दोस्तों, आपको तो पता ही होगा कि कोई भी विदेश में जॉब पाने क लिए सबसे पहले वहां की वर्क वीजा लेनी पड़ती है तब जाकर वहां हम एक लीगल तरीके से जॉब कर पाते हैं।
यदि आप सिंगापुर जैसे विदेश में जॉब पाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि सिंगापुर का वर्क वीजा कैसे मिलेगा तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज की इस पोस्ट में हमने सिंगापुर वर्क वीजा के ऊपर वह सारी जानकारीयों को आपके साथ साझा की है जो आपको सिंगापुर में जॉब पाने के लिए एवं सिंगापुर की वर्क वीजा पाने के लिए आवश्यक हो सकता है।
सिंगापुर का वर्क वीजा कैसे मिलेगा?
सिंगापुर का वर्क वीजा आप दो तरीके से पा सकते हैं :
- पहला की आप ऑनलाइन जॉब वेबसाइटों या सिंगापुर कंपनियों के ऑफिशियल वेबसाइटों में जॉब अप्लाई करके वर्क वीजा स्पॉन्सर करवा सकते हैं जिसमें सिंगापुर की कंपनी आपको खुद सिंगापुर में काम करने के लिए वर्क परमिट देगी।
- दूसरा है कि आप इंडिया में मौजूद रिक्रूटमेंट एजेंसी की सहायता ले सकते हैं जो आपको सही तरीके एवं विश्वसनीय के साथ सिंगापुर में जॉब दिला सके एंव वहां की कंपनियों से आपको वर्क वीजा और वर्क परमिट की मंजूरी दिला सके।
सिंगापुर का वर्क वीजा के प्रकार
बता दें, सिंगापुर में जॉब पाने के लिए वर्क वीजा की जरूरत तो होती है लेकिन उसके अंदर भी एक तरह ही Work Permit Pass लेनी पड़ती है जो जॉब्स की क्वालिफिकेशन और प्रोफाइल के आधार पर भिन्न-भिन्न होती है।
वैसे तो सिंगापुर का वर्क वीजा बहुत तरह की होती है लेकिन कुछ ऐसे 3 मुख्य वर्क वीजा है जो अधिकतर कैंडिडेट इन्हीं के जरिए सिंगापुर में जॉब पाते हैं।
- Employment Pass(EP) : सबसे पहला Employment Pass वर्क परमिट है जो हाई प्रोफेशनल जॉब करने वाले को ही मिलता है। जैसे की एग्जीक्यूटिव, मैनेजर, साइंटिस्ट, डॉक्टर, इंजीनियर जैसी अन्य तरह व्हाइट कॉलर जॉब। इस Pass को पाने के लिए कैंडिडेट की सैलरी न्यूनतम 5000 सिंगापुर डॉलर होनी चाहिए। मतलब कि जब कैंडिडेट का सिंगापुर में जॉब सिलेक्शन हो जाए तो सिंगापुर की कंपनी उन्हें कम से कम इतनी सैलरी दी जानी चाहिए।
- S Pass : दूसरा है S Pass जो एक Semi-Skilled Work करने वाले कैंडिडेट को मिलती है जिसकी सैलरी न्यूनतम 3,150 सिंगापुर डॉलर होनी चाहिए और यह उन कैंडिडेट को मिलती है जिनके पास कोई न कोई काम करने के लिए स्किल हो। जैसे कि इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर आदि।
- Work Permit for Foreign workers : यह एक प्रकार की वर्क परमिट पास होती है जो उन लोगों को मिलती है जो Unskilled वाले जॉब करते हैं जैसे हेल्पर, क्लीनर, हाउसकीपर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर आदि। बता दे, इसमें कोई सैलरी की लिमिट नहीं रखी गई है।
Type of Work Visa | Education Requirement | Salary Requirement (Monthly) | Scope of Work |
---|---|---|---|
Employment Pass | At least a Bachelor’s Degree | At least SGD5,000 | Professional and specialized work such as Engineering, Technology, Management consulting, Medical, Financial, and other more White Collar Type Jobs. |
S Pass | Degree, Diploma, or Technical Certificates | At least SGD3,150 for new applications* | Executive work such as Supervisor, Admin, Electrician, Plumber, Welder, and other more Blue Collar Type Jobs. |
Work Permit for Foreign workers | No requirement | No requirement | Foreign workers providing manual and physical labor in Construction, Manufacturing, Marine ship yard, and Services sector. Like Helper, Waiter, etc. |
सिंगापुर का वर्क वीजा कैसे मिलेगा?
