सिंगापुर जाने का खर्चा कितना होगा? – जाने पूरी जानकारी के साथ

सिंगापुर दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक छोटा सा देश है जो मलेशिया के उत्तरी भाग में स्थित है और इसके साथ ही सिंगापुर एक विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल है जो अपने आधुनिक इमारतों, पार्क्स, मैरीना बे, नाइट सफारी, और अन्य आकर्षणों के लिए प्रसिद्ध है।

तो यदि आप सिंगापुर घूमने के लिए जाना चाहते हैं और आपको नहीं पता कि सिंगापुर जाने का खर्चा कितना हो सकता है तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको सिंगापुर जाने के सभी खर्चों के बारे में बताएंगे और साथ ही सात दिनों के लिए टूर बजट भी तैयार करके देंगे।

सिंगापुर जाने का खर्चा कितना होगा?

यदि आप एक नॉर्मल बजट में सिंगापुर जाना चाहते हैं तो सिंगापुर जाने का खर्चा लगभग 80 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपए तक का आ जाता है जिसमें आपका पासपोर्ट, वीजा, राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, फूड, ट्रांसपोर्टेशन और ट्रैवल एक्टिविटीज के खर्चे शामिल है।

वैसे तो सिंगापुर वीजा अप्लाई के दौरान आपके बैंक अकाउंट में कम से कम ₹80,000 होनी चाहिए तभी आपका वीजा अप्रूव होगा लेकिन आप अपने जरूरत के हिसाब से अपने बैंक बैलेंस में एक्स्ट्रा फंड रख सकते हैं।

सिंगापुर जाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  1. Original Passport : सबसे पहले तो आपका पासपोर्ट लगेगा जिसको बनाने में आपको लगभग 1500 से 2000 रुपए तक का खर्च आएगा।
  2. Visa : उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण चीज वीजा जो कि आपको किसी ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से अप्लाई करना है जिसका खर्चा लगभग 2,171 रुपए से लेकर 3,354 रुपए तक का आता है।
  3. Confirm Round Trip Flight Ticket and Hotel Booking : वीजा अप्लाई से पहले आपको फ्लाइट एवं होटल बुकिंग करना होता है जो कि आप ऑनलाइन किसी भी ट्रैवल कंपनी प्लेटफार्म से बुक कर सकते हैं। बात करें खर्च की तो राउंड ट्रिप की फ्लाइट टिकट आपको दिल्ली से सिंगापुर के लिए लगभग 25000 रुपए पड़ेगी और होटल एक दिन का रेंट लगभग 5000 से 6000 रुपए तक पड़ेगी। बुकिंग करने के लिए आप MakeMyTrip, booking.com, Trip.com जैसी ट्रैवल कंपनियों की वेबसाइट से कर सकते हैं।
  4. Bank Balance : इसके अलावा, सिंगापुर में सरवाइव करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में कम से कम 80,000 रुपए होनी चाहिए।
  5. Travel Insurance : वैसे सिंगापुर के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस महत्वपूर्ण नहीं है फिर भी यदि आप ट्रैवल के समय हेल्थ का इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो आप पॉलिसी बाजार से ट्रैवल इंश्योरेंस या अन्य किसी प्लेटफार्म से ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं।

7 दिनों के लिए सिंगापुर घूमने का खर्चा कितना होगा?

अगर हम बात करें कि सिंगापुर में आपको घूमने का कितना खर्चा होगा तो देखिए यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप सिंगापुर में जाकर किन-किन पर्यटक स्थलों में विजिट करते हैं, क्या खाते हैं, कैसी ट्रांसपोर्टेशन का उपयोग करते हैं और भी अन्य एक्टिविटी।

तो चलिए हम आपको 7 दिनों के लिए सिंगापुर घूमने का टोटल खर्चा के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है :

Day 1 :- Jewel Changi Airport Waterfall

सबसे पहले आप एयरपोर्ट में उतरते ही एयरपोर्ट से लगभग 800 मीटर की दूरी में आपको Jewel Changi Airport का वाटरफॉल का नजारा देखने को मिल जाएगा।

यदि आप एयरपोर्ट में रात को लैंड करते हैं तो आप फिर ओवर नाइट स्टे के लिए होटल में जा सकते हैं और फिर अगले दिन यहां आकर इस वॉटरफॉल का नजारा ले सकते हैं अन्यथा यदि आप दिन को ही लैंड करते तो आप उसी दिन विजिट कर सकते हैं।

