सऊदी अरब का वीजा कैसे चेक करें? जाने Step By Step जानकारी के साथ

दोस्तों, यदि आप सऊदी अरब जॉब करने या सऊदी विजिट के लिए वीजा अप्लाई किया है और अब आपको यह जानना है कि आपका वीजा लगा या नहीं लगा यानी की आपका वीजा अप्रूव हुआ या नहीं हुआ?

तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप सऊदी अरब का वीजा कैसे चेक कर सकेंगे?

क्या मैं सऊदी अरब का वीजा ऑनलाइन चेक कर सकता हूं?

जी हां, आप काफी आसानी से सऊदी अरब का ऑफिशियल MOFA की वेबसाइट में जाकर वहां अपने वीजा की कैटेगरी के अनुसार उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि वीजा जारी हुआ है या नहीं?

सऊदी अरब का वीजा कैसे चेक करें?

सऊदी वीजा चेक ऑनलाइन आप अपने पासपोर्ट के जरिए काफी आसानी से कर सकते हैं वह कैसे? चलिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं:

Step 1 : सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Browser को ओपन करें और सर्च करें https://visa.mofa.gov.sa/visaperson/getapplicantdata या फिर आप इसी लिंक पर क्लिक करें।

Step 2 : वेबसाइट को ओपन करें और वहां आपका पासपोर्ट नंबर, नेशनलिटी, वीजा की कैटेगरी और वीजा जहां से अप्लाई किए वहां का लोकेशन फिल करने को कहा जाएगा जिसे आप फिल करें और इसके बाद Image Captcha को फिल करके Conduct Research वाली बटन पर क्लिक करें। जैसे मान लीजिए हम इंडिया से Work के सिलसिले में सऊदी जा रहे हैं तो हम यहां अपना Passport Number डालेंगे, नेशनलिटी में India सिलेक्ट करेंगे, वीजा की कैटेगरी में a job को सिलेक्ट करेंगे और अंत में लोकेशन को Mumbai सिलेक्ट करेंगे।

Step 3 : तो जैसे ही आप उस बटन में क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने एक ऊपर से Visa issued का नोटिफिकेशन आएगा जिसका मतलब होता है कि आपका वीजा जारी हो चुका है और उसमें स्टाम्प भी लग चूका है।

Step 4 : उसके बाद आप उस नोटिफिकेशन को Close करके अपनी वीजा को देख सकते है जिसमें आपका सारा वीजा का Details दिया हुआ रहेगा।

सऊदी अरब का टूरिस्ट वीजा कैसे चेक करें?

सऊदी अरब का टूरिस्ट विजा चेक करने के लिए आप इन 3 स्टेप्स को फॉलो करेंगे:

  1. सबसे पहले आप सऊदी की मिनिस्ट्री ऑफ़ फॉरेन अफेयर्स(MOFA) की वेबसाइट पर जाएंगे।
  2. वहां अपना पासपोर्ट नंबर इंटर करेंगे, नेशनलिटी को सिलेक्ट करेंगे और फिर वीजा की टाइप्स में टूरिस्ट वीजा को सिलेक्ट करेंगे और फिर अंतिम में वीजा जहां से अप्लाई किए थे वहां का लोकेशन को सेलेक्ट करेंगे। जैसे हम इंडिया से किए थे तो इंडिया का मुंबई शहर को सेलेक्ट करेंगे।
  3. उसके बाद आपका सऊदी अरब का टूरिस्ट वीजा का स्टेटस बता दिया जाएगा कि आपका इस वीजा जारी हुआ या नहीं हुआ।

वैसे यदि आप सऊदी अरब घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको जरूर यह पता होना चाहिए कि आखिर सऊदी अरब घुमने और जाने का खर्चा कितना होगा?

सऊदी अरब का वीजा जारी हुआ कि नहीं हुआ – कैसे जाने?

सऊदी अरब का वीजा जारी हुआ या नहीं हुआ उसको चेक करने के लिए आप मिनिस्ट्री आफ फॉरेन अफेयर्स(MOFA) की वेबसाइट पर जाएंगे और वहां सारी डिटेल्स को फील करेंगे उसके बाद अगले पेज पर जाने के लिए Next बटन पर क्लिक करेंगे।

क्लिक करने के बाद यदि अगले पेज में Visa Issued का नोटिफिकेशन ऊपर से स्क्रॉल करते हुए आता है तो इसका मतलब आपका वीजा जारी हो चुका है और यदि नोटिफिकेशन नहीं आता है तो इसका मतलब वीजा अभी जारी नहीं हुआ है।

सऊदी अरब के वीजा में स्टांप लगा या नहीं लगा – कैसे जाने?

यदि MOFA की वेबसाइट में सऊदी अरब का वीजा चेक करने के दौरान Visa Issued का नोटिफिकेशन आता है तो इसका मतलब आपका वीजा में स्टांप लग चुका है लेकिन इसके अलावा भी एक और तरीका है कि आप अपने वीजा एप्लीकेशन में देखें की क्या आपके वीजा में दो बारकोड मौजूद है या नहीं?

यदि दो बारकोड मौजूद होता है तो इसका मतलब आपका वीजा स्टांप लगकर पूरी तरह से कंप्लीट है अन्यथा एक बार बारकोड होने से आपका विजा प्रोसेसिंग में होता है।

सऊदी अरब का वीजा कितने दिन में आता है?

सऊदी अरब का खासकर टूरिस्ट वीजा आमतौर पर लगभग 5 से 10 दिनों के अंदर आ जाता है लेकिन वर्क वीजा आने में 3 सप्ताह से लेकर 2 महीने तक का समय लग जाता है।

Leave a Comment