सिंगापुर का वीजा कैसे चेक करें? | सिंगापुर का वीजा कैसा होता है?

दोस्तों, क्या आप कुछ दिन पहले सिंगापुर का वीजा अप्लाई किए थे और अब आपको सिंगापुर का वीजा का स्टेटस चेक करना है कि हमारा वीजा अप्रूव हुआ या नहीं लेकिन आपको नहीं पता कि सिंगापुर का वीजा कैसे चेक करें?

तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है क्योंकि आज कि इस पोस्ट में हम आपको सिंगापुर का विजा स्टेटस चेक करने के बारे में सारी स्टेप्स बाय स्टेप्स जानकारी देंगे जिससे आपको विजा स्टेटस चेक करने में काफी आसानी हो सकती है।

क्या सिंगापुर का वीजा ऑनलाइन चेक किया जा सकता है?

जी हां, आप सिर्फ 1 मिनट में काफी आसानी पूर्वक से ऑनलाइन अपना सिंगापुर का वीजा चेक कर सकते हैं इसके लिए आपके पास आपका पासपोर्ट का नंबर और वीजा का रेफरेंस नंबर होनी चाहिए जो कि हम आशा करते हैं आपके पास पहले से ही मौजूद होगा।

सिंगापुर का विजा स्टेटस चेक करने के लिए आपको Immigration & Checkpoints Authority (ICA) की ऑफिशल वेबसाइट में जाना होता है और वहां आप अपना पासपोर्ट और वीजा का डिटेल्स डालकर आसानी से चेक कर सकते है।

सिंगापुर का वीजा कैसे चेक करें?

तो सिंगापुर का वीजा चेक करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से चेक कर सकते हैं :

Step 1 :– सबसे पहले आप ICA की ऑफिशल वेबसाइट पर Visit करें और फिर Home Page पर मौजूद Check Status की बटन पर क्लिक करें।

ica-check-status

Step 2 :- उसके बाद आप अगले पेज में विजा स्टेटस की लिस्ट में Entry Visa पर क्लिक करें।

ica-entry-visa

Step 3 :– फिर Apply for Entry Visa की पेज के अंदर Enquire Application Status पर क्लिक करें।

Step 4 :– उसके बाद आप अपना Visa Reference Number और Applicant’s Travel Document Number में अपना पासपोर्ट का नंबर डालें और Next बटन पर क्लिक करें।

ica-status-check-form

Step 5 :– क्लिक करने के बाद आपको Visa Approved का स्टेटस Show कर देगा यदि आपका वीजा ICA की ओर से अप्रूव किया गया हो अन्यथा आपक वीजा अप्रूव का स्टेटस Show नहीं करेगा।

ica-final-status-check

सिंगापुर का वीजा कितने दिन में आता है?

आमतौर पर यदि आप मेकमायट्रिप ट्रैवल एजेंसी से सिंगापुर का वीजा अप्लाई करते हैं तो आपका वीजा 7 से 10 दिनों के अंदर आ जाता है बाकी अन्य एजेंसी से वीजा अप्लाई करते हैं तो आपका 2 से 3 दिन या फिर कभी-कभी 15 से 20 दिनों तक का भी समय लग जाता है।

सिंगापुर का वीजा रिजेक्ट होने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं?

सिंगापुर का वीजा रिजेक्ट होने के यह सब मुख्य कारण हो सकते हैं :

  1. सबसे पहला कारण है कि आपका पासपोर्ट यदि आपने ऐसा पासपोर्ट दिया है जो कम से कम 6 महीने तक की Valid नहीं है और साथ ही दो Blank Page नहीं है तो विजा रिजेक्ट हो सकता है।
  2. दूसरा है कि आपका फोटो ग्राफ यदि आपने वीजा अप्लाई से पहले फोटोग्राफ की साइज एवं जो भी गाइडलाइंस उसको फॉलो नहीं किए हैं तो आपका वीजा रिजेक्ट हो सकता है।
  3. अपने देश वापस लौटने के अपने इरादे को साबित करने में सही डॉक्यूमेंट न दिया हो तो वीजा रिजेक्ट हो सकता है।
  4. Form 14A को सही ढंग से फिल न किया हो और साथ ही Inappropriate Cover Letter बनाया हो तो आपका वीजा रिजेक्ट हो सकता है।
  5. और इससे सबसे बड़ा मुख्य कारण है कि आपका बैंक स्टेटमेंट यदि आपने ऐसा बैंक का स्टेटमेंट दिया है जिसका क्लोजिंग बैलेंस Min. Requirement के हिसाब से Match न करता हो तो वीजा रिजेक्ट हो सकता है।

सिंगापुर का वीजा कैसा होता है?

अगर हम बात करें सिंगापुर का टूरिस्ट वीजा तो यह एक प्रकार का ई विजा होता है जो आपके ईमेल पर रिसीव होता है।

singapore-e-visa

FAQ

Q1. वीजा अप्रूवल के लिए वीजा ऑफिसर क्या चेक करते हैं?

विजा अप्रूवल के लिए विजा ऑफीसर आपके सभी डॉक्यूमेंट को प्रॉपर तरीके से चेक करते हैं जैसे की Form 14A, कवर लेटर, कंफर्म रिटर्न फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, एड्रेस प्रूफ आदि।

Q2. सिंगापुर विजा अप्रूवल होने में कितना समय लगता है?

आमतौर पर सिंगापुर विजा अप्रूवल होने में 3 से 5 दोनों का समय लग जाता है।

Q3. क्या सिंगापुर विजा रिजेक्शन के बाद वापस वीजा अप्लाई कर सकते हैं?

जी हां, आप सिंगापुर विजा रिजेक्शन के बाद वापस वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आप सही ट्रैवल एजेंसी की सहायता लें जिससे आपको एक सही गाइडेंस मिले और आप जल्द से जल्द अपना सिंगापुर का वीजा प्राप्त कर सके।

Q4. क्या सिंगापुर वीजा में वीजा स्टैंप होता है?

नहीं, सिंगापुर वीजा में कोई ऐसा स्टांप का प्रोसेस नहीं होता है या इलेक्ट्रॉनिक आपके ईमेल पर E-Visa सेंड कर दी जाती है।

Q5. क्या सिंगापुर वीजा का स्टेटस पासपोर्ट के जरिए चेक कर सकते हैं?

जी हां, आप अपने पासपोर्ट के जरिए ICA की ऑफिशल वेबसाइट पर सिंगापुर का वीजा स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं

Leave a Comment