सिंगापुर का वर्क वीजा आपको तभी मिलेगा जब आप सिंगापुर की किसी कंपनी में हायर होते हैं मतलब की आपको सिंगापुर में किसी कंपनी में जॉब ऑफर की जाती है।
जॉब ऑफर पाने के लिए लोग दो तरीके को आजमाते हैं पहला ऑनलाइन जॉब अप्लाई के द्वारा और दूसरा रिक्रूटमेंट एजेंसी के द्वारा।
इन दोनों के जरिए सिंगापुर का वर्क वीजा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है और फिर वहां पर जॉब पाया जा सकता है।
चलिए हम आपको Step by Step गाइड करते हैं कि आपको सिंगापुर का वर्क वीजा कैसे मिलेगा :
- सबसे पहले आप सिंगापुर में जॉब ढूंढेंगे, इसके लिए आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल या रिक्रूटमेंट एजेंसी की सहायता ले सकते हैं।
- यदि जॉब मिलती हैं तो जॉब के लिए अप्लाई करेंगे, उसके बाद ऑनलाइन इंटरव्यू होगा और इंटरव्यू यदि आप पास होते हैं तो आपको फिर सिंगापुर कंपनी की ओर से जॉब ऑफर की जाएगी।
- उसके बाद सिंगापुर की कंपनी या रिक्रूटमेंट एजेंसी आपको सिंगापुर में वर्क परमिट देने या दिलाने के लिए आपसे कुछ डॉक्यूमेंट लेंगे।
- फिर एक एप्लीकेशन फॉर्म भरेंगे और आपका एप्लीकेशन The Ministry of Manpower (MOM) के पास सबमिट करेंगे जिसके लिए आपको कुछ फीस देनी होगी।
- उसके बाद आपको लगभग 3 सप्ताह तक इंतजार करना है, यदि आपका एप्लीकेशन MOM अप्रूव करती है तो आपको फिर In-Principle Approval (IPA) letter भेजेगी मतलब एक टाइप से आपको वर्क परमिट के लिए मंजूरी दे दी जाएगी।
- उसके बाद यदि आप सिंगापुर में जॉब पाने के लिए रिक्रूटमेंट एजेंसी की सहायता ले रहे हैं तो आगे का वर्क वीजा का अप्लाई प्रोसेस रिक्रूटमेंट एजेंसी ही हैंडल करेगी या फिर यदि आप खुद से जॉब के लिए अप्लाई किए हैं तो आपको IPA letter को अपने साथ ले जाकर एंबेसी में वर्क वीजा के लिए अप्लाई करनी होगी। यहां वर्क वीजा अप्लाई के लिए भी आपको अलग से फीस देनी होगी।
- एक बार वर्क वीजा जारी हो जाने के बाद आपको नोटिफिकेशन लैटर मिल जाएगी जिसमें आपको अपना फिंगरप्रिंट और फोटो देने की आवश्यकता होगी। उसके बाद ही आप फिर वर्क वीजा को निकलवा कर सिंगापुर में एंट्री पा सकते हैं।
- सिंगापुर में पहुंचने के बाद आप वहां दो सप्ताह के अंदर अपना EP Pass या S Pass जो भी आप एलिजिबल होते हैं उसका अप्लाई प्रोसेस आपको सिंगापुर की Employment Pass Services Centre (EPSC) में करना होगा।
- अप्लाई करने के बाद आपको फिर Pass मिल जाएगी उसके बाद आप सिंगापुर में 2 साल के लिए जॉब कर सकते हैं क्योंकि अधिकतर Work Pass 2 साल के लिए ही वैलिड होती है।
सिंगापुर का वर्क वीजा पाने के लिए योग्यता
जैसा कि आपको पता है कि सिंगापुर के 3 ऐसे पॉपुलर वर्क वीजा के Types है जिनके द्वारा अधिकतर कैंडिडेट सिंगापुर में Job पाते हैं तो इसलिए हम सभी तीनों वीजा के ऊपर चर्चा करेंगे।
Employment Pass के लिए योग्यता
- सबसे पहले तो आपके पास सिंगापुर की किसी बड़ी रजिस्टर्ड कंपनी से स्पॉन्सरशिप आनी चाहिए।
- कंपनी आपको कम से कम 5000 सिंगापुर डॉलर सैलरी देने के लिए तैयार हो।
- जॉब की रिक्वायरमेंट के अनुसार आपकी क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस मैच होनी चाहिए।
