पोलैंड जाने का खर्चा कितना होगा? – जाने पूरी जानकारी के साथ

पोलैंड पूरे यूरोपीय देश का काफी महत्वपूर्ण एवं लोकप्रिय देश है जो मध्य यूरोप में स्थित है। यह एक संवैधानिक गणराज्य है और इसकी राजधानी वार्सावा है।

बात करें घूमने के पर्पस के हिसाब से तो, पोलैंड एक काफी सुंदर देश है यहां आपको संस्कृति में विविधता, प्राचीनता और इतिहास में चीन, रूस, जर्मनी, और अन्य यूरोपीय देशों के साथ गहरा संबंध होते देखने को मिलेगा। तो यदि आप ऐसे देश में घूमने के लिए जाना चाहते हैं और आपको यह मालूम नहीं है कि पोलैंड जाने का खर्चा कितना होगा?

तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले की आखिर भारत से पोलैंड जाने में खर्चा कितना आ सकता है?

पोलैंड जाने का खर्चा कितना होगा?

यदि आप एक नॉर्मल बजट में पोलैंड जाना चाहते हैं तो आपका पोलैंड जाने का खर्चा लगभग 1 लाख से 1 लाख 20 हजार रुपए तक आएगा जिसमें आपका पासपोर्ट, वीजा, राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट, हॉस्टल, सिम कार्ड, फूड आइटम, लोकल ट्रांसपोर्ट, ट्रैवल इंश्योरेंस और कुछ एक्टिविटी के खर्चे शामिल होंगे।

अगर आप पोलैंड में हॉस्टल की जगह होटल बुक करते हैं तो आपका खर्च 20,000 से 30,000 रुपए एक्स्ट्रा जाएगा।

इसके अलावा, आपको अपने बैंक अकाउंट में अलग से दो से तीन लाख रुपए रखने होंगे क्योंकि वीजा अप्लाई के दौरान यह देखा जाता है कि आपके पास पोलैंड जाने के लिए सफिशिएंट फंड है या नहीं।

यह भी जाने : पुर्तगाल जाने का खर्चा कितना होगा?

पोलैंड जाने में किन चीजों पर पैसे खर्च होंगे?

पोलैंड जाने के लिए मुख्य तौर पर आपका इन चीजों पर पैसे खर्च होंगे:

  1. पासपोर्ट : जैसा कि आप सभी को पता है कि विदेश जाने के लिए सबसे पहला चीज़ पासपोर्ट लगता है जिसको बनवाने में खर्चा लगभग 1500 से 2000 रुपए तक आता है।
  2. वीजा : पासपोर्ट के बाद वीजा लगता है चूँकि पोलैंड Schengen Area में आता है तो इसलिए पोलैंड जाने के लिए यहां Schengen Visa लगता है जिसको बनवाने में खर्चा लगभग 9,000 से 10,000 रुपए तक आता है।
  3. फ्लाइट टिकट : उसके बाद फ्लाइट टिकट जो कि यदि आप एक या दो महीना पहले फ्लाइट टिकट बुकिंग करते हैं तो इसमें आपका खर्चा राउंड ट्रिप का लगभग 65,000 से 70,000 रुपए तक आएगा।
  4. अकोमोडेशन : आप बात करें अकोमोडेशन की तो पोलैंड में आपको हॉस्टल का किराया एक रात के लिए लगभग 1500 से 2000 रुपए तक पड़ेगा और जबकि होटल आपको एक रात के लिए लगभग 3000 से 5000 रुपए तक पड़ेगा।
  5. लोकल ट्रांसपोर्ट : पोलैंड में लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट(बस, मेट्रो और ट्रेन) का उपयोग कर सकते हैं। इसमें सफ़र करने के लिए आप 3 दिनों का Ticket Pass खरीद सकते हैं जिसके बाद आप अनलिमिटेड तीन दिन तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर कर सकते हैं। इस Ticket का फीस लगभग 1200 रुपए तक का होता है।
  6. फूड : अगर बात करें फूड की तो पोलैंड में आपको एक टाइम का खाना लगभग 300 से 500 रुपए में मिलेगा जो की दिन भर में आपका तीनों टाइम मिलाकर लगभग 1000 से 1500 रुपए तक हो जाता है।
  7. सिम कार्ड : सिम कार्ड की बात करें तो आप पोलैंड के किसी भी रिटेल कन्वीनियंस स्टोर से Play नाम की सिम कार्ड खरीद सकते हैं। इस सिम का प्राइस लगभग 1000 से 1200 रुपए तक का होता है जिसमें आपको 30 दिनों के लिए 60GB इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
  8. एक्टिविटी : आप बात रही वहां जाने के बाद एक्टिविटी यानी मौज मस्ती और विभिन्न पर्यटक स्थलों में विजिट करने की तो इसमें आपका मोटा-मोटी खर्चा लगभग 10,000 से 15,000 रुपए तक हो जाएगा। हालांकि, यह खर्चा आपके ऊपर पूरी तरह से डिपेंड करता है आप चाहे तो इसमें अपना पैसा बचा भी सकते हैं।
  9. ट्रैवल इंश्योरेंस : पोलैंड जाने के लिए आपको ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर खरीदनी होगी जिसका की खर्चा आपको 7 दिनों की ट्रिप के लिए लगभग 500 से 800 रुपए तक पड़ेगा।
Travel ItemsCost
PassportINR 1,500 – 2,000
VisaINR 9,000 – 10,000
Round Trip Flight TicketINR 65,000 – 70,000
Accommodation (For 7 days)INR 25,000 – 30,000 in Hotel and INR 9,000 – 10,000 in Hostel (Your Choice)
Food (For 7 days)INR 6,000 – 10,000
TransportINR 2,500 – 3,000
Sim CardINR 1,000 – 1,200
Tourist Place Entry Fee and ShoppingINR 10,000 – 15,000 (Stare Miasto, Old Town, Państwowe Muzeum, Krakow’s Rynek Glowny Central Square and many more.)
Travel InsuranceINR 500 – 800
TotalINR 1,04,500 – 1,22,000 /-

