दोस्तों, क्या आप दुबई जाना चाहते हैं? और आपको यह पता लगाना है कि दुबई का वीजा कैसे मिलेगा?
तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको दुबई जाने के लिए वीजा कैसे मिलता है इसके ऊपर पूरी डिटेल्स से जानकारी देने वाले हैं और साथ ही दुबई का वीजा कैसे अप्लाई किया जाता है, कौन इस वीजा के लिए अप्लाई सकता है, वीजा अप्लाई के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगता है, कितने रुपए में बनता है, कितने दिनों में आता है, और कितने दिनों तक का रहता है?
इसी तरह और भी अन्य सभी प्रश्नों के उत्तर आज की पोस्ट में हम आपको पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी के साथ देने वाले है तो आपसे रिक्वेस्ट है कि आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।
दुबई का वीजा कैसे मिलेगा?
दुबई का वीजा पाने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस वीजा को प्राप्त करना चाहते हैं?
जैसे यदि आप टूरिस्ट वीजा जो कि दुबई में घूमने फिरने के लिए होता है यदि आप इस वीजा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन मेकमायट्रिप या किसी ट्रैवल एजेंसी की सहायता से अप्लाई कर सकते हैं जो आपको 2 से 5 दिनों के अंदर वीजा मिल जाएगा।
इसके अलावा, यदि आप वर्क वीजा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप किसी गल्फ जॉब प्रोवाइड करवाने वाली कंसल्टेंसी आफिस की सहायता ले सकते हैं।
दुबई का वीजा अप्लाई कैसे करें?
आपको हम बता दें भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अधिकतर लोग दुबई टूरिस्ट और एंप्लॉयमेंट वीजा पर जाते हैं इसलिए इस पोस्ट में हम सिर्फ टूरिस्ट वीजा और एंप्लॉयमेंट वीजा के बारे में बात करने वाले हैं।
1. दुबई का टूरिस्ट वीजा कैसे अप्लाई करें?
टूरिस्ट वीजा का मतलब होता है कि आपको किसी भी देश में एक निश्चित समय के लिए एंट्री मिलता है और वहां पर आप जाकर सिर्फ घूम-फिर सकते हैं।
दुबई का टूरिस्ट वीजा अप्लाई करना बहुत ही आसान है आप कुछ ही मिनटों में खुद से दुबई का वीजा अप्लाई कर सकेंगे। तो आईए जानते हैं कैसे?
Step 1 :- सबसे पहले आप MakeMyTrip App को डाउनलोड करें।
Step 2 :- MakeMyTrip पर मोबाइल नंबर के द्वारा Sign up करें।
Step 3 :- Home Section पर आने के बाद Visa Icon पर क्लिक करें।
Step 4 :- उसके बाद UAE देश को सेलेक्ट करें क्योंकि दुबई UAE देश का एक मात्र शहर है न की कोई एक देश।
Step 5 :- आप अब आप दुबई जाने की तिथि और वापस लौटने की तिथि को सेलेक्ट करें और Apply बटन पर क्लिक करें।
Step 6 :- क्लिक करने के बाद, आपको MakeMyTrip पर 30 दिनों के लिए टूरिस्ट विजा देखने को मिल जाएगा जो सिंगल एंट्री के लिए होता है मतलब आप 30 दिनों की वैलिडिटी में आप सिर्फ एक बार जा सकते हैं। अब आगे बढ़ने के लिए आप Continue बटन पर क्लिक करें।
Step 7 :- अब आप अगले पेज में आप अपने पासपोर्ट का आगे-पीछे दोनों तरफ का फोटो और सफेद बैकग्राउंड के साथ एक अपना फोटोग्राफ अपलोड करें।
Step 8 :- उसके बाद विजा एप्लीकेशन फॉर्म को भरें जिसमें आपको बेसिक डीटेल्स के साथ-साथ अपने पासपोर्ट का नंबर एवं अन्य डिटेल्स को भरना है।
Step 9 :- सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको फिर पेमेंट करना है जिसको आप किसी भी पेमेंट गेटवे के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। एक बार पेमेंट हो जाने के बाद आपका वीजा Process में चला जाएगा और लगभग 7 से 8 कार्यकाल दिवस में आपका वीजा Approve भी हो जाएगा। Approve हो जाने के बाद आपके MakeMyTrip के App पर ही वीजा डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा जो एक प्रकार का ई विजा होगा और इसके अलावा आपके ईमेल पर भी वीजा Send कर दिया जाता है।
2. दुबई का वर्क वीजा कैसे अप्लाई करें?
