते हैं और साथ ही उस डॉक्यूमेंट को बनाने के भी अलग से पैसे खर्च होते हैं।

जैसे की कोई व्यक्ति सऊदी अरब नौकरी करने की इच्छुक से जाना चाहता है तो उन्हें सबसे पहले CV बनवाना होता है फिर जॉब के लिए इंटरव्यू देना होता है, यदि इंटरव्यू पास होता है तो फिर उनका मेडिकल सर्टिफिकेट बनता है उसके बाद फ्लाइट टिकट और होटल बुक होता है और यही नहीं कंसल्टेंसी वालों को अलग से पैसे देने होते हैं तभी वह सऊदी अरब जा पाता है।

सऊदी अरब जाने के लिए किन चीजों पर पैसे लगते हैं?

सऊदी अरब जाने के लिए इन चीजों पर पैसे खर्च होते हैं :

  1. पासपोर्ट : सबसे पहले पासपोर्ट की बात करें तो पासपोर्ट बनवाने के लिए खर्च लगभग 1500 से 2000 रुपए तक आता है।
  2. वीजा : वीजा की बात करें तो वीजा कई तरह के होते हैं जिनके खर्च भी अलग होते हैं जिनमें टूरिस्ट वीजा के लिए खर्च लगभग 10,000 से 12,000 रुपए तक आता है, स्टूडेंट वीजा के लिए खर्च लगभग 7,000 से 8,000 रुपए तक आता है और वर्क वीजा के लिए खर्च लगभग 14,000 से 16,000 रुपए तक आता है।
  3. फ्लाइट टिकट : भारत से सऊदी अरब तक का फ्लाइट का किराया लगभग 18,000 से 20,000 रुपए तक आता है लेकिन टूरिस्ट वीजा वालों के लिए फ्लाइट का किराया लगभग 35,000 से 40,000 रुपए तक आएगा क्योंकि उन्हें रिटर्न टिकट बुक करनी होती है।
  4. होटल बुकिंग : बात करें होटल रिजर्वेशन की तो सऊदी अरब में एक दिन का होटल का किराया लगभग 4,000 से 5,000 रुपए तक का होता है।
  5. मेडिकल टेस्ट : टूरिस्ट वीजा वालों के लिए मेडिकल टेस्ट देने की कोई आवश्यकता नहीं होती है लेकिन वर्क वीजा और स्टूडेंट विजा वालों को मेडिकल टेस्ट देनी पड़ती है। खर्च की बात करें तो मेडिकल टेस्ट में लगभग 6,500 से 7,000 रुपए लगते है जिसमें गमका मेडिकल टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस ₹1500 और चेकअप के लिए ₹5000 लगते है।
  6. लोकल ट्रांसपोर्ट और फ़ूड : यदि आप दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से दूर कहीं गांव में रहते हैं तो आपको अपने गांव से दिल्ली या मुंबई आने में, एक या दो दिन होटल में रुकने में, खाने पीने में और साथ ही सऊदी अरब में टैक्सी करने में मानकर चलते हैं कि आपका खर्चा लगभग 8,000 से 10,000 रुपए तक हो जाएगा।
  7. कंसल्टेंसी ऑफिस की फीस : यदि आप सऊदी अरब घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप खुद से टूरिस्ट वीजा अप्लाई करके या फिर किसी भी ट्रैवल एजेंसी की सहायता से सऊदी अरब आसानी से जा सकते हैं लेकिन यदि आप सऊदी अरब नौकरी के मकसद से जाना चाहते हैं तो आपको गल्फ जॉब प्रोवाइड करने वाली रिक्रूटमेंट कंसलटेंसी की सहायता लेनी होगी जो आपको जॉब और वीजा दिलवा सके। अधिकतर कंसल्टेंसी वालों की फीस लगभग 10,000 से 15,000 रुपए तक होती है लेकिन कई कंसल्टेंसी वाले इससे भी कम और इससे ज्यादा भी लेते है।
पासपोर्टINR 1500 – 2000
वीजाINR 10,000 – 12,000 (टूरिस्ट विजा)
INR 14,000 – 16,000 (वर्क वीजा)
INR 7,000 – 8,000 (स्टूडेंट विजा)
फ्लाइट टिकटINR 18,000 – 20,000 (एक तरफ का)
होटल बुकिंगINR 4,000 – 5,000 (प्रतिदिन)
मेडिकल टेस्टINR 6,500 – 7,000 (सिर्फ वर्क वीजा और स्टूडेंट वीजा के लिए)
कंसल्टेंसी ऑफिस की फीसINR 10,000 – 15,000 (सिर्फ वर्क वीजा और स्टूडेंट वीजा के लिए)
लोकल ट्रांसपोर्ट और फ़ूडINR 8,000 – 10,000
TotalINR 41,500 – 48,500 (टूरिस्ट विजा वालों के लिए)
INR 62,000 – 75,000 (वर्क विजा वालों के लिए)
INR 55,000 – 67,000 (वर्क विजा वालों के लिए)

