सऊदी अरब जाने के लिए वीजा कहां से मिलेगा? जाने यंहा से

यदि आपको सऊदी अरब का वीजा पाने में परेशानी आ रही है और आपको सही ढंग से पता नहीं है कि सऊदी अरब जाने के लिए वीजा कहां से मिलेगा, कैसे मिलेगा, क्या करना होगा, कितने दिन में आएगा और कितने दिनों के लिए रहेगा?

यदि आप इस तरह के प्रश्नों से झूझ रहे है तो अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको सऊदी अरब का वीजा के ऊपर पूरी डिटेल्स में जानकारी देने वाले हैं जिससे आपको वीजा पाने में कोई दिक्कत और डाउट न आए।

Table of Contents

सऊदी अरब जाने के लिए वीजा कहां से मिलेगा?

यदि आपको सऊदी अरब का टूरिस्ट वीजा चाहिए तो सऊदी अरब जाने के लिए वीजा आपको VFS ग्लोबल वीजा एप्लीकेशन सेंटर के द्वारा मिलेगा। यह विजा एप्लीकेशन सेंटर सऊदी अरब की एंबेसी के साथ आधिकारिक रूप से पार्टनरशिप में होती है।

जब आप इस सेंटर में वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो यह आपका वीजा के लिए रिक्वेस्ट सीधा एंबेसी के पास भेज देते हैं और उसके बाद एंबेसी आपका वीजा अप्रूव या रिजेक्ट करती हैं मतलब आपको वीजा देना चाहिए या नहीं देना चाहिए यह तय करती है।

इसके अलावा, यदि आपको सऊदी अरब में काम करने के लिए वर्क वीजा प्राप्त करना है तो इसके लिए आपको किसी ऑथराइज मैनपॉवर कंसलटेंसी ऑफिस को ढूंढना होगा जो आपको सऊदी अरब का वर्क वीजा दिला सके और साथ ही सऊदी अरब के किसी अच्छी कंपनी में आपको जॉब प्लेसमेंट करवा सके।

सऊदी अरब का वीजा कैसे मिलेगा?

आज के समय में, बहुत से लोग अधिकतर सऊदी अरब दो कारणों की वजह से जाते हैं पहला वह घूमने के परपस से और दूसरा कोई काम के परपस से,

तो इसी को देखते हुए हम इस पोस्ट में सिर्फ टूरिस्ट वीजा जो घूमने के लिए होता है और वर्क वीजा जो काम करने के लिए होता है इसके ऊपर ही बात करेंगे लेकिन इसके अलावा भी कई टाइप्स के वीजा होते हैं जिनकी जानकारी लेने के लिए आप सऊदी अरब की एंबेसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

1. सऊदी अरब का टूरिस्ट वीजा कैसे मिलेगा

सऊदी अरब का टूरिस्ट वीजा पाने के लिए आपको इन सभी चरणों से गुजरने पड़ेंगे :

  1. सबसे पहले आपको पासपोर्ट के लिए आवेदन करना होगा जो कि आप ऑनलाइन या पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर कर सकते हैं।
  2. उसके बाद आपको अपने बैंक से कम से कम 3 महीने का बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालना होगा और उस खाते में आपका न्यूनतम दो लाख रुपए बैलेंस होनी चाहिए।
  3. उसके बाद आपको वीजा अप्लाई के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को एक फाइल में तैयार करना होगा।
  4. सभी डॉक्यूमेंट तैयार करने के बाद आपको फिर ऑनलाइन VFS ग्लोबल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक करना होगा।
  5. फिर अपॉइंटमेंट की डेट पर आपको VFS ग्लोबल की विजा सेंटर पर जाकर वहां सभी डॉक्यूमेंट को जमा करना होगा और अपना बायोमेट्रिक देना होगा।
  6. यह सब काम करने के बाद आपको फिर टूरिस्ट वीजा मात्र 5 से 10 दिनों के अंदर आपके घर में कूरियर के माध्यम से मिल जाएगा जिसमें आपका पासपोर्ट भी शामिल होगा क्योंकि विजा अप्लाई के दौरान पासपोर्ट में स्टांप लगाने के लिए पासपोर्ट जमा ले लिया जाता है।

2. सऊदी अरब का वर्क वीजा कैसे मिलेगा?