यदि आप वर्क वीजा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको जाहिर सा पता ही होगा कि किसी भी देश में जॉब करने के लिए वर्क वीजा अप्लाई करना होता है और वर्क परमिट प्राप्त करना होता है।
दुबई का वर्क वीजा मिलना थोड़ा-सा मुश्किल होता है क्योंकि इसमें आपको काफी एक लंबी प्रक्रिया से गुजरनी पड़ती है फिर जाकर आपको वर्क वीजा मिलता है। अब कैसे मिलता है? चलिए जानते हैं
(I) गल्फ जॉब कंसलटेंसी ऑफिस के द्वारा दुबई का वर्क वीजा जारी करना
- सबसे पहले आप एक ऐसे गल्फ जॉब असाइनमेंट पेपर की तलाश करें जिसको जारी किसी एक ट्रस्टेड जॉब कंसलटेंसी ऑफिस के द्वारा की गई है। जॉब असाइनमेंट पेपर तलाश करने के लिए आप कंसल्टेंसी ऑफिस के सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो कर सकते हैं या फिर आप दोस्त यार संपर्क से प्राप्त कर सकते हैं जो दुबई में जॉब कर रहा हो।
- उसके बाद आप उस पेपर में अपनी फील्ड की जॉब को ढूंढे और देखें की कोई वैकेंसी आई है या नहीं? हम आपको बता दें इस तरह के जॉब कंसलटेंसी ऑफिस में अधिकतर हेल्पर, इलेक्ट्रीशियन, इंजीनियर, टेक्नीशियन, प्लंबर, वेल्डर, कारपेंटर आदि जैसे तमाम प्रकार के Blue Collar वाली जॉब की वैकेंसी निकलती रहती है।
- अगर आपको आपकी फील्ड के अनुसार जॉब वैकेंसी मिलती है तो आप उस पेपर में दी गई इंक्वारी नंबर पर कॉल करें और क्लाइंट इंटरव्यू देने पहुंचे।
- अगर आप इंटरव्यू में पास होते हैं तो उसके बाद आपको फिर मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जिसमें यदि आप फिट होते हैं तो आपको सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट का मांग किया जाएगा और फिर आपका वर्क वीजा जारी कर दिया जाएगा लेकिन उससे पहले आपको कंसल्टेंसी को एक अच्छी खासी फीस पेमेंट करनी होती है जो वीजा का प्रोसेसिंग चार्ज होता है।
(II) दुबई जाकर वर्क वीजा के लिए अप्लाई करना
इसके अलावा, एक और तरीका है कि वर्क वीजा पाने के लिए आप दुबई जाकर वहां अपनी फील्ड के अनुसार जॉब ढूंढ सकते हैं और कंपनी में अपना इंटरव्यू देकर वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लेकिन दुबई जाने के लिए आपको टूरिस्ट विजा के लिए अप्लाई करना होगा और वहां जाकर अपना काम ढूंढना होगा अगर मिल गई तो ठीक है वरना आपको फिर वीजा की वैलिडिटी खत्म होने से पहले वापस अपने देश लौटना होगा।
कौन दुबई का वीजा अप्लाई कर सकता है?
अगर हम बात करें टूरिस्ट विजा की तो जिसके पास एक वैलिड पासपोर्ट, एक पासपोर्ट साइज फोटो और हर एक ईमेल एड्रेस हो वह दुबई का टूरिस्ट विजा अप्लाई कर सकता है और इसके अलावा सबसे जरूरी चीज दुबई को एक्सप्लोर करने के लिए सफिशिएंट बैंक बैलेंस हो।
दुबई का वीजा अप्लाई के लिए क्या डॉक्यूमेंट लग सकता हैं?
