थाईलैंड जाने का खर्चा कितना होगा? | थाईलैंड घूमने का खर्चा | थाईलैंड टूर पैकेज 2024

दोस्तों, क्या आप थाईलैंड जाने की प्लान बना रहे हैं और आपको एक अनुमानित खर्च के बारे में जानना है कि आखिर थाईलैंड जाने का खर्चा कितना होगा और साथ ही थाईलैंड घूमने का खर्चा कितना होगा।

तो हम इस पोस्ट में आपको सारे खर्चों को जोड़कर एक मोटा-माटी थाईलैंड जाने का कुल खर्च के बारे में बताएंगे जो आपके लिए थाईलैंड जाने के लिए काफी अच्छी थाईलैंड टूर पैकेज साबित होगी।

थाईलैंड जाने का खर्चा कितना होगा?

थाईलैंड जाने का खर्चा 60,000 से लेकर 70,000 रुपए तक आ जाता है जिसमें वीजा, फ्लाइट, होटल, फूड, लोकल ट्रांसपोर्ट और टूरिज्म कॉस्ट सभी को मिलाकर इतना आता है।

बाकी यदि आप एक लग्जरी टाइप से थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो आपका खर्च 1 लाख रुपए से भी अधिक आ सकता है यह आपके ऊपर पूरी तरह से डिपेंड करता है।

चलिए हम आपको एक लिस्ट के जरिए स्टेप बाय स्टेप बताते हैं किन-किन जगहों में आपका कितना रूपया लग सकता है :

S.No.CategoryCategory Info.Cost
1.Passportथाईलैंड या किसी भी विदेश में जाने से पहले आपको सबसे पहले अपना पासपोर्ट बनवाना होता है। INR 1,500
2.Flight Ticketउसके बाद आपको फ्लाइट बुक करनी है जैसे दिल्ली से बैंकॉक के लिए फ्लाइट का टिकट और वह भी रिटर्न टिकट के साथINR 24,000 – 30,000
3.Hotelफ्लाइट के बाद होटल जो थाईलैंड में आपको एक सस्ती होटल प्रति नाइट के हिसाब से लगभग 800 से 1000 रुपए में हो जाता है बाकी आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह के होटल में Stay करेंगे। (7 दिनों के लिए)INR 6,000 – 10,000
4. Travel Insuranceउसके बाद आपको ट्रैवल इंश्योरेंस लेनी पड़ती है जो आप ऑनलाइन किसी भी ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी से खरीद कर सकते हैं। आप पॉलिसी बाजार से ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं। INR 700 – 1000
5. Proof of Fundsफिर आपको इमीग्रेशन के वक्त बैंक बैलेंस दिखाना होता है जिसके लिए आपके पास कम से कम 10000 Baht होनी चाहिए और साथ में वीजा के लिए अलग से 2200 Baht रखने होंगे।10000 Baht ≈ INR 24,167
6.Visaवीजा जो आपको थाईलैंड की एयरपोर्ट में ही मिलेगा जिसे On Arrival Visa कहते हैं। 2200 Baht ≈ INR 5,315
7.Local Transportएयरपोर्ट से होटल तक का ट्रांसपोर्ट के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट या ऑनलाइन Grab Taxi बुक कर सकते हैं। INR 500 – 1,000 (Depend upon your hotel location)
8.Foodथाईलैंड जाने के दौरान आप कुछ खाने पीने की वस्तुएं जरूर लेंगे। INR 500 – 1000
TotalINR 63,015 – 72,315 /-

Note : कभी-कभी किसी साल में थाईलैंड की गवर्नमेंट की ओर से इंडियन टूरिस्ट के लिए वीजा फ्री कर देती है जो हाल फिलहाल में ही 10 नंबर 2023 से लेकर 10 मई 2024 तक थाईलैंड की टूरिस्ट वीजा फ्री कर दी गई है।

ज्यादा जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें : थाईलैंड का वीजा कैसे मिलेगा? 

थाईलैंड घूमने का खर्चा

ऊपर दी गई सभी खर्चे सिर्फ थाईलैंड तक पहुंचाने की है अब आपका खर्चा अलग होगा जो थाईलैंड में घूमने का होगा,

लेकिन यह खर्च सिर्फ आपके ऊपर पूरी तरह से निर्भर करता है कि आप किस तरह से थाईलैंड में घूरते हैं, किन-किन जगहों में जाते हैं और किन-किन चीजों को आनंद लेते हैं।

वैसे थाईलैंड में घूमने का खर्चा लगभग 6000 से 10000 थाई बात तक आ जाती है जिसमें थाईलैंड के लगभग सभी लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में विजिट किया जा सकता है और वहां खाने-पीने की वस्तुओं का भी आनंद लिया जा सकता है।

आप अगर थाईलैंड जाते हैं तो कम से कम बैंकाक और फुकेट जरूर जाएं और साथ में सभी खर्चों के बारे में भी जाने जो कुछ इस प्रकार है :

1. बैंकॉक में घूमने का खर्चा

S.No.ResourcesCost
1.Food800 – 900 Baht
2.Travelling/Transport400 – 1500 Baht (incl. travel costs of
Bangkok to Phuket)
3.Wat Pho Temple200 Baht (Entry Charge)
4.MahaNakhon880 Baht (Entry Charge)
Total 2280 – 3480 Baht

2. फुकेट में घूमने का खर्चा

S.No.ResourcesCost
1.Food1000 – 1200 Baht
2.Travelling/Transport700 – 800 Baht (For Return Phuket to Bangkok)
3.Phi Phi Island1500 Baht (Tour Charge)
4.Phuket City Tour1000 Baht (Tour Charge)
5.Phuket Night LifeFree Entry
Total4200 – 4500 Baht

लोग थाईलैंड जाना क्यों पसंद करते हैं?

