UK का वीजा कैसे मिलेगा? | UK का वीजा कितने का है – जानिए पूरी विस्तार से

हर भारतीय का एक सपना होता है कि वह विदेशों में घूमने जाएं, जॉब करने जाएं या स्टडी करने जाएं लेकिन उनके साथ सबसे बड़ी समस्या है कि उन्हें वीजा प्राप्त करने की कोई सटीक जानकारी पता नहीं होती है जिसके कारण उनका सपना अधूरा रह जाता है।

उन्हीं विदेशों में से एक है UK जिसका राजधानी लंदन है, जहां हमारे भारतीय लोग अधिकतर पढ़ाई और जॉब करने के लिए जाते हैं और इसके अलावा, घूमने के लिए भी जाते हैं।

तो यदि आपको भी UK का वीजा प्राप्त करने का सही प्रोसेस मालूम नहीं है तो आज का हमारा यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको UK का वीजा कैसे मिलेगा इसके ऊपर पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं जो आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है।

UK का वीजा कैसे मिलेगा?

United Kingdom(UK) का वीजा आपको दो तरीके से मिल सकता है पहला आप खुद से UK के लिए वीजा अप्लाई कर सकते हैं और दूसरा आप किसी ऑथराइज्ड एजेंट के माध्यम से वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आप खुद से अप्लाई करते हैं तो आपको थोड़ी-सी मेहनत और अपनी ओर से रिसर्च करनी होगी है क्योंकि खुद से अप्लाई करने के दौरान आपको एक छोटी सी समस्या से गुजारनी पड़ेगी वह है आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने में और फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट को तैयार करने में,

क्योंकि UK का वीजा अप्लाई के दौरान एप्लीकेशन फॉर्म लगभग 12 से 13 पेज तक की आती है जिसमें आपको सही एंव प्रॉपर तरीके से एप्लीकेशन को भरना होता है और फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट में आपका बैंक बैलेंस और स्टेटमेंट रूल्स के अनुसार संतुष्ट जनक होनी चाहिए।

UK का वीजा कैसे मिलता है?

UK का वीजा पाने से पहले आपको यह डिसाइड करना होगा कि आप UK जाने के लिए कौन-सी वीजा के लिए अप्लाई करेंगे क्योंकि वीजा तो कई तरह के होते हैं जैसे की विजिटर विजा, वर्क वीजा, स्टूडेंट विजा, फैमिली विजा आदि।

UK का टूरिस्ट वीजा

बात करें, विजिटर विजा की तो यह आपको खुद से अप्लाई यानी खुद से ही स्पॉन्सर करनी होती है जबकि अन्य वीजा में UK के ही किसी सिटीजन या ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा आपको वीजा स्पॉन्सर की जाती है।

UK का वर्क वीजा

वर्क वीजा की केस में, आपको सबसे पहले UK के लिए जॉब अप्लाई करना होता है उसके बाद यदि आप जॉब के लिए सेलेक्ट होते हैं तो UK की ही कंपनी द्वारा आपको वर्क वीजा स्पॉन्सर की जाती है।

UK का स्टूडेंट विजा

उसी तरह स्टूडेंट विजा में, आप UK के किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं या फिर उनका कोई एक एंट्रेंस एग्जाम देते हैं उसके बाद यदि आप शॉर्टलिस्ट होते हैं तो UK के ही यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा आपको स्टूडेंट विजा स्पॉन्सर की जाती है।

UK का फैमिली विजा

और ठीक उसी तरह फैमिली विजा में, आपको UK में ही रह रहे किसी फैमिली मेंबर के द्वारा आपको फैमिली विजा स्पॉन्सर की जाती है।

तो आगे हम इस पोस्ट में विजिटर विजा यानी टूरिस्ट वीजा के ऊपर विशेष रूप से बात करेंगे क्योंकि वर्क वीजा, स्टूडेंट वीजा और फैमिली विजा यह एक तरह से आपको स्पॉन्सर के द्वारा मिलती है जो की उतना कोई ताम जाम करने की आवश्यकता नहीं होती है।

UK का वीजा कैसे अप्लाई करें?

UK का टूरिस्ट वीजा अप्लाई करने के लिए आपको यह सब Process करने होंगे :