पोलैंड कैसे जाएं?

पोलैंड आप फ्लाइट के जरिए मात्र 8 से 10 घंटे में जा सकते हैं। फ्लाइट के अलावा आपको सड़क और ट्रेन मार्ग की कोई सुविधा नहीं मिलती है।

पोलैंड जाने के लिए आपके पास वैलिड पासपोर्ट होनी चाहिए और साथ में शेंगेन वीजा होनी चाहिए तभी आपको पोलैंड में एंट्री मिलेगी।

पोलैंड जाने के लिए क्या-क्या करना होगा?

पोलैंड जाने के लिए आपको यह सब काम करने होंगे:

  1. सबसे पहले आपको पोलैंड जाने के लिए अपना एक अच्छा-सा बजट बनाना होगा और फिर एक फिक्स ट्रैवल डेट सुनिश्चित करके एक अच्छा-सा इटनरी तैयार करना होगा।
  2. उसके बाद आपको पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होगा जो कि आप ऑनलाइन खुद से या किसी पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
  3. पासपोर्ट बन जाने के बाद आप फिर वीजा अप्लाई के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को प्रॉपर तरीके से तैयार करना होगा
  4. उसके बाद आपको ऑनलाइन VFS ग्लोबल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक करना होगा।
  5. अपॉइंटमेंट बुक हो जाने के बाद आपको फिर VFS ग्लोबल एप्लीकेशन सेंटर पर जाकर अपना डॉक्यूमेंट जमा करवाना होगा और बायोमेट्रिक देना होगा।
  6. उसके बाद आपका विजा के लिए रिक्वेस्ट एंबेसी के पास चला जाएगा और फिर आपको 15 से 30 दिनों तक इंतजार करना होगा।
  7. यदि आपका वीजा अप्रूव होता है तो फिर आपको कोरियर के माध्यम से आपके घर में आपका पासपोर्ट और वीजा भेज दिया जाएगा।
  8. एक बार पासपोर्ट और वीजा मिलने के बाद आप फिर पोलैंड जाने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे और फिर आप अपने ट्रैवल डेट के अनुसार पोलैंड जा सकते हैं।

पोलैंड का वीजा कैसे मिलता है?

