साउथ कोरिया जाने का खर्चा कितना होगा? जाने यहां से

दोस्तों, क्या आप साउथ कोरिया जाने का प्लान बना रहे है या फिर बनाने वाले है और आपको जानना है कि आपका साउथ कोरिया जाने का खर्चा कितना हो सकता है?

तो आज का हमारा यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको पूरी तरह से गाइड करने वाले हैं कि आखिर साउथ कोरिया जाने के दौरान किन-किन चीजों पर पैसे खर्च होंगे और कितने पैसे खर्च होंगे तो जानने के लिए इस पोस्ट पर बने रहे।

Table of Contents

साउथ कोरिया जाने का खर्चा कितना होगा?

आमतौर पर साउथ कोरिया का जाने का खर्चा लगभग 1,50,000 रुपए से लेकर 2,00,000 रुपए तक हो जाता है जिसमें पासपोर्ट, वीजा, फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, लोकल ट्रांसपोर्ट, फूड, टूरिस्ट आकर्षण, सिम कार्ड और भी अन्य जरूरी चीजों के खर्चे शामिल है।

साउथ कोरिया जाने का यह बजट आपको साउथ कोरिया के सभी बेहतरीन से बेहतरीन पर्यटक स्थलों को विजिट करवा सकता है और साथ ही मार्केट घूमने का भी खर्च उठा सकता है।

साउथ कोरिया जाने के लिए किन चीजों पर पैसे खर्च होंगे?

साउथ कोरिया जाने के लिए मुख्य तौर पर इन सभी चीजों पर पैसे खर्च होते हैं :

1. पासपोर्ट

सबसे पहले नंबर पर आता है पासपोर्ट क्योंकि बिना पासपोर्ट के आप वीजा के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं और दूसरे देशों में अपनी पहचान नहीं दिखा सकते है।

पासपोर्ट पर आपका खर्च लगभग 1500 से 2000 रुपए तक आएगा यदि आप पहली बार साउथ कोरिया या कोई भी अन्य देश जा रहे है। एक बार पासपोर्ट बन जाने के बाद आप 10 साल तक किसी भी देश को टूर कर सकते हैं।

2. वीजा

पासपोर्ट के बाद आता है वीजा की बारी, वैसे यदि आप साउथ कोरिया घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको टूरिस्ट वीजा के लिए अप्लाई करना होगा जिसका खर्चा लगभग ₹5000 तक आएगा।

3. फ्लाइट टिकट

एक बार वीजा अप्रूव हो जाने के बाद आप फिर फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं जिसका किराया Delhi से Seoul तक का राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट लगभग 45,000 से 50,000 रुपए तक का पड़ता है।

हालांकि, यह किराया समय और आप कितने दिन पहले बुक करते हैं इसके हिसाब से बदलती रहती है।

जरूरी बात :- वैसे बता दे, यदि आप खुद से अप्लाई कर रहे हैं वीजा अप्लाई के लिए आपको पहले फ्लाइट और होटल बुकिंग करने की कोई आवश्यकता नहीं है अन्यथा यदि आप किसी ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से वीजा के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप पहले ही बुक कर सकते हैं लेकिन यह आपके ऊपर डिपेंड है क्योंकि एजेंसी आपको पूरी तरह से गाइड करते हैं जिससे आपका वीजा रिजेक्ट होने की कोई संभावना नहीं बनती है।

4. अकोमोडेशन

अकोमोडेशन की बात करें तो यदि आप साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में होटल बुकिंग करते है तो एक रात रुकने का खर्चा लगभग 4000 से 5000 रुपए तक आएगा।

बात करें यदि आप एक बजट में अकोमोडेशन चाहते हैं तो आप हॉस्टल बुक कर सकते हैं, हॉस्टल की प्राइस लगभग 1000 से 2000 रुपए तक रहती है।

5. लोकल ट्रांसपोर्ट

साउथ कोरिया में लोकल ट्रांसपोर्ट की बात करें तो यहां टूरिस्ट के लिए एक बेहतरीन T-money Card आता है जो एक तरह से ट्रैवल पास होता है जिसके जरिए आप साउथ कोरिया के मेट्रो, बस और टैक्सी को फ्री में राइड कर सकते हैं।

लेकिन यह एक निश्चित समय के लिए होता है जब आप इसको Retail Convenience Stores पर खरीदेंगे तब इसकी वैलिडिटी के हिसाब से आपको पैसे Pay करने होंगे।

ClassificationPrice(KRW)Price(INR)
1 day pass15,000944
2 day pass23,0001447
3 day pass30,5001920
5 day pass47,5002990
7 days pass64,5004060