  1. UK का टूरिस्ट वीजा अप्लाई करने के लिए आपको इस वेबसाइट https://www.gov.uk/standard-visitor/apply-standard-visitor-visa पर जाना होगा।
  2. उसके बाद Apply for a Standard Visitor Visa पर क्लिक करना होगा।
  3. फिर आपको Language और Country को सेलेक्ट करना होगा।
  4. उसके बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बायोमेट्रिक देने के लिए अपने नजदीकी VFS Global Centre को सेलेक्ट करना होगा जिसके लिए आप उसी वेबसाइट में मौजूद Find a visa application centre पर जाकर ढूंढ सकते हैं।
  5. उसके बाद आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने होंगे जिसके लिए आप काफी ध्यान पूर्वक एंव सभी इंस्ट्रक्शन को पढ़कर फॉर्म को भरेंगे।
  6. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको फिर डॉक्यूमेंट सिलेक्शन करने होंगे जिसको आप VFS ग्लोबल की वेबसाइट पर जाकर सभी डॉक्यूमेंट को प्रॉपर स्कैन करके अपलोड करेंगे
  7. लेकिन उससे पहले आपको फीस पेमेंट करने होंगे और पेमेंट हो जाने के बाद आपको एक Reference No. मिलेगी जिसको आप VFS ग्लोबल की वेबसाइट पर Login करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके साथ ही आपको सारी डॉक्यूमेंट की चेकलिस्ट मिलेंगे जिसको आपको VFS ग्लोबल की वेबसाइट पर अपलोड करने को रहेंगे।
  8. सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद आप फिर अपने नजदीकी VFS ग्लोबल सेंटर का चयन करेंगे और वहां के लिए अपॉइंटमेंट बुक करेंगे।
  9. अपॉइंटमेंट बुक हो जाने के बाद आपको सेंटर पर जाकर वहां अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बायोमेट्रिक कराना होगा।
  10. तो यह सब हो जाने के बाद आपका वीजा के लिए रिक्वेस्ट VFS ग्लोबल वाले एंबेसी के पास भेज देते हैं जिसके बाद एंबेसी आपके सभी डॉक्यूमेंट को प्रॉपर तरीके से चेक करते हैं जिसमें आपका खासकर फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट को अच्छे तरीके चेक करते हैं कि आप UK जाने के लिए सक्षम है या नहीं।
  11. तो यदि वीजा अप्लाई के दौरान आपने सही से एप्लीकेशन फॉर्म को भरें होंगे और प्रोवाइड की गए सभी डॉक्यूमेंट UK immigration के द्वारा लागू की गई नियम एवं शर्तें से मैच करते है तो आपका वीजा अप्रूव हो जाता है जिसका की नोटिफिकेशन आपको ईमेल पर प्राप्त हो जाती है।
  12. उसके बाद अंत में, आपको अपना पासपोर्ट VFS ग्लोबल की सेंटर से प्राप्त कर लेना है या फिर courier की मदद से आप प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि सेंटर पर विजिट करने के दौरान आपका पासपोर्ट जमा ले लिया जाता है। पासपोर्ट इसलिए जमा लिया जाता है क्योंकि इमीग्रेशन वाले आपके पासपोर्ट पर स्टांप लगवाते हैं और प्रूफ के तौर पर आपको पहचान(identify) करते हैं।
Source : Abroad Stories

UK का वीजा अप्लाई के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

UK का वीजा अप्लाई के दौरान आपको इन सभी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी :

  • UK Visa Application Form : ऑनलाइन GOV.UK की वेबसाइट पर भर रहे एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट।
  • Valid Passport : ओरिजिनल पासपोर्ट जो कम से कम 6 महीने के लिए वैध हो और उसमें कम से कम दो पेज जरुर खाली हो।
  • Two Recent Photographs : पिछले दो-तीन महीनों के अंदर खींची गई दो कलर फोटोग्राफ जिसका साइज 45mm X 35mm और वाइट बैकग्राउंड हो।
  • VFS Appointment Confirmation Letter : VFS ग्लोबल वेबसाइट पर बुक की गई अपॉइंटमेंट का कंफर्मेशन लेटर जो आपको बुक करने के बाद वेबसाइट पर मिलती है।
  • Financial Evidence : फाइनेंशियल एविडेंस में पिछले 6 महीनों तक का बैंक का स्टेटमेंट और वह भी एक निरंतर इनकम एंव ट्रांजैक्शन के साथ, न की UK जाने के लिए कुछ दिनों में एक बड़ा-सा अमाउंट का डिपॉजिट। इसके अलावा, आपके बैंक अकाउंट में यूके ट्रैवल के लिए एक सफिशिएंट फंड और साथ ही इनकम प्रूफ के लिए पे स्लिप, आयकर रिटर्न या कोई व्यवसाय प्रमाण।
  • Travel Itinerary : एक ऐसा डॉक्यूमेंट जिसमें आपको यह बताना होता है कि आप यूके जाने के लिए क्या-क्या प्लान बनाए जैसे की यूके के किन जगहों में विजिट करेंगे, कौन-सी होटल में रुकेंगे आदि। इस डॉक्यूमेंट को तैयार करने के लिए आप गूगल में मौजूद Travel Itinerary फॉर्मेट को देखकर कर सकते हैं या किसी Paid Service की सहायता ले सकते हैं।
  • Cover Letter (If applicable) : एक कवर लेटर जिसमें आपको यह बताना होता है कि आप इंग्लैंड किस पर्पस से जाना चाहते हैं और कितने तारीख से कितने तारीख तक यूके में रहेंगे।
  • Proof of Accommodation : अकोमोडेशन के लिए आपको होटल बुकिंग कंफर्मेशन दिखा सकते हैं लेकिन यह भी एक ऑप्शनल डॉक्यूमेंट है।
  • NOC Letter (If applicable) : यदि आप कोई कंपनी में जॉब करते हैं तो आप वहां से छुट्टी के लिए एक NOC लेटर ले लेंगे

Note : बता दे, यूके के लिए पहले से ही आपको फ्लाइट बुक करने की आवश्यकता नहीं है जब आपका वीजा अप्रूव हो जाता है तब आप फ्लाइट बुकिंग कर सकते हैं और साथ ही आपको यूके के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने की भी जरूरत नहीं है।

UK का वीजा कितने का है?