Entry Fee : Jewel Changi Airport का एंट्री फी लगभग 500 से 700 रुपए तक का होता है

Day 2 & 3 :- Sentosa

सेंटोसा जो सिंगापुर का एक ऐसी फेमस जगह जिसको विशेष रूप से मनोरंजक गतिविधियों के लिए तैयार किया गया है।

दुनिया भर के जितने भी टूरिस्ट सिंगापुर में आते हैं उनका सबसे पहला पर्यटक स्थल सेंटोसा ही होता है क्योंकि यहां पर मनोरंजन के हिसाब से अनेकों तरह के Attractive चीज़े मौजूद हैं। जैसे यूनिवर्सल स्टूडियो सिंगापुर, सेंटोसा स्काई राइड, समुद्री एक्वेरियम, आदि।

तो इसलिए हमने सेंटोसा को टूर करने के लिए दो दिनों का वक्त लिया है, आप इन दो दिनों में अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों और आनंद का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

Sentosa Tourist PlaceEntry Fee
Universal Studios Singapore75 SGD (INR 4,654)
Sea Aquarium53 SGD (INR 3,285)
Wings of Time33 SGD (INR 2,046)
Skyride24 SGD (INR 1,489)
Siloso BeachFree Entry

Day 4 :- Gardens by the Bay

उसके बाद चौथा दिन में आप गार्डन बाय द बे का टूर करेंगे जो एक तरह का प्राकृतिक पार्क है यहां पर तरह-तरह के सुंदर फूल, झील, आकर्षक घड़ी जो फूलों की तरह दिखती है और भी अन्य तरह के आकर्षण चीजें देखने को मिलती है।

Entry Fee : Gardens by the Bay का एंट्री फी लगभग 2000 से 3000 रुपए तक होती है।

Day 5 :- Merlion Park

अगर आपने सिंगापुर में स्थित Merlion Park को नहीं घुमा तो आप समझिए कि सिंगापुर टूर करने का कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि Merlion Park सिंगापुर का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जहां पर आपको एक स्टैचू दिखेगा जिसका हेड शेर छाप का है और बॉडी मछली का है जो देखने में काफी आकर्षक लगती है।

Entry Fee : Merlion Park का एंट्री फीस लगभग 900 से 1000 रुपए तक होती है।

Day 6 :- Singapore Zoo

उसके बाद आप छठा दिन Singapore Zoo और सिंगापुर के लोकल मार्केट को विजिट करेंगे।

Entry Fee : Singapore Zoo का एंट्री फीस लगभग 2500 से 3000 रुपए तक पड़ेगी और सिंगापुर का लोकल मार्केट एवं मॉल को विजिट करने पर आपको कोई फीस नहीं लगेगी।

Day 7:- Reach Singapore Airport

सातवां दिन आप वापस सिंगापुर एयरपोर्ट में पहुंच कर अपने देश के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं।

सिंगापुर जाने का टोटल खर्चा

ItemsCost
PassportINR 1,500
Tourist VisaINR 2,500 – 3,200
Round Trip Flight TicketINR 25,000 – 26,000
Hotel (For 6 Days)INR 25,000 – 30,000 (Avg. INR 4,000 – 5,000/Person)
Meals (For 7 Days)INR 7,000 – 10,000 (Avg. INR 1,200 – 1,400/day)
TransportationINR 5,000 – 6,000
AcitvitesINR 18,000 – 20,000 (For Visiting in Tourist Place)
Total Cost INR 84,000 – 96,700 /-

सिंगापुर जाने में कितना टाइम लगेगा?

आमतौर पर यदि आप दिल्ली से सिंगापुर के लिए फ्लाइट पकड़ते हैं तो आपको सिंगापुर जाने में लगभग 9 से 10 घंटे लग सकते हैं।

और वहीं यदि आप कोलकाता से सिंगापुर के लिए फ्लाइट पकड़ते हैं तो आपको सिंगापुर जाने में लगभग 4 से 5 घंटे लगेंगे।

सिंगापुर जाने के लिए क्या करे?

