दोस्तों, क्या आप थाईलैंड घूमने के लिए अपना ट्रिप प्लान बना रहे हैं और आपको नहीं पता है कि थाईलैंड का वीजा कैसे मिलेगा, वीजा प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा, क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, कितनी फीस लगेगी और भी अन्य सवाल जो आपके मन में आ रहे हैं।
तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको थाईलैंड का वीजा जारी होने से लेकर वीजा प्राप्त करने तक की सारी प्रोसेस को टॉपिक बाय टॉपिक काफी सरल भाषा में बताएं हैं जो किसी को भी समझ में आ जाएगा।
थाईलैंड का वीजा क्यों चाहिए?
पहले आप जान लें की वीजा होता क्या है?
वीजा का मतलब होता है एक ऐसा दस्तावेज जो किसी व्यक्ति को दूसरे देश में एक निश्चित समय के लिए इंट्री करने की अनुमति देता हो।
तो इसलिए यदि आप थाईलैंड जाना चाहते हैं तो आपको थाईलैंड देश की वीजा की जरूरत पड़ेगी।
वैसे बता दे, थाईलैंड लोग कई मकसद से जाते हैं जैसे की कोई घूमने के लिए जाते हैं, कोई स्टडी करने के लिए, कोई काम करने के लिए या फिर कोई बिजनेस अटेंड करने के लिए, तो उसी के हिसाब से ही वीजा की अपनी अलग-अलग कैटेगरी होती है।
थाईलैंड का वीजा कितने तरह का होता है?
वैसे वीजा तो कई तरह के होते हैं जैसे टूरिस्ट वीजा, ऑन अराइवल विजा, बिजनेस विजा, नॉन इमीग्रेंट विजा, ट्रांजिट वीजा और भी कई तरह के वीजा होते हैं।
लेकिन आज हम सिर्फ टूरिस्ट वीजा के ऊपर बात करेंगे बाकी अन्य सभी वीजा के बारे में फिर किसी दुसरे पोस्ट में बात करेंगे।
थाईलैंड घूमने के लिए आवश्यक वीजा
यदि आप घूमने के लिए थाईलैंड जाना चाहते हैं तो उसके लिए थाईलैंड का दो तरह का वीजा आता है:
- टूरिस्ट विजा (Tourist Visa)
- ऑन अराइवल वीजा (On Arrival Visa)
1. टूरिस्ट विजा (Tourist Visa)
थाईलैंड का यह टूरिस्ट विजा आप अपने ही देश में रहकर अप्लाई कर सकते हैं जो कि दो तरीके से अप्लाई होता है पहला, ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा और दूसरा, VFS Global Application Centre के द्वारा।
(I) ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा (E-Visa)
पहला तरीका है कि आप थाईलैंड की E-Visa के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आप घर बैठे इस वीजा को प्राप्त कर सकते हैं।
यह वीजा ऑनलाइन ही अप्रूव हो कर आपके मेल पर PDF के फॉर्मेट में रिसीव हो जाती है जिसको आप प्रिंट आउट निकलवा कर थाईलैंड के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं।
आप नीचे दी गई इमेज को देखकर जानकारी ले सकते हैं कि आप किस प्रकार E-Visa के लिए आवेदन कर सकते है।
(II) VFS Global Application Centre के द्वारा
दूसरा तरीका है की आप थाईलैंड की टूरिस्ट वीजा पाने के लिए VFS Global Application Centre की सहायता ले सकते हैं जिसके लिए आपको इनके ऑफिशल वेबसाइट से पहले अपॉइंटमेंट बुक करना होता है और फिर बाद में इनके ऑफलाइन सेंटर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए विजिट करना होता है
VFS Global से टूरिस्ट विजा आवेदन के लिए आप निम्न दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :
- सबसे पहले आपको वेबसाइट में विजिट करना होगा और अपनी वीजा की कैटिगरी को सेलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और उसे अच्छे ढंग से भरना होगा।
- उसके बाद आपको एक अपॉइंटमेंट बुक करना होगा।
- अपॉइंटमेंट बुक करने करने के दौरान आपको वीजा की एप्लीकेशन फीस पेमेंट करना होगा।
- उसके बाद आपको ऑफलाइन में VFS Global में विजिट करना होगा।
- और वहां अपना एप्लीकेशन फॉर्म और साथ में पासपोर्ट जमा करना होगा और एक छोटा सा इंटरव्यू देना होगा।
- इसके बाद आपका वीजा का रिक्वेस्ट एंबेसी के यहां भेज दी जाएगी।
- फिर आपको लगभग 7 दिनों तक इंतजार करना होगा जिसके बाद आपका वीजा बनकर तैयार हो जाएगा।
