कनाडा जाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? जाने यहां से

दोस्तों, क्या आप कनाडा जाने का प्लान बनाए हैं चाहे वह घूमने के पर्पस से हो, जॉब करने के पर्पस से हो या फिर स्टडी करने के पर्पस से हो।

यदि आप इनमें से किसी भी एक कारण में फिट बैठते हैं और आपको यह पता लगाना है कि आखिर कनाडा जाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है।

क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको घूमने, जॉब या फिर स्टडी करने के मकसद से कनाडा जाने के दौरान जितने भी डॉक्यूमेंट लगते हैं वह सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट हम आपको एक-एक करके पूरी डिटेल्स में देने वाले है।

कनाडा जाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

कनाडा जाने के लिए डॉक्यूमेंट की आवश्यकताओं को समझने से पहले आपको यह समझना होगा कि आखिर डॉक्यूमेंट की आवश्यकता कहां होती है और क्यों होती है?

कनाडा जाने के लिए डॉक्यूमेंट आपके वीजा अप्लाई के दौरान लगता है और वीजा जो की एंबेसी के पास अप्लाई होता है तो इसलिए आपका डॉक्यूमेंट भी एंबेसी के पास जमा होते हैं।

वीजा अप्लाई के दौरान जब डॉक्यूमेंट लगते हैं तो वीजा की टाइप्स के अनुसार डॉक्यूमेंट भी कई तरह के लगते हैं जो कि हम आगे इस पोस्ट में चर्चा करेंगे।

बात करें वीजा की टाइप्स की तो अधिकतर लोग तीन तरह के वीजा के जरिए कनाडा जाते हैं:

  1. टूरिस्ट विजा
  2. वर्क वीजा
  3. स्टूडेंट विजा

कनाडा जाने के लिए टूरिस्ट वीजा पर लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट

जब आप कनाडा घूमने के पर्पस से जाना चाहते हैं तब आपको टूरिस्ट वीजा(विजिटर विजा) की जरूरत पड़ती है और यह टूरिस्ट वीजा अप्लाई करने के लिए आपको निम्न प्रकार के डॉक्यूमेंट लगते हैं:

1. पासपोर्ट : सबसे पहला एवं महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है वह पासपोर्ट, वीजा अप्लाई के लिए आपका पासपोर्ट कनाडा एंट्री की डेट से कम से कम 6 महीने तक वैलिड होनी चाहिए और उसमें स्टांप लगाने के लिए कम से कम दो पेज खाली होनी चाहिए।

2. फोटोग्राफ : आपके पास हाल-फिलहाल में खींची गई 3 पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए जिसका साइज 45mm X 35mm होनी चाहिए और साथ ही व्हाइट बैकग्राउंड होनी चाहिए।

3. पिछले 6 महीने का बैंक खाते का स्टेटमेंट : कनाडा में स्टे(Stay) करने के लिए आपको पर्याप्त फंड दिखाने होते है जिसके लिए आप अपने पर्सनल बैंक अकाउंट का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट दिखा सकते हैं।

इस बैंक अकाउंट स्टेटमेंट में आपका क्लोजिंग बैलेंस कम से कम 5 से 6 लाख रुपए तक होनी चाहिए और एक स्मूथ ट्रांजैक्शन होनी चाहिए। इसके अलावा, स्टेटमेंट में बैंक अधिकारी का सिग्नेचर और मोहर लगा होनी चाहिए।

नोट : ध्यान रखें कि बैंक अकाउंट स्टेटमेंट में आपको यह गलती नहीं करना है कि कनाडा जाने के लिए एकदम से 5 से 6 लाख रुपए डिपॉजिट कर दिए तो यदि ऐसा करते है तो आपका वीजा पक्का रिजेक्ट होगा।

