कनाडा जाने के लिए कितना पैसा लगेगा? – जाने पूरी जानकारी के साथ

दोस्तों, क्या आपने कनाडा जाने का प्लान बनाया है लेकिन आपको यह पता नहीं है कि कनाडा जाने के लिए कितना पैसा लगेगा?

तो आज का हमारा यह पोस्ट आपको जानकारी प्राप्त करने में काफी मदद करेगी क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको पूरा डिटेल्स में जानकारी देने वाले हैं कि आखिर कनाडा जाने के दौरान किन-किन चीजों पर पैसे खर्च हो सकते हैं।

वैसे कनाडा जाने के खर्चा और कितना पैसा लगेगा इसका हिसाब किताब वीजा की टाइप्स के ऊपर डिपेंड करता है क्योंकि सभी वीजा की अपनी अपनी फॉर्मेलिटी होती है जिसको पूरा करने में कई चीजों में पैसे खर्च हो जाते हैं और फिर पूरा बजट उपर नीचे हो जाता है।

Table of Contents

कनाडा जाने के लिए कितना पैसा लगेगा?

यदि आप कनाडा 7 दिनों के लिए एक नॉर्मल बजट पर जाना चाहते हैं तो कनाडा जाने का खर्चा लगभग 2 से 3 लाख रुपए तक आ जाएगा जिसमें आपका पासपोर्ट, वीजा, फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, लोकल ट्रांसपोर्ट, फूड, सिम कार्ड और कुछ एक्टिविटी के खर्चे शामिल होंगे।

यह खर्चा कनाडा जाने का एक औसत खर्च है जो हर एक व्यक्ति को कनाडा जाने के दौरान हो सकता है बाकी आप चाहे तो इससे भी कम और इससे भी ज्यादा में कनाडा घूम सकते हैं।

कनाडा जाने के लिए किन चीजों में पैसे खर्च होंगे?

कनाडा जाने के लिए मुख्य तौर पर इन चीजों पर पैसे खर्च होंगे :

1. पासपोर्ट

सबसे पहला पासपोर्ट के ऊपर खर्च होंगे जिसको बनवाने में लगभग 1500 से 2000 रुपए तक खर्च आएंगे। पासपोर्ट आप ऑनलाइन खुद से या फिर किसी पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर बनवा सकते हैं।

2. वीजा

उसके बाद वीजा की बारी आती है, जिसका खर्च वीजा की टाइप्स के हिसाब से ही होती है जैसे कई लोग कनाडा घूमने के लिए जाते हैं उनके लिए टूरिस्ट विजा लगता है, कई लोग पढ़ाई करने के लिए जाते हैं तो स्टूडेंट विजा लगता है और ठीक उसी तरह कई लोग जॉब करने के लिए जाते हैं तो वर्क वीजा लगता है जिनके खर्चे भी अलग-अलग होते हैं।

तो उन सभी वीजा के खर्चे कुछ इस प्रकार है:

वीजा के प्रकारवीजा की फीस
टूरिस्ट विजा100 CAD + 85 CAD ≈ ₹6143 + ₹5221
= ₹11,364 (85 CAD for Biometric in VFS)
वर्क विजा155 CAD ≈ ₹9521.66
स्टूडेंट विजा150 CAD ≈ ₹9214.51

3. फ्लाइट

वीजा के बाद फ्लाइट की बारी आती है, जो भारत से कनाडा के लिए एक तरफ का फ्लाइट टिकट किराया लगभग 65,000 से लेकर 70,000 रुपए तक पड़ता है।

यदि आप टूरिस्ट वीजा पर कनाडा जा रहे हैं तो फिर तो आपको राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट बुक करनी होगी जिसका किराया लगभग 1,20,000 रुपए से लेकर 1,30,000 रुपए तक पड़ेगा।

4. अकोमोडेशन

अब बात आती है कनाडा में रहने की, तो यदि आप कनाडा में रहने के लिए हॉस्टल को बुक करते हैं तो वह सस्ते कीमतों में मिल जाएंगे लेकिन यदि आप होटल बुक करते हैं तो वह महेंगे मिलेंगे जो कुछ इस प्रकार है:

HostelINR 2500 – 3000 (Per Night)
HotelINR 5000 – 7000 (Per Night)

हमारा मानना है कि यदि आप कनाडा घूमने के लिए यानी कुछ दिनों के लिए जा रहे हैं तो आप होटल बुक करें क्योंकि यहां पर आपको प्राइवेसी और कंफर्ट जोन ज्यादा देखने को मिलेगी और वहीं यदि आप कनाडा पढ़ाई करने या जॉब करने के लिए जाते हैं तो आप हॉस्टल बुक कर सकते हैं क्योंकि हॉस्टल में रहने से आप काफी पैसे बचते है।

5. लोकल ट्रांसपोर्ट

कनाडा में एक जगह से दूसरी जगह ट्रैवल करने के लिए आप लोकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपयोग कर सकते हैं जैसे की बस, टैक्सी, मेट्रो और ट्रेन।

बात करें खर्च की तो कनाडा में लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्चा लगभग 8,000 से 10,000 रुपए तक आ जाएगा यदि आप कनाडा में 6 से 7 दिन ट्रैवल करते हैं।

6. फूड

खाने-पीने की चीजों के बारे में बात करें तो कनाडा में एक नॉर्मल खाना खाने वाले व्यक्ति का एक टाइम के खाने में खर्च लगभग 800 से 1000 रुपए तक आता है जो उस हिसाब से देखे तो पुरे दिन के तीनों टाइम मिलाकर लगभग 2500 से 3000 रुपए तक पैसे खर्च हो जाएंगे।

