दोस्तों, क्या आप कुवैत जाना चाहते हैं और आपको जानना है कुवैत जाने का खर्चा कितना होगा? चाहे वह किसी भी परपज से हो लेकिन हम आपको बता दें अधिकतर लोग कुवैत काम करने के लिए जाते हैं तो यदि आप उनमें से हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आपको कुवैत जाने का टोटल खर्चा पता चल सके।
इसके अलावा, इस पोस्ट हम आपको टूरिस्ट विजा के ऊपर भी बात करेंगे कि आखिर यदि कोई व्यक्ति टूरिस्ट वीजा पर कुवैत जाता है तो उनका कितना खर्चा होगा।
कुवैत जाने का खर्चा कितना होगा?
यदि आप कुवैत काम करने के लिए जा रहे हैं तो आपका कुवैत जाने का खर्चा लगभग 60,000 से 70,000 तक आएगा जिसमें आपका पासपोर्ट, वर्क वीजा, फ्लाइट टिकट, होटल, पीसीसी, मेडिकल टेस्ट, फ़ूड और लोकल ट्रांसपोर्ट के खर्चे शामिल है।
यदि आप कुवैत घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपका खर्चा लगभग 50,000 से 60,000 तक आएगा जिसमें आपका टूरिस्ट विजा, राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट, एक दिन का होटल रेंट, पासपोर्ट के खर्च शामिल है लेकिन बाकी के खर्चे आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कुवैत जाने के बाद वहां कितने दिन रहेंगे, क्या-क्या करेंगे, क्या खाएंगे और कहां घूमेंगे उसी हिसाब से आपके होटल के रेंट और खाने-पीने की वस्तुओं के खर्चे जुड़ते जाएगा।
कुवैत जाने के लिए किन चीजों पर पैसे लगते हैं?
कुवैत जाने के लिए वैसे तो कई छोटे-बड़े चीजों पर पैसे खर्च होते है लेकिन हम उन्हीं चीजों के बारे में बात करेंगे जिनके ऊपर सामान्य तौर पर सभी कुवैत जाने वाले यात्रियों के पैसे खर्च होते है :
- पासपोर्ट : कोई भी विदेश जाने के लिए सबसे पहले नंबर पर आता है पासपोर्ट, पासपोर्ट पर आपका खर्चा लगभग 1500 से 2000 रुपए तक का आ जाएगा।
- वीजा : वीजा कई तरह के होते हैं जिनके खर्चे भी अलग होते हैं जिनमें से कुवैत का टूरिस्ट वीजा/विजिटर वीजा का खर्चा लगभग 1000 से 1400 रुपए तक का होता है, कुवैत का वर्क वीजा का खर्चा लगभग 15,000 से 20,000 रुपए तक का होता है और कुवैत का स्टूडेंट विजा का खर्चा लगभग 7000 से 8000 रुपए तक का होता है।
- फ्लाइट टिकट : फ्लाइट टिकट की बात करें तो दिल्ली से कुवैत के लिए फ्लाइट का किराया लगभग 17,000 से 20,000 रुपए तक पड़ता है और यदि आप टूरिस्ट वीजा पर जा रहे हैं तो आपको राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट बुक करनी होगी।
- होटल रिजर्वेशन : कुवैत में होटल बुकिंग की बात करें तो एक दिन का किराया लगभग 3000 से 5000 रुपए तक पड़ता है।
- Police Clearance Certificate(PPC) : यदि आप टूरिस्ट वीजा पर कुवैत जा रहे हैं तो आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन यदि आप कुवैत काम करने के लिए जा रहे हैं तो PPC की जरूरत पड़ेगी। PPC बनवाने का खर्चा लगभग 500 से 1000 रुपए तक आता है।
- मेडिकल टेस्ट : यहां भी टूरिस्ट वीजा वालों के लिए मेडिकल टेस्ट लागू नहीं होता है बल्कि वर्क वीजा के लिए लागू होता है जो कुवैत काम करने के लिए जाना चाहते हैं। बता दे, मेडिकल टेस्ट में वर्क वीजा वालों को एक नॉर्मल मेडिकल टेस्ट देना होता है और फिर गमका मेडिकल टेस्ट देना होता है जिसमें नॉर्मल मेडिकल में लगभग ₹2000 का खर्चा आता है और गमका मेडिकल टेस्ट में लगभग ₹5000 का खर्चा आता है।
कुवैत जाने का प्रोसेस क्या है?