यदि आप मेकमायट्रिप से दुबई का टूरिस्ट वीजा अप्लाई करते हैं तो आपको ज्यादा नहीं बस दो डॉक्यूमेंट लगेंगे:
- ओरिजिनल पासपोर्ट जो कम से कम 6 महीने के लिए वैलिड हो
- पिछले 6 महीने के अंदर खींची हुई पासपोर्ट साइज फोटो
बाकी दुबई जाने के दौरान आपको पासपोर्ट, वीजा, ट्रैवल इंश्योरेंस, होटल बुकिंग और रिटर्न फ्लाइट टिकट के साथ ट्रैवल करना होगा।
दुबई का वीजा कितने दिन में आता है?
वैसे तो दुबई का टूरिस्ट वीजा 2 से 5 दिनों के अंदर बनकर आ जाता है लेकिन दुबई का वर्क वीजा मिलने में काफी समय लग जाता है जो की 10 से 30 दिनों तक का होता है।
दुबई का वर्क वीजा जारी होने में इतना समय क्यों लगता है
क्योंकि जब आप इंटरव्यू और मेडिकल चेकअप करा लेते हैं तो आपका जॉब कांट्रेक्ट पेपर ऑफिस में जमा होता है और वह ऑफिस वाले आपके कांट्रेक्ट पेपर को दुबई के कंपनी को भेजते हैं और फिर वह कंपनी दुबई के लेबर ऑफ़ मिनिस्ट्री(Ministry of Human Resources and Emiratisation) के पास भेजते हैं और फिर मिनिस्ट्री के पहुंचने के बाद आपके डॉक्यूमेंट का जांच होता है जांच होने के बाद आपका वर्क वीजा तैयार होता है जो दुबई की कंपनियां जारी करती है।
और इसी दौरान कभी-कभी कंपनियां समय रहते हुए लेबर ऑफ़ मिनिस्ट्री के पास कांट्रेक्ट पेपर नहीं भेजते हैं या लेबर ऑफ़ मिनिस्ट्री जांच करने में समय लगा देते हैं जिसके कारण वर्क वीजा जारी होने में समय लग जाता है।
दुबई का वीजा कैसा होता है?
वैसे तो दुबई का टूरिस्ट वीजा आपको E-Visa के फॉर्मेट में मिलेगा जिसको आप प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं और उसी तरह वर्क वीजा भी होता है जो कुछ इस तरह से दिखता है:
दुबई का वीजा कितने रुपए में बनता है?
अगर हम सबसे पहले दुबई का टूरिस्ट वीजा की फीस की बात करें तो,
दुबई का टूरिस्ट विजा 30 दिनों के लिए लगभग ₹8,000 में पड़ता है और 60 दिनों के लिए लगभग ₹15,000 में पड़ता है जो की सिंगल एंट्री के लिए होता है।
और वन्ही अगर दुबई का वर्क वीजा की बात करें तो, दुबई के Labor Law के अनुसार, वर्क वीजा के लिए कोई फीस नहीं होती है बल्कि वहां की कंपनी आपको खुद ही अपने यहां वर्कर रखने के लिए फॉरेन वर्करों को वर्क वीजा स्पॉन्सर करती है।
लेकिन बात यहां पर है कि आपको कंपनी डायरेक्ट कैसे जाने और आप कैसे कंपनी में हायर हो सकेंगे?
इसके लिए बीच में दुबई जैसे गल्फ देशों में जॉब प्रोवाइड करवाने वाली कई सारे इंडिया में कंसलटेंसी ऑफिस मौजूद होते हैं जिनके द्वारा आप जॉब हासिल कर सकते हैं। तो बस इन ऑफिस में आपको वर्क वीजा के नाम पर फीस देना होता है जो लगभग 10,000 से 20,000 रूपये तक होता है। हालांकि, यह कंसलटेंसी और जगह के अनुसार कम-ज्यादा हो सकता है।
FAQ
Q1. दुबई जाने के लिए वीजा कितने रुपए में बनेगा?
दुबई जाने के लिए आप टूरिस्ट वीजा बनवाएंगे और टूरिस्ट वीजा लगभग 6,000 से 7,000 रुपए में बन जाता है।
Q2. दुबई में काम करने के लिए कौन सा वीजा चाहिए?
दुबई में काम करने के लिए एंप्लॉयमेंट वीजा यानी वर्क वीजा चाहिए।
Q3. दुबई वीजा के लिए कितना बैंक बैलेंस चाहिए?
दुबई वीजा के लिए लगभग ₹70,000 से ₹80,000 तक का बैंक बैलेंस होना चाहिए।