सऊदी अरब जाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

सऊदी अरब जाने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट बनाना होगा, उसके बाद वीजा के लिए अप्लाई करना होगा, वीजा अप्रूव हो जाने के बाद फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग करना होगा।

यह सब करने के बाद आप आसानी से सऊदी अरब जा सकते हैं।

लेकिन वही यदि आप सऊदी अरब जॉब करने के लिए जाते हैं तो आपको सबसे पहले अपना CV बनाना होगा और रिक्रूटमेंट कंसल्टेंसी ऑफिस विजिट करना होगा और वहां अपना इंटरव्यू देना होगा।

इंटरव्यू पास होने के बाद आपका फिर वर्क वीजा जारी होगा और फिर मेडिकल टेस्ट देने जाना होगा।

मेडिकल टेस्ट देने के बाद आप फिर अपना फ्लाइट बुक करके सऊदी अरब जा सकते हैं।

सऊदी अरब जाने के लिए क्या-क्या लगता है?

सऊदी अरब जाने के लिए पासपोर्ट, वीजा, फ्लाइट टिकट, होटल रिजर्वेशन और बैंक बैलेंस लगते हैं।

लेकिन इसके अलावा यदि आप जॉब करने के लिए जा रहे हैं तो मेडिकल सर्टिफिकेट, वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस यदि ड्राइवर जॉब के लिए जा रहे हैं तो यह सब डॉक्यूमेंट लगेंगे।

सऊदी अरब जाने के लिए वीजा कहां से मिलेगा?

सऊदी अरब जाने के लिए विजा सऊदी अरब की एंबेसी के यहां मिलेगी जो कि दिल्ली और मुंबई में सिर्फ स्थित है।

यदि आपको सऊदी अरब जाने के लिए टूरिस्ट वीजा चाहिए तो आप इन एंबेसी में विजिट कर सकते हैं और वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर यदि आप गांव में रहते हैं तो आप अपने नजदीकी किसी ट्रैवल एजेंसी की सहायता लेकर वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Saudi Arabian Embassies/ConsulatesAddressWorking hours
Saudi Arabia Embassy in New Delhi, IndiaEp 30 Chandergupta Marg Chanakyapuri New Delhi-110021
Phone: +91 11 2410 2000
9.00 am to 5.30 pm
Saudi Arabia Consulate General in Mumbai, IndiaMaker Tower F, 4Th Floor, Cuffe Parade Mumbai-400 005
Phone: +91-22-2218 7725 and +91-22-2218 7768
9.00 am to 5.30 pm

सऊदी अरब जाने के लिए मेडिकल कैसे होता है?

सऊदी अरब जाने के लिए गमका मेडिकल टेस्ट करवाना होता है और इस मेडिकल टेस्ट में आपका ब्लड टेस्ट, छाती का एक-रे, यूरिन टेस्ट, आंख, कान और फिजिकल टेस्ट लिया जाता है तभी आपको सऊदी अरब में एंट्री मिलती है।

FAQ

Q1. सऊदी अरब जाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

यदि सऊदी अरब आप सिर्फ घूमने के लिए जाते हैं तो आपका उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए और यदि आप सऊदी अरब नौकरी करने के लिए जाते हैं तब आपका उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए।

Q2. भारत से सऊदी अरब की दूरी कितनी है?

भारत से सऊदी अरब की दूरी लगभग 3496 किलोमीटर है।

Q3. दिल्ली से सऊदी अरब का किराया कितना है?

दिल्ली से सऊदी अरब के लिए फ्लाइट का किराया लगभग 16,000 से 18,000 रुपए है।

Q4. लखनऊ से सऊदी अरब का किराया कितना है?

लखनऊ से सऊदी अरब के लिए फ्लाइट का किराया लगभग 20,000 से 22,000 रुपए है।

Q5. मुंबई से सऊदी अरब का किराया कितना है?

मुंबई से सऊदी अरब के लिए फ्लाइट का किराया 16000 से 17000 रुपए है।

Leave a Comment