सिंगापुर जाने के लिए से पहले आपको यह सब काम करने हैं :

  1. सबसे पहले आप अपना बैंक बैलेंस तैयार करें और फिर पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें या फिर किसी पासपोर्ट सेवा केंद्र में अप्लाई करें।
  2. पासपोर्ट बन जाने के बाद फिर टूरिस्ट वीजा के लिए अप्लाई करें जिसके लिए आप किसी भी सिंगापुर ट्रैवल एजेंसी की सहायता ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन मेकमायट्रिप से वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  3. वीजा अप्लाई से पहले आप अपना एक फिक्स डेट तय करें कि आप सिंगापुर किस डेट को जाना चाहते हैं और किस डेट को आना चाहते हैं बस उसी डेट के अनुसार आप अपना फ्लाइट एवं होटल बुकिंग करें क्योंकि यह बुक करने के बाद ही आपको वीजा मिल सकती है।
  4. फिर एक बार वीजा अप्रूव हो जाने के बाद आप सिंगापुर के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं।

सिंगापुर पहुंचने के बाद क्या करें?

जैसे कि आपको पता है कि सिंगापुर पहुंचने के बाद आप वहां पर सबसे पहले होटल में रुकेंगे और फिर अपने टूरिस्ट डेस्टिनेशन में पहुंचेंगे जहां पर अपने घूमने का प्लान बनाया है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसी चीज़े है जो आपको सिंगापुर में करनी चाहिए जिससे आपको सिंगापुर टूर करने में कोई दिक्कत न हो। जैसे की

  • सबसे पहले सिंगापुर पहुंचने के बाद आपको करंसी एक्सचेंज करनी होगी लेकिन ध्यान रखें एयरपोर्ट में आप उतना ही करंसी एक्सचेंज करें जितना कि आपको जरूरत है क्योंकि एयरपोर्ट में ज्यादा एक्सचेंज रेट चार्ज लगते हैं। एक्सचेंज करने के लिए आप लोकल मार्केट में एक्सचेंज करवा सकते हैं क्योंकि वहां पर फीस कम लगती है।
  • फिर उसके बाद आपको सिम कार्ड खरीदनी होगी जो कि आप एयरपोर्ट या लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं जो लगभग 500 से 600 रुपए तक पड़ेगी।
  • सिंगापुर में ट्रांसपोर्टेशन का इस्तेमाल करने के लिए आप Singapore Tourist Pass बनवा लें जो आपको अनलिमिटेड बस और MRT ट्रेन राइड करने की छूट देती है।

सिंगापुर कब जाना चाहिए?

यदि आप सिंगापुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप पूरे वर्ष में किसी भी समय में आप सिंगापुर जा सकते हैं क्योंकि वहां पर हर समय आपको एक ही तरह के मौसम देखने को मिलेगी और वहां पर बारिश होने की संभावना न के बराबर होती है।

लेकिन यदि आप सिंगापुर किसी स्पेशल त्योहारों में जाते हैं जैसे क्रिसमिस, न्यू ईयर तो आपको वहां पर सभी चीजें हाई-फाई रेट में मिलेगी।

FAQ

Q1. सिंगापुर जाने के लिए सबसे अच्छे महीने कौन से हैं?

सिंगापुर जाने के लिए सबसे अच्छा महीना दिसंबर से जून तक का होता है।

Q2. मुझे सिंगापुर जाने से कब बचना चाहिए?

सिंगापुर में आप किसी स्पेशल त्योहारों में नहीं जाए क्योंकि उस समय सिंगापुर के हर एक चीज महंगे रेट में मिलती है।

Q3. सिंगापुर के लिए कितने दिन पर्याप्त हैं?

सिंगापुर के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों को घूमने के लिए 4 से 5 दिन काफी पर्याप्त समय मानी जाती है।

Q4. सिंगापुर सस्ता है या महंगा?

सिंगापुर एक महंगा देश है जो की पूरी दुनिया के महंगे देश की लिस्ट में से सिंगापुर का भी नाम आता है।

Q5. क्या सिंगापुर जाने के लिए वीजा की जरूरत है?

जी हां, सिंगापुर जाने के लिए आपको वीजा की जरूरत होगी लेकिन ध्यान रखें सिंगापुर के लिए कोई ऑन अराइवल वीजा फैसिलिटी नहीं है।

Leave a Comment