2024 के समय में, UK का टूरिस्ट विजा फीस 120 पाउंड तक का है जो कि 6 महीने तक के लिए वैध है और इंडियन करेंसी में लगभग 12,058 रुपए के बराबर है।

Visit VisaFee
Visit Visa for up to 6 month£120 (INR 12,627)
Visit Visa for up to 2 years£418 (INR 43,919)
Visit Visa for up to 5 years£807 (INR 84,653)
Visit Visa for up to 10 years£1008 (INR 1,05,734)
Work VisaFee
Skilled Worker (sponsorship has been issued for 3 years or less)£752 (INR 78,944)
Skilled Worker (sponsorship has been issued for over 3 years)£1420 (INR 1,48,891)
Student VisaFee
Short term student studying English language for more than 6 months but not more than 11 months£210 (INR 21,959)
Student – main applicant and dependants£513 (INR 53,801)

UK का वीजा कितने दिन में आता है?

आमतौर पर यदि यूके के लिए वीजा एप्लीकेशन रिक्वेस्ट ज्यादा न हो तो यूके का टूरिस्ट वीजा 3 सप्ताह में आ जाता है लेकिन ज्यादा वीजा के लिए एप्लीकेशन रिक्वेस्ट होने पर इससे भी अधिक समय लग जाता है।

यूके का विजा रिजेक्शन से कैसे बचे?

  • बता दे, यूके का वीजा रिजेक्शन ज्यादातर प्रॉपर फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट न प्रोवाइड करने से और बैंक में सफिशिएंट फंड न होने कारण से होती है तो इसलिए आप पिछले 6 महीनों तक का बैंक का स्टेटमेंट दे जिसमें आपकी सैलरी आई हो और आपने कुछ-कुछ ट्रांजैक्शन किए हो। यदि आपका कोई बिजनेस है तो आप अपना बिजनेस अकाउंट दे सकते हैं।
  • आपके बैंक अकाउंट में यूके की ट्रैवल खर्चे से 2 गुना से ज्यादा फंड होनी चाहिए। मान लीजिए यूके का 1 दिन का खर्चा लगभग 100 पाउंड तक का आता है तो अगर आप 7 दिनों के लिए प्लान बना रहे तो कुल यूके के लिए ट्रैवल खर्चे 700 पाउंड होगा लेकिन आपके बैंक अकाउंट में लगभग 1400 से 1500 पाउंड होनी चाहिए तभी आपका वीजा अप्रूव हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यूके की सरकार नहीं चाहती कि आप हमारे देश आकर पूरी तरह से बैंक करप्ट हो जाए।

FAQ

Q1. मुझे यूके का वीजा जल्दी कैसे मिल सकता है?

यूके का जल्दी वीजा पाने के लिए आप Priority Service का उपयोग कर सकते हैं जिसमें 5 दिन के अंदर आपका वीजा अप्लाई हो जाता है जिसका फीस 500 पाउंड होता है और दूसरा आप Super Priority Service का उपयोग कर सकते हैं जिसमें 24 घंटे में आपका वीजा अप्लाई हो जाता है जिसका फीस 1000 पाउंड होता है।

Q2. यूके के लिए वीजा शर्तें क्या हैं?

यूके विजा के लिए शर्त है कि आपके पास 6 महीने की वैलिडिटी के साथ पासपोर्ट होनी चाहिए और यूके ट्रैवल एक्सपेंस उठाने के लिए आपके बैंक अकाउंट में सफिशिएंट फंड होनी चाहिए और इसके अलावा टूर प्लान बताने के लिए के लिए ट्रैवल इटनरी होनी चाहिए।

Q3. इंग्लैंड जाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

इंग्लैंड जाने के लिए आपके पास वैलिड पासपोर्ट, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, फाइनेंशियल आवश्यक डॉक्यूमेंट, ट्रैवल इटनरी, अकोमोडेशन, कवर लेटर और एनओसी लेटर होनी चाहिए।

Q4. इंग्लैंड का वीजा कितने रुपए में बनता है?

इंग्लैंड का टूरिस्ट वीजा 12,000 से 13,000 रुपए में बन जाती है।

Q5. यूके टूरिस्ट वीजा के लिए कितना बैंक बैलेंस चाहिए?

यूके इमीग्रेशन की ओर से कोई ऐसा गाइडलाइंस नहीं दिया गया है कि आपके पास यूके आने के लिए कितने बैंक बैलेंस होनी चाहिए बस आपको अपना अनुमान लगाना है कि आप यूके में कितने दिन रुकेंगे और किन-किन जगहों में विजिट करेंगे तो उसी के आधार पर आपको अपना एक बैंक बैलेंस बनाना है।

Leave a Comment