पोलैंड का वीजा मतलब की शेंगेन वीजा तो यदि आप शेंगेन वीजा अप्लाई करने जाएंगे तो आपको वीएफएस ग्लोबल विजा एप्लीकेशन सेंटर की मदद लेनी पड़ेगी। वह किस प्रकार चलिए हम आपको बताते हैं:-

  1. सबसे पहले आपको VFS ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
  2. उसके बाद कुछ बेसिक डीटेल्स भरना होगा और अपॉइंटमेंट बुक करना होगा लेकिन अपॉइंटमेंट बुक करने से पहले आपको वीजा के लिए फीस पेमेंट करना होगा तभी आपका अपॉइंटमेंट बुक होगा।
  3. उसके बाद आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ VFS Centre पर विजिट करना होगा और वहां जाकर डॉक्यूमेंट को जमा करना होगा जिसमें से आपका पासपोर्ट को रख लिया जाएगा और सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके आपको वापस दे दिया जाएगा।
  4. उसके बाद आपका एक छोटा-सा इंटरव्यू और बायोमेट्रिक लिया जाएगा जिसमे इंटरव्यू में आपसे कुछ प्रश्न पूछा जाएगा जैसे कि आप किस लिए जाना चाहते हैं और कब वापस आएंगे?
  5. तो यह सब हो जाने के बाद आपका वीजा प्रोसेसिंग में चला जाएगा जिसके बाद यदि आपका वीजा अप्रूव होता है तो आपको कोरियर के द्वारा आपके घर में आपका पासपोर्ट और वीजा रिसीव हो जाएगा।

नोट : यदि आपने कभी भी वीजा के लिए अप्लाई नहीं किया है और आप पहली बार विदेश यात्रा कर रहे हैं तो आप किसी ट्रैवल एजेंसी की सहायता ले सकते हैं जो आपको आपकी डॉक्यूमेंट को तैयार करने में मदद करेंगे और आपको एक सही गाइडेंस देंगे जिससे आपका वीजा अप्रूवल होने की संभावना बढ़ जाएगी।

पोलैंड जाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

पोलैंड जाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है डॉक्यूमेंट, अगर आप सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अच्छे तरीके से प्रस्तुत नहीं करते हैं तो आपको न वीजा मिलेगा और न ही आपको पोलैंड देश में एंट्री।

तो इसलिए जरूरी है कि आप सबसे पहले अपना डॉक्यूमेंट अच्छे तरीके से तैयार करें और वह डॉक्यूमेंट है:

  • वैलिड पासपोर्ट
  • राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट
  • होटल बुकिंग कंफर्मेशन
  • फोटोग्राफ
  • ट्रैवल इटनरी
  • कवर लेटर
  • ट्रैवल इंश्योरेंस
  • पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • 3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न
  • सफिशिएंट बैंक बैलेंस
  • प्रूफ का इनकम सोर्स

पोलैंड में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन-सी है?

पोलैंड में घूमने के लिए वैसे तो बहुत सारी पर्यटक स्थल है जहां पर घुमा जा सकता है लेकिन उनमें से कुछ ऐसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जहां पर हर एक व्यक्ति को आकर्षक बनाता है वह है:

  • Stare Miasto
  • Old Town
  • Państwowe Muzeum Auschwitz-Birkenau
  • Krakow’s Rynek Glowny Central Square
  • Wieliczka Salt Mine
  • St Mary’s Basilica
  • Wawel Royal Castle

पोलैंड जाने का सही समय क्या होना चाहिए?

पोलैंड देश जाने का सही समय मई से लेकर अक्टूबर के महीना में होता है क्योंकि इन दिनों मौसम एकदम सुहावना होता है और आपको ज्यादा भीड़ भी देखने को नहीं मिलेगा। यदि आपको शांत माहौल चाहिए तो आप इन दिनों में जा सकते हैं।

FAQ

Q1. पोलैंड का वीजा प्राप्त करने में कितना खर्च आता है?

पोलैंड का वीजा प्राप्त करने में 9,000 से 10,000 रुपए तक का खर्चा आता है।

Q2. पोलैंड में काम करने के लिए मुझे कौन सा वीजा चाहिए?

पोलैंड में काम करने के लिए आपको वर्क वीजा (Type D) चाहिए।

Q3. पोलैंड जाने के लिए मुझे क्या चाहिए?

पोलैंड जाने के लिए पासपोर्ट, वीजा, राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट, होटल रिजर्वेशन और ट्रैवल इंश्योरेंस चाहिए।

Q4. क्या आप बिना पासपोर्ट के पोलैंड जा सकते हैं?

नहीं, आप बिना पासपोर्ट के पोलैंड या कोई भी अन्य देश जाना अनुमति नहीं होता है।

Leave a Comment