6. फूड

फूड की बात करें तो यदि आपको साउथ कोरिया में इंडियन खाना चाहिए तो कोरिया में बहुत सी ऐसी इंडियन रेस्टोरेंट है जहां आपको इंडियन खाना मिल जाएगा। इंडियन रेस्टोरेंट का पता लगाने के लिए आप गूगल मैप की सहायता ले सकते हैं।

प्राइस की बात करें तो साउथ कोरिया में एक टाइम का फ़ूड लगभग 700 से 800 रुपए में आता है तो उस हिसाब से दिन भर में टोटल तीन टाइम का खाना लगभग 2000 से 2500 रुपए में हो जाएगा।

7. सिम कार्ड

अब बात आती है इंटरनेट और कॉलिंग की, तो इंटरनेट और कॉलिंग के लिए आप टूरिस्ट सिम कार्ड या फिर अपना इंडिया का इंटरनेशनल रोमिंग रिचार्ज करवा सकते हैं।

साउथ कोरिया का टूरिस्ट सिम कार्ड आपको एयरपोर्ट पर ही मिल जाएंगे जिसका रिचार्ज प्लान 2500 रुपए से शुरुआत हो जाती है जिसमें आपको 10 दिनों की वैलिडिटी, कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा मिलेगी।

8. टूरिस्ट आकर्षण

अब बात करें टूरिस्ट आकर्षण(Attraction) की जिसमें आपका खर्चा लगभग 25,000 से 30,000 रुपए तक आ जाएगा यदि आप 7 दिनों के लिए साउथ कोरिया के पापुलर टूरिस्ट आकर्षण को विजिट करते हैं।

आप साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में मौजूद विभिन्न टूरिस्ट अट्रैक्शन का आनंद लेने के लिए Discover Seoul Pass को खरीद सकते हैं। इसके जरिए आप बिना कोई टिकट के लगभग सभी पापुलर टूरिस्ट अट्रैक्शन में एंट्री ले सकते हैं।

इसके अलावा, टूरिस्ट अट्रैक्शन के लिए साउथ कोरिया का बुसान शहर को भी काफी पापुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां पर भी आपको Visit Busan Pass मिल जाएगा जिसके जरिए आप बुसान शहर की सभी पॉपुलर टूरिस्ट अट्रैक्शन का आनंद ले सकते हैं।

7 दिनों के लिए साउथ कोरिया घूमने का खर्चा कितना होगा?

Travel ItemsCost
PassportINR 1,500 – 2,000
VisaINR 5000 – 5500
Round Trip Flight TicketINR 45,000 – 50,000
Accommodation (For 7 days)INR 30,000 – 35,000
Food (For 7 days)INR 15,000 – 20,000
Transport (For 7 days)INR 5,000 – 10,000 in Public Transport
Sim CardINR 2500 – 3000
Tourist Place Entry FeeINR 25,000 – 30,000 (For visiting in N Seoul Tower, Cheonggyecheon, Bulguksa Temple, Lotte World, Jondeokjeong Pavilion, Bukhansan National Park and many more)
Travel Insurance(Optional But Recommend)INR 1000 – 1500 (Your Choice)
Other Activity (Like Shopping any thing)INR 10,000 – 20,000
TotalINR 1,40,000 – 1,77,000 /-

इंडिया से साउथ कोरिया कैसे जाएं?

साउथ कोरिया जाने के लिए आपके पास वैलिड पासपोर्ट होनी चाहिए, उसके बाद वीजा चाहिए जिसके लिए आपके पास वीजा अप्लाई हेतु सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए तभी आपका वीजा अप्लाई होगा और आप फिर फ्लाइट एंव होटल बुकिंग करके साउथ कोरिया जा सकते हैं।

साउथ कोरिया जाने का सही समय क्या है?

साउथ कोरिया जाने का सही समय मार्च, अप्रैल और मई का महीनों में होता है क्योंकि इन महीनों में मौसम एकदम सुहाना होता है नहीं गर्मी होती हैऔर नहीं ठंडी होती है।

इसके अलावा, इन महीनों के अंतराल में बरसात की भी कोई टेंशन नहीं होती है आपको मौसम एकदम साफ सुथरा मिलेगा।

साउथ कोरिया जाने के लिए कितनी बैंक बैलेंस होनी चाहिए?