- Fair-consideration-framework (FCF) से आपकी अनुमति होनी चाहिए जो नियोक्ता यानी कंपनी को मंत्रालय को संतुष्ट करना होगा कि विदेशी कर्मचारी को काम पर रखने का निर्णय लेने से पहले स्थानीय लोगों को उचित अवसर दिए जाए।
S Pass के लिए योग्यता
- इसमें भी आपके पास सिंगापुर कंपनी की अपनी S Pass Quota में से जॉब के लिए स्पॉन्सर आनी चाहिए।
- सैलरी कम से कम 3,150 सिंगापुर डॉलर देने के लिए तैयार हो।
- आपका क्वालिफिकेशन और स्किल जॉब प्रोफाइल के अनुसार मैच होनी चाहिए।
- अपने फील्ड में कम से कम 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस होनी चाहिए।
Work Permit (Foreign Worker) के लिए योगिता
- Work Permit में भी आपके पास सिंगापुर कंपनी की अपनी Quota से जॉब के लिए स्पॉन्सर आनी चाहिए।
- आपका उम्र कम से कम 18 और अधिक से अधिक 50 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आपका शरीर मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होनी चाहिए और साथ ही एक हेल्थ इंश्योरेंस भी होनी चाहिए।
सिंगापुर का वर्क वीजा पाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
सिंगापुर का वर्क वीजा के लिए डॉक्यूमेंट तब जरूरत पड़ती है जब आप सिंगापुर की किसी भी कंपनी में जॉब में सिलेक्शन पाते हैं तब आपको सिंगापुर में वर्क परमिट मंजूरी प्राप्त करने के लिए आपको रिक्रूटमेंट एजेंसी या एंबेसी में अपना डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं। वह आवश्यक डॉक्यूमेंट कुछ इस प्रकार है :
- पासपोर्ट (जो कम से कम 6 महीने के लिए वैलिड हो)
- PCC सर्टिफिकेट (आपका फ्यूचर में कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड न हो)
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट
- वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
- मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट सर्टिफिकेट
- अपडेटेड रिज्यूम
- जॉब ऑफर लेटर
- कंसेंट लेटर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Note : सिंगापुर का वर्क वीजा पाने के लिए International English Language Testing System(IELTS) परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती है।
सिंगापुर का वर्क वीजा की फीस कितनी होती है?
सिंगापुर का वर्क वीजा की फीस जॉब की पद के अनुसार अलग-अलग होती है और साथ ही नेशनलिटी पर भी डिपेंड करती है।
Visa Type | Fees |
---|---|
Employment Pass | 105 SGD for Application 225 SGD for Renewal. |
S Pass | 75 SGD for Application 100 SGD for Renewal. |
Work Permit (Foreign Worker) | 35 SGD for Application. 35 SGD for Renewal. |
सिंगापुर का वर्क वीजा कितने दिन में आता है?
आमतौर पर सिंगापुर का वर्क वीजा Work Permit Worker वालों को 2 से 5 दिनों के अंदर मिल जाती है क्योंकि सिंगापुर की कंपनी को मैनपावर की अर्जेंट जरूरत होती है तो इसलिए वह वर्क वीजा तुरंत जारी कर देती है लेकिन कभी-कभी डाक्यूमेंट्स के कमी होने के कारण या और भी अन्य कारण के वजह से एक महीने तक का भी समय लग जाता है।
बाकी S Pass और Employment Pass वालों को 14 से 28 दिनों तक का समय लग जाता है क्योंकि यहां पर कैंडिडेट की एजुकेशनल सर्टिफिकेट, वर्क एक्सपीरियंस और भी अन्य तरह की चीजें चेक की जाती है जिसको चेक करने में समय लग जाता है।
सिंगापुर में जॉब कैसे मिलती है?