अब बात रही वर्क वीजा की, तो सऊदी अरब का वर्क वीजा पाने के लिए आपको सबसे पहले सऊदी अरब की कंपनी में निकलने वाली जॉब वेकेंसी का पता लगाना होगा जिसके लिए आप इंडिया में मौजूद कई सारे ऑथराइज्ड मैनपावर कंसलटेंसी ऑफिस की सहायता ले सकते हैं जो गल्फ जैसे देशों में लोगों को जॉब दिलवाते हो। तो आईए जानते हैं कि आपको किस प्रकार वर्क वीजा मिलेगा?

  1. सबसे पहले आप किसी ऑथराइज्ड मैनपावर कंसलटेंसी ऑफिस का पता लगाए जो 100% सऊदी अरब में जॉब दिलवाता हो और जिसका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा हो।
  2. उसके बाद आप उस ऑफिस में संपर्क करें और पता लगाए की आपके जॉब फील्ड के अनुसार कोई वैकेंसी निकली है या नहीं।
  3. यदि ऑफिस में आपके फील्ड के अनुसार सऊदी अरब की कंपनी के लिए जॉब अवेलेबल रहती है तो आप उस कंपनी में जॉब पाने के लिए अपना इंटरव्यू दे। बता दे, यह जॉब अधिकतर ब्लू कलर वाली टाइप की जॉब होती है।
  4. उसके बाद यदि आप इंटरव्यू पास होते हैं तो फिर आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बोला जाएगा जिसको आप किसी भी नजदीकी मेडिकल टेस्ट सेंटर पर जाकर दे सकते हैं।
  5. इंटरव्यू और मेडिकल के टेस्ट में पास हो जाने के बाद आपका फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और फिर आपका वर्क वीजा जारी कर दिया जाएगा जिसमें 3 सप्ताह से लेकर 2 महीने तक का समय लग सकता है या फिर कभी-कभी इससे भी अधिक समय लग जाता है।
  6. वीजा प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद आपका वर्क वीजा ऑफिस के द्वारा मिल जाएगा लेकिन उसके लिए आपको ऑफिस को उसका अपना सर्विस चार्ज और वीजा का फीस पेमेंट करना होगा जो आमतौर पर करीबन लगभग 60,000 से 70,000 रुपए तक होता है।

सऊदी अरब का वीजा अप्लाई के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

सऊदी अरब का वीजा अप्लाई करने के दौरान वीजा की कैटेगरी के अनुसार विभिन्न डॉक्यूमेंट लगते हैं जो कुछ इस प्रकार है :

सऊदी अरब का टूरिस्ट वीजा अप्लाई के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  1. वैलिड पासपोर्ट : पासपोर्ट आपका कम से कम 6 महीने तक वैलिड होनी चाहिए और उसमें कम से कम 2 पेज खाली होनी चाहिए।
  2. फोटोग्राफ : फोटोग्राफ में आपका कम से कम 3 पासपोर्ट साइज फोटो जो 2”x2” की साइज में होनी चाहिए और व्हाइट बैकग्राउंड होनी चाहिए।
  3. बैंक स्टेटमेंट : पिछले 3 महीने का बैंक खाते का स्टेटमेंट जिसमें कम से कम 2 लाख रुपए होनी चाहिए।
  4. कवर लेटर : एक कवर लेटर जिसमें आपको यह बताना होता है कि आप आप सऊदी अरब किस लिए जा रहे हैं और कब वापस आएंगे। इस कवर लेटर को बनाने के लिए आप गूगल से इसका फॉर्मेट निकाल सकते हैं।
  5. कंफर्म फ्लाइट टिकट : आने-जाने का कंफर्म फ्लाइट टिकट जो कि आपको यह बताना होता है कि आप सऊदी अरब से वापस 100% आ जाएंगे। इसमें आप रियल फ्लाइट बुकिंग करने की बजाय डमी फ्लाइट टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
  6. कंफर्म होटल बुकिंग : वहां Stay करने के लिए कंफर्म होटल बुकिंग जिसके लिए आप ऑनलाइन Pay at Hotel का ऑप्शन सेलेक्ट करके बुकिंग कर सकते हैं।
  7. आधार कार्ड और पैन कार्ड : आपका ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटो कॉपी।

सऊदी अरब का वर्क वीजा अप्लाई के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  1. पासपोर्ट
  2. फोटोग्राफ
  3. जॉब ऑफर लेटर
  4. मेडिकल रिपोर्ट
  5. एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि हो)
  6. रिज्यूम
  7. फ्लाइट टिकट
  8. नेशनलिटी आईडी फोटोकॉपी

सऊदी अरब का वीजा अप्लाई के लिए कितना बैंक बैलेंस होना चाहिए?

