सिंगापुर का वीजा कैसे मिलेगा? | सिंगापुर का वीजा कितने का है? – जानिए पूरी विस्तार से

दोस्तों, क्या आप सिंगापुर जाना चाहते हैं और सिंगापुर जाने के लिए वीजा प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि सिंगापुर का वीजा कैसे मिलेगा?

तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको सिंगापुर विजा अप्लाई करने से लेकर विजा प्राप्त करने तक के सभी जानकारीयों को आपके साथ साझा करने वाले है।

वैसे बता दे, सिंगापुर वीजा तो कई तरह के होते हैं जिनमें यदि आप सिंगापुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको सिंगापुर की टूरिस्ट वीजा अप्लाई करनी होगी और वैसी ही यदि आप सिंगापुर वर्क या फिर स्टडी करने के लिए जा रहे हैं तो उसी के अनुसार वर्क वीजा और स्टडी वीजा अप्लाई करनी होगी।

Table of Contents

सिंगापुर का वीजा कितने तरह के होते हैं?

तो जैसे हमने आपको बताया कि सिंगापुर जाने के लोगों के अपने-अपने अलग-अलग कारण होते हैं और उन्हीं के अनुसार वीजा की अपनी-अपनी टाइप्स भी होती है जिनमें से कुछ पॉपुलर वीजा की टाइप्स है :

  1. Tourist Visa (घूमने के लिए)
  2. Work Visa (काम करने के लिए)
  3. Study Visa (पढ़ाई करने के लिए)

सिंगापुर का वीजा कैसे मिलेगा?

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि सिंगापुर का वीजा आखिर कैसे मिलता है, कहां से अप्लाई करना होता है और क्या-क्या स्टेप्स उठाने पड़ते हैं?

1. सिंगापुर का टूरिस्ट वीजा कैसे मिलेगा?

सिंगापुर का वीजा प्राप्त करने के लिए आप किसी ऑथराइज ट्रैवल एजेंसी की सहायता ले सकते हैं जो आपको 5 से 7 दिनों के अंदर वीजा जारी करके दे देंगे।

बता दें, आप सिंगापुर का वीजा अप्लाई करने के लिए सीधा एंबेसी से कांटेक्ट नहीं कर सकते हैं बल्कि आपको इंडिया के ही किसी ऑथराइज ट्रैवल एजेंसी या फिर सिंगापुर के किसी लोकल सिटीजन से कांटेक्ट करना पड़ेगा।

सिंगापुर का टूरिस्ट वीजा कैसे अप्लाई करें?

हम यहां 7 Steps में आपको सिंगापुर का टूरिस्ट वीजा अप्लाई प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिसके लिए हम एक Demo के तौर पर MakeMyTrip Travel Agency की सहायता लेंगे बाकी और भी अन्य एजेंसियों की Visa Apply Process कुछ इसी तरह ही होती है। 

Step 1 : सबसे पहले आपको MakeMyTrip की ऑफिशल वेबसाइट में Visa Service Option को Open करना और वहां अपनी ट्रैवल डेट(Dep. & Return date) को सेलेक्ट करना है।

Step 2 : उसके बाद ट्रैवलर का Name, Age और Gender को भरेंगे और फिर वीजा की फीस पेमेंट करेंगे जिसके बाद ही आपका आगे का Visa Apply Process चालू होगा।

Step 3 : पेमेंट हो जाने के बाद आप अपना Passport का Front और Back फोटो अपलोड करेंगे जिसका फॉर्मेट PEG, JPG या PNG में होनी चाहिए।

Step 4 : फिर 48 घंटे के अंदर MakeMyTrip वाले आपको Mail पर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट को Send करेंगे जिसको आप फिर सभी डॉक्यूमेंट का Hard Copies तैयार करके एवं साथ में ओरिजिनल पासपोर्ट को एक साथ Attach करके वापस MakeMyTrip के द्वारा दी गई एड्रेस पर Courier कर देंगे।

Step 5 : तो जैसे ही आपके द्वारा Courier की गई सभी डॉक्यूमेंट MakeMyTrip के ऑफिस में पहुंचती है तो वह 24 घंटा के अंदर आपका विजा एप्लीकेशन रिक्वेस्ट एंबेसी के पास सबमिट कर देते हैं।

Step 6 : एंबेसी में जांच करने के बाद यदि आपका डॉक्यूमेंट रूल्स एंड रेगुलेशन के अनुसार सही होता है तो आपका वीजा आसानी से अप्रूव हो जाता है और फिर आपके मेल पर E-Visa रिसीव हो जाती है।

Step 7 : उसके बाद MakeMyTrip वाले आपका ओरिजिनल पासपोर्ट आपके द्वारा दी गई कम्युनिकेशन ऐड्रेस पर Send कर देते है।

2. सिंगापुर का वर्क वीजा कैसे मिलेगा?