2. ऑन अराइवल वीजा (On Arrival Visa)
थाईलैंड घूमने के लिए वीजा पाने का दूसरा विकल्प है : On Arrival Visa,
यह वीजा आपको थाईलैंड की एयरपोर्ट में पहुंचने के बाद ही मिलता है जिसके लिए आपको वहां वीजा अराइवल की एक एप्लीकेशन फॉर्म को भरना पड़ता है।
और एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद इमीग्रेशन काउंटर पर जाकर जमा करना होता है जिसके बाद इमिग्रेशन ऑफिसर वाले आपके वीजा पर स्टांप लगाकर आपको On Arrival Visa दे देते है।
On Arrival Visa के ऊपर ताजा खबर (Latest News)
खुशखबरी के बाद तो यह है कि, यह वीजा 10 नवंबर 2023 को थाईलैंड सरकार की ओर से भारतीय यात्रियों के लिए फ्री कर दी गई है जो 10 मई 2024 तक चलेगी जो 30 दिनों के लिए वैलिड रहेगी।
यानी की आपको थाईलैंड की वीजा प्राप्त करने के लिए कोई फीस पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होगी बस आपको वीजा प्राप्त करने की जो भी प्रक्रिया वह पूरी करनी होगी, उसके बाद आपको On Arrival Visa 30 दिनों के लिए मिल जाएगी।
पहले यह वीजा की फ़ीस लगभग 2000 थाई बात हुई करती थी लेकिन 11 मई 2024 के बाद यह फिर से चालू हो जाएगी।
थाईलैंड वीजा के लिए आवश्यक दस्तावेज
थाईलैंड का टूरिस्ट और ऑन अराइवल विजा दोनों वीजा अप्लाई के लिए सबसे जरूरी चीज है डॉक्यूमेंट, आपका डॉक्यूमेंट प्रॉपर तरीके से तैयार होनी चाहिए तभी आपका वीजा अप्रूव होने की ज्यादा संभावना होगी।
यह कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट है जिन्हें आप तैयार करके रखेंगे :
- Passport (Min. Valid for 6 month)
- Visa Application Form
- Flight Ticket With Return Ticket
- Photo (4×6 cm Size with White Background)
- Hotel Booking Confirmation
- Bank Statement with min 6 months
- Bank Balance 10,000 Baht. (INR 25,000 – 30,000/-)
- If you an employees in any Company in India you can show Salary Slip, Joining Letter (Additional Document)
Note : ध्यान दें कि सभी डॉक्यूमेंट का आप Color Printout निकलवा ले। इसके अलावा, अतिरिक्त डॉक्यूमेंट में, आप यदि Student है तो Student ID, यदि आप Employee है तो आप Salary Slip और यदि आप Businessman है तो Business License पेपर दिखा सकते हैं जिससे आपका वीजा जल्दी लगने की संभावना होगी।
थाईलैंड वीजा फीस
थाईलैंड टूरिस्ट वीजा का फीस सिंगल एंट्री के लिए ₹2500 और मल्टीप्ल एंट्री के लिए ₹12,000 लगते है।
यहां सिंगल एंट्री का मतलब है कि आप सिंगल एंट्री विजा के जरिए थाईलैंड एक ही बार विजिट कर सकते हैं और जबकि मल्टीप्ल एंट्री का मतलब आप एक से ज्यादा बार थाईलैंड विजिट कर सकते हैं।
और बात करें ऑन अराइवल वीजा की तो, अभी के समय में थाईलैंड की ऑन अराइवल वीजा की फीस लगभग ₹4,839 है।
Types of Visa | Fee |
---|---|
Thailand Tourist Visa | Single-entry Visa : INR 2,500 /- Multiple-entry Visa : INR 12,000 /- |
Thailand Visa On Arrival | INR 4839 /- |
FAQ
Q1. थाईलैंड टूरिस्ट वीजा के लिए कितना बैंक बैलेंस चाहिए?
थाईलैंड टूरिस्ट वीजा के लिए न्यूनतम 10000 थाई बात यानी लगभग ₹25,000 बैंक बैलेंस होनी चाहिए।
Q2. थाईलैंड जाने के लिए वीजा लगता है क्या?
थाईलैंड जाने के लिए वीजा लगता है लेकिन अभी के समय भारतीय यात्रियों के लिए 10 नवंबर 2023 से लेकर 10 मई 2024 तक वीजा का कोई फीस नहीं लगेगा यानी की भारतीय यात्रियों के लिए थाईलैंड का टूरिस्ट विजा फ्री है।
Q3. थाईलैंड वीजा मिलने में कितने दिन लगेंगे?
थाईलैंड विजा 5 से 7 वर्किंग दिनों के अंदर मिल जाता है।
Q4. थाईलैंड का वीजा कितने समय तक चलता है?
थाईलैंड का ऑन अराइवल वीजा कम से कम 15 दिनों के लिए होता है जबकि टूरिस्ट विजा अधिक से अधिक 60 दिनों के लिए होता है।