सऊदी अरब का वीजा अप्लाई के लिए आमतौर पर 1,50,000 से 2,00,000 रुपए तक का बैंक बैलेंस होनी चाहिए तभी आपका सऊदी अरब का टूरिस्ट विजा अप्रूव होगा अन्यथा इससे कम होने पर आपका वीजा रिजेक्ट भी हो सकता है।

दरअसल, सऊदी अरब का वीजा अप्लाई करने के दौरान बैंक बैलेंस इसलिए देखा जाता है जिससे इमीग्रेशन ऑफिस वाले यह अंदाज लगा सके कि आप जितने दिनों के लिए सऊदी अरब जाना चाह रहे हैं उतने दिनों का Cost of Living के खर्चों को संभालने के लिए आपके पास सफिशिएंट फंड है या नहीं।

सऊदी अरब वीजा फीस कितनी होती है?

सऊदी अरब का टूरिस्ट विजा का फीस 9,000 से 10,000 रुपए तक का होता है जो की 1 साल की वैलिडिटी के साथ मल्टीपल वीजा होता है और इसके जरिए आप 90 दिनों तक सऊदी अरब में रह कर सकते हैं।

लेकिन इसमें यदि आप खुद से अप्लाई करते हैं तो आपको इतना पैसा लगेगा वरना यदि आप किसी ट्रैवल एजेंसी की सहायता लेते हैं तो आपको 20,000 से 25,000 रुपए तक पड़ेगा।

इसके बाद बात करें वर्क वीजा की, तो सऊदी अरब का वर्क वीजा का फीस 10,000 से 25,000 रुपए तक का होता है जिसमें इसकी वैलिडिटी 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है।

सऊदी अरब का वीजा कितने दिन में आता है?

सऊदी अरब का टूरिस्ट वीजा आमतौर पर 5 से 10 दिनों के अंदर आ जाता है लेकिन कभी-कभी ज्यादा एप्लीकेशन फाइल होने कारण लेट हो जाता है।

सऊदी अरब का वर्क वीजा की बात करें तो इस वीजा में 3 सप्ताह से लेकर 2 महीने तक का समय लगता है।

सऊदी अरब का वीजा कैसा होता है?

सऊदी अरब का वीजा आपका पासपोर्ट की पेज में ही रहता है जो दिखने में कुछ इस प्रकार होता है:

FAQ

Q1. क्या भारतीय के लिए सऊदी वीजा फ्री है?

जी नहीं, भारतीयों के लिए सऊदी का वीजा फ्री नहीं है आपको सऊदी अरब जाने के लिए वीजा का फीस भुगतान करना ही होगा।

Q2. क्या मैं भारत से बिना वीजा के सऊदी अरब जा सकता हूं?

यदि आप भारतीय हैं तो आप बिना वीजा के सऊदी अरब नहीं जा सकते हैं बिना वीजा के सिर्फ पांच देश सऊदी अरब में एंट्री ले सकते हैं वह है बहरीन, कुवैत, दुबई, ओमान और कतर।

Q3. बिना वीजा के सऊदी अरब में कौन सी राष्ट्रीयता प्रवेश कर सकती है?

बिना वीजा के सऊदी अरब में बहरीन, कुवैत, दुबई, ओमान और कतर देश की ही राष्ट्रीयता प्रवेश कर सकती है वह भी सिर्फ पासपोर्ट के साथ।

Q4. सऊदी अरब में आराम से रहने के लिए आपको कितना पैसा चाहिए?

सऊदी अरब में आराम से रहने के लिए आपका एक महीने का सैलरी लगभग 50,000 से 70,000 रुपए तक होनी चाहिए और इसके अलावा यदि आप घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपका बैंक बैलेंस लगभग 2 लाख रुपए तक होनी चाहिए।

Leave a Comment