दरअसल, जब सिंगापुर में कोई बहुत बड़ी कंपनी किसी लोकल या छोटी-मोटी कंपनी को कोई प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने या फिर कोई और काम कराने के लिए देती है तो उस तरह के कंपनी को उन काम को पूरा कराने के लिए एक बहुत बड़ी संख्या में मेनपावर की जरूरत होती है तब वह अपने देश से बाहर एशियाई देशों में मेनपावर को ढूंढती है।
लेकिन उससे पहले कंपनी को अपने प्रोजेक्ट The Ministry of Manpower (MOM) के यहां दिखाने होते है और जितने भी फॉर्नेर मैनपावर की जरूरत होती है उनकी एक Quota तैयार कर लेते हैं।
उसके बाद कंपनी के HR हमारे जैसे देश में आते हैं जैसे कि भारत में अधिकतर दक्षिण भारत की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं क्योंकि दक्षिण भारत के लोग तमिल बोलते हैं। इसका वजह है कि सिंगापुर की एक ऑफिशल लैंग्वेज तमिल भी है।
तो कंपनी हमारे देश के कंसलटेंसी में संपर्क करती है और फिर मेनपावर की डिमांड रखती हैं।
उसके बाद हम अपने देश की रिक्रूटमेंट एजेंसी यानी जॉब कंसलटेंसी से जॉब वैकेंसी के बारे में पता लगाते हैं यदि हमारी योग्यता जॉब की रिक्वायरमेंट के हिसाब से मैच करती है तो हमें सिंगापुर की कंपनी में जॉब मिल जाती है।
सिंगापुर में जॉब पाने के लिए एजेंसी कितना चार्ज करते हैं?
बता दे, सिंगापुर में अधिकतर हमारे इंडिया के साउथ इंडियन citizen ज्यादा रहते हैं क्योंकि सिंगापुर की ऑफिशल लैंग्वेज में से एक तमिल भाषा भी आती है।
और इसी कारण से जब भी सिंगापुर की किसी भी कंपनी में जॉब रिक्वायरमेंट निकलती है तो वह सबसे पहले भारत की दक्षिणी क्षेत्र में जाते हैं और वहां के रिक्रूटमेंट एजेंसी को अपना काम शॉप देते हैं।
तो बात करें एजेंसी कितना चार्ज करते हैं तो इसका जवाब आपकी क्वालिफिकेशन और लोकेशन के अनुसार अलग-अलग हो सकती है लेकिन एक मोटा माटी कहा जाए तो लगभग 2 से 3 लाख रुपए आज की डेट में एजेंसी चार्ज करते है और कई केस में तो इससे भी ज्यादा कैंडिडेट से चार्ज की जाती है।
लेकिन हां आप ध्यान रखें कि आपको ऐसे रिक्रूटमेंट एजेंसी को पकड़ना है जो इस फील्ड में काफी दिनों से महारथी हासिल किये हो यानी कि इससे पहले वह कई सारे स्टूडेंट को सिंगापुर में जॉब दिला चुके हो।
FAQ
Q1. क्या मुझे सिंगापुर के लिए वर्क वीजा मिल सकता है?
जी हां, आपको सिंगापुर का वर्क वीजा मिल सकता है यदि सिंगापुर के वर्क परमिट क्राइटेरिया के अनुसार आपकी क्वालिफिकेशन और स्किल मैच करती है।
Q2. सिंगापुर में वर्क परमिट के लिए सैलरी कितनी है?
सिंगापुर में Employment Pass के लिए सैलरी न्यूनतम 5000 सिंगापुर डॉलर होनी चाहिए और S Pass के लिए सैलरी न्यूनतम 3150 सिंगापुर डॉलर होनी चाहिए।
Q3. सिंगापुर में वर्क परमिट के लिए कौन पात्र है?
सिंगापुर में वर्क परमिट के लिए आपका उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए और साथ ही आपकी जॉब प्रोफाइल सिंगापुर कंपनी की जॉब रिक्वायरमेंट के अनुसार मैच होनी चाहिए।
Q4. क्या भारत से सिंगापुर में नौकरी पाना आसान है?
जी हां, लेकिन उतना भी आसान नहीं है इसमें आपको वर्क वीजा पाने के लिए कई सारे प्रोसेस से गुजरने पड़ते हैं जिसमें एक महीने से भी ज्यादा समय लग जाता है।