कुवैत जाने का प्रोसेस समझने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कुवैत किस लिए जाना चाहते हैं क्योंकि कुवैत जाने के लोगों के अपने-अपने मकसद होते है जिनमें से है:
1. कुवैत घूमने जाने वालों के लिए प्रोसेस
अगर आप कुवैत घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको पासपोर्ट, विजिटर विजा, फोटोग्राफ, फ्लाइट टिकट, होटल रिजर्वेशन और बैंक बैलेंस की जरूरत पड़ेगी।
यहां विजिटर विजा अप्लाई के लिए आप किसी ट्रैवल एजेंसी की सहायता ले सकते हैं बाकी अन्य डॉक्यूमेंट को आप खुद से तैयार कर सकते हैं।
2. जॉब करने के लिए जाने वालों के लिए प्रोसेस
अगर आप कुवैत जॉब करने के लिए जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पासपोर्ट, वर्क वीजा, फोटोग्राफ, पीसीसी, रिज्यूम, मेडिकल सर्टिफिकेट, फ्लाइट टिकट और होटल रिजर्वेशन की जरूरत पड़ेगी।
यहां वर्क वीजा अप्लाई के लिए आप मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों की जॉब कंसलटेंसी की सहायता ले सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको अपनी फील्ड की जॉब इंटरव्यू में पास होनी होती है तभी आपको जॉब मिलती है और फिर वर्क वीजा मिलती है।
बता दें इंटरव्यू आपका कंसलटेंसी ऑफिस में ही होती है।
3. परिवार से मिलने के लिए जाने वालों के लिए प्रोसेस
यदि आप कुवैत में रह रहे अपने किसी फैमिली मेंबर से मिलने के लिए कुवैत जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फैमिली विजिटर विजा की जरूरत पड़ेगी जिसका आवेदन आप विजिटर विजा के तरह ही ट्रैवल एजेंसी की सहायता ले सकते हैं।
4. पढ़ाई करने के लिए जाने वालों के लिए प्रोसेस
यदि आप कुवैत पढ़ाई करने के लिए जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले कुवैत की ही किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करनी पड़ेगी तभी आपको स्टूडेंट विजा मिलेगी क्योंकि कुवैत में पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट वीजा की जरूरत पड़ती है।
अप्लाई करने के बाद यदि यूनिवर्सिटी द्वारा आपको अप्रूवल मिलती है तो आपको यूनिवर्सिटी द्वारा ही स्टूडेंट विजा स्पॉन्सर की जाएगी।
कुवैत जाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
कुवैत जाने के लिए वीजा अप्लाई के दौरान कई सारे डॉक्यूमेंट लगते है लेकिन जब आप कुवेत जाते हैं तब इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है :
- पासपोर्ट
- वीजा
- फ्लाइट टिकट (टूरिस्ट वीजा के लिए राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट)
- होटल कंफर्मेशन
- बैंक बैलेंस
- पीसीसी (वर्क वीजा के लिए)
- मेडिकल सर्टिफिकेट (वर्क वीजा के लिए)
- जॉब ऑफर लेटर (वर्क वीजा के लिए)
कुवैत जाने के लिए मेडिकल कैसे होता है?
कुवैत जाने के लिए दो तरह का मेडिकल टेस्ट होता है पहला नॉर्मल मेडिकल टेस्ट और दूसरा गमका मेडिकल टेस्ट।
नॉर्मल मेडिकल टेस्ट में आपके शरीर का आंख, कान, नाक, कैंसर टेस्ट ली जाती है मतलब की समझ लीजिए आपके शरीर का ऊपर-ऊपर ही चेक की जाती है।
उसके बाद गमका मेडिकल टेस्ट में मुख्य तौर पर आपके शरीर का ब्लड टेस्ट, छाती का एक्स-रे, और आपकी प्राइवेट पार्ट को चेक किया जाता है।
कुवैत जाने के लिए PCC जरूरी है?
कुवैत जाने के लिए PCC उन लोगों के लिए जरूरी है जो कुवैत जॉब करने के लिए जाते हैं।
जो लोग कुवैत घूमने के लिए यानी टूरिस्ट वीजा के जरिए जाते हैं उन लोगों के लिए PCC की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
कुवैत जाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
- सबसे पहले आपको अपना पासपोर्ट बनाना होगा जिसके लिए आप ऑनलाइन या किसी पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर बनवा सकते हैं।
- उसके बाद यदि आप कुवैत काम करने के लिए Police Clearance Certificate(PPC) डॉक्यूमेंट बनवाना होगा जिसका की आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं लेकिन यदि आप घूमने के लिए जा रहे तो आपको इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।
- उसके बाद आपको वीजा के लिए अप्लाई करना होगा जो कि आप किसी ट्रस्टेड कंसल्टेंसी की सहायता ले सकते हैं।
- उसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट देना होगा यदि आप कुवैत काम करने के लिए जाते हैं अन्यथा घूमने के लिए मेडिकल टेस्ट देने की कोई आवश्यकता नहीं है।
- एक बार आपका वीजा लग जाता है उसके बाद आप अपना फ्लाइट और होटल बुकिंग कर लेंगे।
- उसके बाद आप कुवैत के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं।
FAQ
Q1. कुवैत जाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
यदि आप कुवैत टूरिस्ट वीजा पर आ रहे हैं तो आपका उम्र कम से कम 18 वर्ष तक होनी चाहिए और यदि आप कुवैत वर्क वीजा पर आ रहे हैं तो आपका उम्र 21 वर्ष अधिक होनी चाहिए।
Q2. क्या कुवैत भारतीय के लिए सुरक्षित है?
जी हां, कुवैत भारतीयों के लिए एक सुरक्षित देश है। कुवैत में रहना हमारे भारतीय लोगों के लिए कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि कुवैत में अधिकतर हमारे भारत के लोग सहित पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान जैसे देशों के भी लोग रहते हैं जिसके कारण वहां आपको भाषा में खासकर कोई दिक्कत नहीं होगी।
Q3. कुवैत जाने के लिए कितना पैसा लगता है?
कुवैत जाने के लिए आमतौर पर टूरिस्ट और वर्क वीजा दोनों के लिए लगभग 60,000 से 70,000 रुपए तक पैसे लग जाते हैं।
Q4. कुवैत में रहना कैसा होता है?
कुवैत में रहना सही होता है यदि आप नशा मुक्ति व्यक्ति है क्योंकि वहां पर नशा के लिए शराब नहीं मिलते हैं।