सिंगापुर का वर्क वीजा होता है कि जैसे यदि आप सिंगापुर कोई जॉब करने जा रहे हैं तो आपको वर्क वीजा की जरूरत होगी।

सिंगापुर का वर्क वीजा आप दो तरीके से पा सकते हैं पहला ऑनलाइन जॉब वेबसाइट में सिंगापुर की कंपनियों में जॉब अप्लाई करके और दूसरा हमारे यहां के रिक्रूटमेंट एजेंसी के द्वारा।

ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़े :- सिंगापुर का वर्क वीजा कैसे प्राप्त करें?

3. सिंगापुर का स्टडी वीजा कैसे मिलेगा?

बात करें स्टडी वीजा की तो स्टडी वीजा खासकर सिंगापुर में पढ़ाई यानी कोई कोर्स करने के लिए होता है यदि आप सिंगापुर के किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आप इस वीजा के जरिए वह कोर्स पूरा कर सकते हैं और वहां जॉब पा सकते हैं।

सिंगापुर का स्टडी वीजा भी दो तरह से मिलता है पहला सिंगापुर के ही किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से आपको स्टडी वीजा स्पॉन्सर की जानी चाहिए और दूसरा आप अपने देश के ही किसी ट्रस्टेड एजेंट के माध्यम से सिंगापुर का स्टडी वीजा प्राप्त कर सकते हैं।

Note : आपको बता दे, सिंगापुर जाने वाला अधिकतर व्यक्ति टूरिस्ट वीजा के जरिए जाते हैं तो इसलिए हम आगे की जो भी बात करेंगे वह खासकर टूरिस्ट वीजा के ऊपर बात करेंगे।

सिंगापुर का टूरिस्ट वीजा अप्लाई के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

तो हम बात कर रहे थे कि यदि आप MakeMyTrip या किसी भी ट्रैवल एजेंसी से सिंगापुर का टूरिस्ट विजा अप्लाई करते हैं तो आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट एजेंसी को देने पड़ सकते हैं?

यहां पर नीचे वह सारी डॉक्यूमेंट की लिस्ट दी गई है जिनकी आवश्यकता वीजा अप्लाई के दौरान होती है:

  1. Original Passport : सबसे पहले आपका पासपोर्ट डॉक्यूमेंट होगा जो आपको पहले ही बनवा कर रख लेना है। पासपोर्ट की वैलिडिटी कम से कम 6 महीने तक होनी चाहिए और साथ में कम से कम दो खाली पेज(Blank Page) होनी चाहिए।
  2. Passport Size Photographs : उसके बाद आपका 3 पासपोर्ट साइज फोटो लगेगा जिसका साइज 35 × 45 mm होनी चाहिए और साथ में White Background एवं 80% Face Visible होनी चाहिए।
  3. Form 14A : फिर आपको Form 14A को भरना होगा जिसके लिए आप ऑफलाइन में Blue या Black Pen से ध्यानपूर्वक Form Fill up करेंगे। यह फॉर्म आपको एजेंसी वाले ही प्रोवाइड करेंगे या फिर आप ICA की वेबसाइट में इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. Cover Letter : उसके बाद आपको एक Cover Letter तैयार करना होगा जिसमें आपको यह Immigration & Checkpoints Authority (ICA) को बताना होगा कि आप सिंगापुर किस लिए जा रहे हैं, कितने दिन तक रहेंगे, कौन-सी फ्लाइट से जा रहे हैं और सिंगापुर में वहां कौन-सी होटल में Stay कर रहे है आदि। क्योंकि ICA ही आपका सिंगापुर का टूरिस्ट वीजा जारी करता है। Cover Letter तैयार करने के लिए आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि MakeMyTrip या अन्य एजेंसी वाले आपको खुद ही एक सैंपल Cover Letter भेज देते है जिसको आपको अपने डेटा के अनुसार तैयार कर लेना है।
  5. Flight with Return Ticket and Hotel Booking Confirmation : फिर आपको फ्लाइट और होटल बुकिंग करना होगा। बता दे, सिंगापुर का वीजा आप फ्लाइट और होटल बुकिंग की डेट से 15 से 20 दिन पहले अप्लाई कर देंगे जिससे आपको एक सही समय पर वीजा मिल जाएगी।
  6. Bank Statement : बैंक स्टेटमेंट उसके बाद आपको लगेगा जो आप अपने बैंक से लास्ट 6 महीने तक का स्टेटमेंट निकलवा लेंगे और क्लोजिंग बैलेंस कम से कम 80,000 रुपए तक होनी चाहिए।
  7. Additional Required Document : अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपका स्टूडेंट आईडी लगेगा, यदि आप किसी कंपनी में एंप्लॉई है तो लास्ट 3 महीने का सैलरी स्लिप लगेगा या फिर इसके अलावा यदि आपका कोई बिजनेस है तो उसका GST सर्टिफिकेट या बिजनेस रजिस्ट्रेशन प्रूफ का फोटोकॉपी लगेगा।