4. प्रूफ ऑफ़ इनकम सोर्स : अब आपको अपना इनकम सोर्स दिखाना होगा कि आप कहां से इनकम करते हैं। इसके लिए आप अपने पिछले 3 महीनो का सैलरी स्लिप दिखा सकते हैं यदि आप कहीं जॉब करते हैं अन्यथा यदि आप आपका कोई अपना बिजनेस है तो आप उस बिजनेस का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, टैक्स रिटर्न, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जैसे डॉक्यूमेंट दिखा सकते हैं।

इसके अलावा, आप अपने इनकम सोर्स को दिखाने के लिए 2 या 3 साल का ITR, FD, और क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट दिखा सकते है।

5. कवर लेटर : उसके बाद आपको एक कवर लेटर तैयार करना होता है जिसमें आपको कनाडा की सरकार को यह बताना होता है कि आप कनाडा किस लिए आना चाहते हैं और आपको टूरिस्ट वीजा क्यों दिया जाए।

6. ट्रैवल इटनरी : कनाडा टूर प्लान की पूरी हिस्ट्री बताने के लिए ट्रैवल इटनरी की डॉक्यूमेंट को तैयार करने होते है जिसमें आपको यह बताना होता है कि आप कनाडा कब जाएंगे, कनाडा में कहां-कहां घूमेंगे फिरेंगे और कनाडा से कब वापस आएंगे।

इस ट्रैवल इटनरी को तैयार करने के लिए आप फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग की सहायता ले सकते हैं जिससे आपका वीजा लगने की ज्यादा संभावना हो जाएगी। हालांकि, यह ऑप्शनल है।

7. वीजा फीस पेमेंट रिसिप्ट : उसके बाद आपको ऑनलाइन IRCC की वेबसाइट में वीजा आवेदन करने के पश्चात वीजा फीस पेमेंट की रिसिप्ट की जरूरत पड़ेगी।

8. पीसीसी सर्टिफिकेट : वैसे तो कई विदेशों में Short term stay(Tourist Visa) के लिए PCC यानी पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट दिखाने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन कनाडा के लिए यह डॉक्यूमेंट लागू होता है।

10. प्रूफ फॉर रिटर्न होम कंट्री : उसके बाद कुछ ऐसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जिसको यदि आप फुलफिल करते हैं तो आपको वीजा मिलने की संभावना बढ़ जाती है है वह है कि आप कनाडा जाने के बाद वापस आने का कोई प्रूफ दे।

उस प्रूफ में आप अपने बर्थ सर्टिफिकेट, यदि शादी हुई है तो मैरिज सर्टिफिकेट, लैंड प्रॉपर्टी के कागजात, कंपनी में काम करते हैं तो कंपनी से एनओसी लेटर आदि इस तरह के डॉक्यूमेंट लगा सकते हैं।

अगर आपको कनाडा जाने के खर्चो के बारे में जानना है तो आप यह पोस्ट पढ़े :- कनाडा जाने का खर्चा कितना होगा?

कनाडा जाने के लिए वर्क वीजा पर लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट

यदि आप कनाडा जॉब करने के विषय में जाना चाहते हैं तो आपको यह सब डॉक्यूमेंट लगेंगे:

  1. पासपोर्ट : आपके पास वैलिड पासपोर्ट होनी चाहिए।
  2. पासपोर्ट साइज फोटो : आपके पास 2 हाल-फिलहाल में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
  3. सफिशिएंट बैंक बैलेंस : वर्क वीजा में कनाडा जाने के लिए आपके बैंक अकाउंट में 10,000 से ज्यादा कैनेडियन डॉलर होनी चाहिए जो कि इंडियन रुपीस में लगभग 6 लाख रुपए के आसपास होता है।
  4. जॉब ऑफर लेटर (जो LMIA द्वारा अप्रूव हो) : आपको कनाडा के किसी कंपनी से एक वैलिड जॉब ऑफर प्राप्त होनी चाहिए जो कनाडा की Labour Market Impact Assessment (LMIA) के द्वारा अप्रूव हो।
  5. वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट : यदि आप स्किल वर्क पर कनाडा जॉब करने के लिए जाना चाहते हैं तो आपके पास दो या तीन साल का वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
  6. IELTS या PTE एग्जाम में पास होने योग्य अंक : इंग्लिश लैंग्वेज की IELTS एग्जाम में कम से कम 6 बैंड स्कोर के साथ आप पास होनी चाहिए।
  7. शिक्षा से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट : शिक्षा से जुड़ी आपके पास सभी डॉक्यूमेंट होना चाहिए जैसे की यदि आप 12वीं तक की कोई जॉब अप्लाई कर रहे हैं तो उस हिसाब से आपके पास 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।
  8. पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट : आपके ऊपर किसी प्रकार का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होनी चाहिए जिसको साबित करने के लिए आपके पास पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
  9. मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट : कनाडा में एंट्री से पहले गुड हेल्थ की प्रमाणित के लिए आपको मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा जिसके लिए आपके पास गुड हेल्थ की मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट होनी चाहिए ।

कनाडा जाने के लिए स्टडी वीजा पर लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट

अगर आप कनाडा स्टडी के परपस से जाना चाहते हैं जिसमें आप कनाडा के किसी यूनिवर्सिटी से कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी :

  1. पासपोर्ट : आपके पास वैलिड पासपोर्ट होनी चाहिए।
  2. IELTS स्कोर कार्ड : IELTS की टेस्ट में कम से कम 6 बैंड स्कोर होनी चाहिए।
  3. सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट : कोर्स के अनुसार आपके पास सभी आवश्यक एजुकेशन सर्टिफिकेट होनी चाहिए जैसे 10वीं, 12वीं और बैचलर डिग्री का मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, डिग्री सर्टिफिकेट, ट्रांसक्रिप्ट आदि।
  4. मेडिकल सर्टिफिकेट : अपनी अच्छी स्वास्थ को प्रूफ करने के तौर पर आपके पास मेडिकल सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
  5. GIC सर्टिफिकेट : Guaranteed investment certificate (GIC) जो एक प्रकार का short-term investment scheme है जिसमें आपको अपनी कोर्स के सभी खर्चो एंव रहने के खर्चो को उठाने के लिए अपने फंड को किसी एक कनाडा के बैंक में इन्वेस्ट करने होते हैं तभी आपका स्टडी वीजा लगता है।
  6. लेटर ऑफ़ एक्सेप्टेंस(LOA) : इसके बाद आपके पास एक लेटर आफ एक्सेप्टेंस होनी चाहिए जो कनाडा के कॉलेज या यूनिवर्सिटी के द्वारा आपको मिली हो।
  7. SOP फॉर वीजा : उसके बाद आपके पास Statement of purpose (SOP) लेटर होनी चाहिए जिसमें आपको यह बताना होता है कि आप कनाडा में पढ़ाई क्यों करना चाहते हैं और इसके पीछे आपका क्या फ्यूचर प्लान है?
  8. प्रूफ का फंड्स : फिर आपको कनाडा में रहने के लिए एक तरफ से आपको प्रूफ आफ फंड्स दिखाना होंगे जिसके लिए आपके पास अपने पिताजी का पिछले 6 महीने का बैंक खाते का स्टेटमेंट और FD होना चाहिए।
  9. एफिडेविट फॉर स्पॉन्सर : अब आपको यह बताना होता कि आपको कनाडा में स्टडी करने के लिए कौन स्पॉन्सर कर रहा है? तो इसके लिए आप कोर्ट के माध्यम से एफिडेविट करवा सकते हैं कि हमें हमारे पिताजी के द्वारा कनाडा में पढ़ाई करने के लिए स्पॉन्सर किया जा रहा हैं।
  10. 3 साल का ITR : आपके पास अपने पिताजी का 3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न होना चाहिए।

Leave a Comment