7. टूरिस्ट डेस्टिनेशन

उसके बाद घूमने की बारी आती है जिसमें आप कनाडा के अलग-अलग पर्यटक स्थलों में विजिट कर सकते हैं और वहां के अद्भुत दृश्य का मजा ले सकते है।

वैसे तो कनाडा के कई टूरिस्ट प्लेस का एंट्री फीस बिल्कुल फ्री होता है लेकिन कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस है जिनका अपना एंट्री फीस होता है जो लगभग 2000 से 5000 रुपए के बीच में रहता है।

8. सिम कार्ड

सिम कार्ड की बात करें तो आपके पास दो ऑप्शन है पहला आप कनाडा जाकर ही वहां का टूरिस्ट सिम कार्ड खरीद सकते हैं और दूसरा आप अपने भारत के ही सिम कार्ड में इंटरनेशनल रोमिंग रिचार्ज करवा सकते है।

यदि आप 7 दिनों के लिए इंटरनेशनल रोमिंग रिचार्ज करवाते हैं तो उसका खर्चा 1000 से 3000 रुपए तक आएगा बाकी आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप उनके ऑफिशियल ऐप पर जाकर देख सकते हैं।

7 दिनों के लिए कनाडा जाने खर्चा कितना होगा?

Travel ItemsCost
PassportINR 1,500 – 2,000
VisaINR 12,000 – 13,000
Round Trip Flight TicketINR 1,20,000 – 130,000
Accommodation (For 7 days)INR 35,000 – 50,000
Food (For 7 days)INR 17,500 – 25,000
Transport (For 7 days)INR 8,000 – 10,000 in Bus and Metro
Sim CardINR 1000 – 3000
Tourist Place Entry FeeINR 15,000 – 20,000 (For Visit in CN Tower, Capilano Suspension Bridge Park, Royal Ontario Museum, The Butchart Gardens, Casa Loma and many more)
Travel Insurance(Optional But Recommend)INR 1500 – 3000
Other Activity (Like Shopping any thing)INR 10,000 – 20,000
TotalINR 2,21,500 – 2,76,000
इसके अलावा, आप ट्रैवल एजेंसी की अपनी सर्विस चार्ज शामिल कर सकते हैं यदि आप ट्रैवल एजेंसी की मदद से कनाडा जाते हैं।

कनाडा जाने के लिए कितनी बैंक बैलेंस होनी चाहिए?

वैसे तो कहीं पर यह आधिकारिक रूप से लिखा नहीं हुआ है की आपको कनाडा जाने के लिए इतना ही बैंक बैलेंस रखने होंगे लेकिन यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितने दिनों के लिए जा रहे हैं और उस हिसाब से आपको खुद से एक प्रतिदिन खर्चे के अनुसार अनुमान लगाना होगा कि हमारे कनाडा जाने में कितना खर्चा हो सकता है?

बता दें, यदि आप 7 दिनों का कनाडा जाने का टूर प्लान बनाए है तो कनाडा जाने के लिए बैंक बैलेंस लगभग 5 से 7 लाख रुपए तक होनी चाहिए।

कनाडा जाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है?

कनाडा जाने के लिए आपको कुछ इस प्रकार से स्टेप्स उठाने पड़ते हैं:

  • कनाडा जाने के लिए आप सबसे पहले अपना पासपोर्ट बनाएं।
  • उसके बाद IRCC Portal पर वीजा के लिए अप्लाई करें।
  • अप्लाई करने के बाद बायोमेट्रिक के लिए आप अपने नजदीकी विजा सेंटर पर जाएं।
  • वीजा अप्रूव हो जाने के बाद अपना पासपोर्ट को रिसीव करें।
  • उसके बाद फ्लाइट और होटल बुकिंग करें।
  • बस यह सब करने के बाद आप कनाडा जाने के लिए तैयार हो जाएंगे।

कनाडा जाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

कनाडा जाने के लिए मुख्य तौर पर इन सभी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी :

  • पासपोर्ट
  • वीजा
  • फ्लाइट टिकट
  • होटल बुकिंग रिसिप्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट
  • ट्रैवल इटनरी
  • कवर लेटर
  • मेडिकल रिपोर्ट (यदि लागू हो तो)
  • इनकम प्रूफ (सैलरी स्लिप या फिर बिजनेस सर्टिफिकेट)

कनाडा जाने के लिए वीजा कैसे बनाएं?

कनाडा जाने के लिए वीजा आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते हैं :

  1. पहला आप खुद से कनाडा गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं।
  2. दूसरा आप किसी ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

कनाडा जाने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

कनाडा यदि आप घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपका उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए और यदि आप कनाडा जॉब करने के लिए जाते हैं आपका उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

FAQ

Q1. इंडिया से कनाडा जाने में कितना समय लगता है?

इंडिया से कनाडा जाने में 14 से 20 घंटे का समय लगता है डिपेंड करता है कि आप नॉनस्टॉप फ्लाइट से जा रहे हैं या फिर कहीं स्टॉप करके जा रहे हैं।

Q2. इंडिया से कनाडा कितनी दूर पर है?

इंडिया से कनाडा की दूरी 11462 Km है।

Q3. दिल्ली से कनाडा का किराया कितना है?

दिल्ली से कनाडा का फ्लाइट का किराया लगभग 65,000 से 70,000 रुपए तक पड़ते हैं।

Q4. कनाडा जाने का आसान तरीका क्या हो सकता है?

कनाडा जाने का आसान तरीका है कि आप अपने नजदीकी किसी ट्रैवल एजेंसी की सहायता ले सकते हैं जो आपको सही गाइडेंस के साथ सभी चीजों के बारे में बारीकी से समझा कर आपको कनाडा भेज दें।

Leave a Comment