वैसे तो कहीं यह Officially लिखा नहीं हुआ है कि आपको इतना ही बैंक बैलेंस होने चाहिए लेकिन आपको एक अनुमान लगाना है कि यदि आप 7 दिनों के लिए या इसे भी ज्यादा दिनों के लिए साउथ कोरिया जाते हैं तो कितना खर्चा आ सकता है?

हमारी ओर से सलाह कि यदि आप 7 दिनों के लिए साउथ कोरिया जा रहे हैं तो आपका बैंक बैलेंस कम से कम 3 लाख तक होनी चाहिए और अगर इससे ज्यादा हो तो आपके लिए काफी बेहतर होगी।

साउथ कोरिया ही क्यों जाएं? | साउथ कोरिया कैसा देश है

साउथ कोरिया एक ऐसा देश है जो टेक्नोलॉजी के विकास में काफी महारथी हासिल है यदि आपको टेक्नोलॉजी से प्यार है तो आप देश को विजिट कर सकते हैं।

यहां भी आपको जापान की तरह हाई स्पीड बुलेट ट्रेन देखने को मिल जाएगी और साथ ही अलग-अलग तरह के पर्यटक स्थल भी मिल जाएंगे जहां आप काफी ज्यादा आनंद ले सकते हैं।

इसके अलावा, आपको इस देश में विभिन्न तरह के कला, संस्कृति, प्रकृति दृश्य और पर्यटन देखने को भी मिल जाएंगे।

साउथ कोरिया जाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है?

साउथ कोरिया जाने के लिए आपको इन चरणों से गुजरने पड़ेंगे :

  1. सबसे पहले आपको अपना एक बजट टूर तैयार करना होगा और यह डिसाइड करना होगा कि आप साउथ कोरिया जाने के बाद वहां कहां रहेंगे, कितने दिनों तक रहेंगे, कहां घूमेंगे और किस फ्लाइट से जाएंगे आदि।
  2. उसके बाद यदि आपके पास पासपोर्ट है तो अच्छी बात है वरना नहीं है तो आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेंगे।
  3. पासपोर्ट के बाद वीजा के लिए अप्लाई करेंगे जिसके लिए आप VFS Global की मदद लेकर वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी किसी ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं।
  4. यदि आपका वीजा अप्रूव हो जाता है तो आप फिर फ्लाइट और होटल बुकिंग कर लेंगे और उसके बाद आप साउथ कोरिया जाने के लिए रेडी हो जाएंगे।

साउथ कोरिया जाने के बाद क्या करें?

साउथ कोरिया जाने के बाद आपको यह सब कुछ करने होंगे :

  • साउथ कोरिया के एयरपोर्ट में उतरने के बाद आप करंसी एक्सचेंज करेंगे।
  • करंसी एक्सचेंज करने के बाद सिम कार्ड खरीद लेंगे यदि आपने इंटरनेशनल रोमिंग रिचार्ज न करवाया हो तो।
  • उसके बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए T-Money Card को किसी रिटेल कन्वीनियंस स्टोर से खरीद लेंगे या फिर एयरपोर्ट पर मिलता तो वहां से खरीद लेंगे।
  • उसके बाद टूरिस्ट प्लेस में विजिट करने के लिए Entry Pass आप ऑनलाइन या एयरपोर्ट में ही खरीद लेंगे।

साउथ कोरिया में घूमने के लिए सबसे अच्छी टूरिस्ट प्लेस

  • Gyeongbokgung Palace
  • Myeongdong Shopping Street
  • The War Memorial of Korea
  • N Seoul Tower
  • Changdeokgung Palace
  • National Museum of Korea
  • Seongsan Ilchulbong
  • Bukchon Hanok Village
  • Insadong
  • Bukhansan National Park

FAQ

Q1. साउथ कोरिया जाने में कितना टाइम लगेगा?

दिल्ली से साउथ कोरिया के सियोल तक जाने का समय लगभग 11 घंटे से 15 घंटे तक का समय लगता है।

Q2. इंडिया से साउथ कोरिया कितना दूर है?

इंडिया से साउथ कोरिया की दूरी लगभग 5014 Km है।

Q3. साउथ कोरिया का ₹ 1 इंडिया में कितना होगा?

साउथ कोरिया के 1 वॉन इंडिया के लगभग 0.06 रुपए के बराबर होता है।

Q4. साउथ कोरिया के वीजा का प्राइस कितना है?

साउथ कोरिया का टूरिस्ट वीजा का प्राइस लगभग ₹5000 तक पड़ता है।

Q5. कोरिया का वीजा प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

कोरिया का वीजा प्राप्त करने में लगभग 14 से 15 दिनों का समय लग जाता है।

Leave a Comment