इसके अलावा भी और भी डॉक्यूमेंट लगते हैं लेकिन यह पूरी तरह से कैंडिडेट के ऊपर निर्भर करता है। यदि मान लीजिए कैंडिडेट अपने साथ अपने पत्नी को ले जा रहे हैं तो उसका फिर मैरिज सर्टिफिकेट लगेगा।

सिंगापुर का वीजा कितने का है?

वैसे सिंगापुर का टूरिस्ट विजा एंबेसी के द्वारा जारी करने पर 30 सिंगापुर डॉलर ली जाती है लेकिन ऑथराइज्ड एजेंट के द्वारा वीजा अप्लाई करने के बाद लगभग 35 से 54 सिंगापुर डॉलर तक वीजा फीस लग जाती है क्योंकि बीच में एजेंट अपना वीजा अप्लाई की प्रोसेसिंग फीस ले लेती है।

इंडियन करेंसी में बात करें तो लगभग सिंगापुर का टूरिस्ट वीजा 2,171 रुपए से लेकर 3,354 रुपए तक में आ जाता है।

सिंगापुर का वीजा कितने दिन में आता है?

सिंगापुर का वीजा आमतौर पर 3 से 5 कार्यकाल के अंदर आ जाता है मतलब की 3 से 5 Working days के अंदर जारी होकर हमारे ईमेल पर E-Visa के फॉर्मेट में आ जाता है लेकिन कई विजा एप्लीकेशन के केस में एक सप्ताह से ऊपर तक का भी समय लग जाता है।

सिंगापुर का वीजा अप्लाई के लिए सही एजेंट कैसे मिलेगा?

सिंगापुर का वीजा अप्लाई करने के लिए सही एजेंट ढूंढने के लिए आप गूगल में जाएं और सर्च करें “Authorize Singapore Agency List” तो आपको Ministry of Foreign Affairs की ऑफिशल वेबसाइट में एक PDF मिल जाएगी जिसको आप डाउनलोड करके इंडिया के सभी ऑथराइज्ड सिंगापुर एजेंसी की लिस्ट को देख सकते हैं।

या, फिर हम आपको PDF का डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड कर देते हैं जिससे आप आसानी से सभी ऑथराइज्ड एजेंसी का पता लगा सकेंगे और फिर उनके द्वारा दी गई कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके विजा के लिए कंसलटेंट ले सकेंगे।

FAQ

Q1. सिंगापुर का टूरिस्ट वीजा कितने दिनों के लिए होता है?

सिंगापुर का टूरिस्ट वीजा 35 दिनों से लेकर 2 सालों तक का होता है जो की ट्रैवलर के ऊपर डिपेंड करता है की वह कितने दिनों के लिए एलिजिबल है।

Q2. क्या भारतीयों को सिंगापुर जाने के लिए वीजा की आवश्यकता होती है?

जी हां, भारतीयों के लिए सिंगापुर जाने के लिए वीजा की आवश्यकता होती है जो की भारतीयों को अपने ही देश में सिंगापुर के लिए वीजा अप्लाई करना होगा और एक बात सिंगापुर के लिए कोई ऑन अराइवल वीजा नहीं होता है।

Q3. मुझे सिंगापुर का वीजा कहां मिल सकता है?

आपको सिंगापुर का वीजा किसी ऑथराइज्ड ट्रैवल एजेंसी या फिर सिंगापुर के ही किसी लोकल कांटेक्ट के द्वारा मिल सकता है।

Q4. सिंगापुर टूरिस्ट वीजा के लिए कितना बैंक बैलेंस चाहिए?

सिंगापुर टूरिस्ट वीजा के लिए न्यूनतम 80,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक बैंक बैलेंस होनी चाहिए।

Q5. क्या मैं सिंगापुर वीजा ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हूं?

आप सिंगापुर वीजा के लिए ऑनलाइन एंबेसी से तो सीधा अप्लाई नहीं कर सकते लेकिन हां आप ऑनलाइन एजेंसियों के वेबसाइट के माध्यम से वीजा के लिए अप्लाई जरुर कर सकते हैं जैसे कि MakeMyTrip, Thomas Cook आदि।


Leave a Comment