वैसे थाईलैंड जाने के लिए लोगों का अपना अलग-अलग कारण होता है लेकिन जो एक मुख्य तौर पर सभी का थाईलैंड जाने का कारण होता है वह है:

  • थाईलैंड में जाने के लिए टूरिस्ट वीजा काफी आसान तरीके से मिल जाती है जो एक टूरिस्ट के लिए काफी फायदेमंद होती है क्योंकि दूसरे देशों में जाने के लिए टूरिस्ट विजा अप्लाई के दौरान रिजेक्शन होने की संभावना होती है लेकिन थाईलैंड की On Arrival Visa सर्विस होने के कारण थाईलैंड पहुंचने के बाद एयरपोर्ट में 5 से 10 मिनट में टूरिस्ट वीजा मिल जाती है और यही कारण से थाईलैंड की लोकप्रियता को बढ़ाती है।
  • थाईलैंड में बहुत तरह की सुंदर-सुंदर पर्यटक स्थल है जैसे Pa Tong Beach, Phi Phi Islands, Bangla Road Nightlife, Wat Pho Temple, और भी कई तरह के पर्यटक स्थल है जो एक टूरिस्ट के लिए बेहतरीन जगह मानी जाती है।
  • थाईलैंड में होटल का रेंट और भारत से थाईलैंड जाने के लिए फ्लाइट टिकट का प्राइस दूसरे देशों के मुकाबले काफी सस्ती रहती है।
  • यहां पर एंटरटेनमेंट के लिए नाइट लाइफ, डिस्को बार, थाई मसाज और भी कई तरह के इंटरटेनमेंट एक्टिविटी उपलब्ध है।

भारत से थाईलैंड कैसे जाएं? 

भारत से थाईलैंड आप टूरिस्ट विजा के जरिए जा सकते हैं जो आपको थाईलैंड की सभी एयरपोर्ट में On Arrival Visa मिल जाएगी।

भारत से थाईलैंड जाने के लिए आप निम्न दी गई चरणों को फॉलो कर सकते हैं :

  1. सबसे पहले आपको पासपोर्ट के लिए आवेदन करने होंगे।
  2. उसके बाद आपको फ्लाइट और होटल बुकिंग करने होंगे।
  3. साथ ही, आपको किसी ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी से थाईलैंड के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस बाय करने होंगे।
  4. उसके बाद आप एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां पहुंचने से पहले आपके पास कम से कम ₹30,000 होने चाहिए जो इमीग्रेशन के वक्त न्यूनतम 10,000 थाई बात दिखाने होंगे जिसका की इंडियन करेंसी वैल्यू लगभग ₹25,000 होता है।
  5. बाकी थाईलैंड घूमने के लिए अलग से आपको अपना बजट तैयार कर लेने होंगे।
  6. तो जैसे ही आप थाईलैंड एयरपोर्ट में पहुंचते हैं आपको वहां पर On Arrival Visa के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरने होंगे और फिर आपका इमीग्रेशन कंप्लीट हो जाएंगे।
  7. इमीग्रेशन हो जाने के बाद आपको फिर 15 या 30 दिनों के लिए टूरिस्ट विजा दे दिए जाएंगे।
  8. फिर आप उस वीजा के जरिए थाईलैंड में किसी भी जगह में घूम सकते हैं।

थाईलैंड जाने के लिए क्या करें?

थाईलैंड जाने के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट के लिए आवेदन, फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग, ट्रैवल इंश्योरेंस बुकिंग और कम से कम 60,000 से 70,000 रुपए तक बैंक में रखना है जो आपके थाईलैंड जाने की टूर बजट के हिसाब से होगी।

थाईलैंड जाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

थाईलैंड जाने के लिए किसी भी टूरिस्ट को निम्न चीजों की जरूरत पड़ती है :

  • पासपोर्ट (न्यूनतम 6 महीने के लिए वैलिड हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (4×6 cm साइज के साथ वह भी सफेद बैकग्राउंड)
  • वीजा
  • राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट
  • कंफर्मेशन होटल बुकिंग
  • ट्रैवल इंश्योरेंस
  • न्यूनतम 10000 थाई बात बैंक बैलेंस(एक आदमी के लिए)
  • थाईलैंड टूर के लिए अलग से बजट अनुसार बैंक बैलेंस
  • एक पेन (विजा एप्लीकेशन को भरने के लिए)

थाईलैंड जाने का सही समय क्या है?

थाईलैंड जाने का सही समय नवंबर से फरवरी तक का महीना होता है क्योंकि उस समय मौसम काफी साफ रहता है और हरियाली रहती है बाकी जुलाई से अक्टूबर तक के महीना में थाईलैंड में काफी बारिश और मौसम खराब रहती हैं जिसके कारण घूमना फिरना न के बराबर हो पाता है।

और एक बात ध्यान रखें जब भी आप फ्लाइट बुक करने जाएं तो 3 या 6 महीने पहले ही फ्लाइट टिकट बुक करने की कोशिश करें क्योंकि उस समय फ्लाइट टिकट की कीमत कम रहती है इसका कारण है कि फ्लाइट टिकट की कीमतें मौसम और त्योहार पर भी निर्भर करती है।

थाईलैंड में घूमने की सबसे अच्छी जगह कौन-सी है?

थाईलैंड में घूमने यदि आप जा रहे हैं तो आपको जरूर पता होना चाहिए कि आप थाईलैंड में कहां-कहां घूरेंगे और कौन-कौन सी अच्छी जगह है जहां पर हम काफी एंजॉय ले सकेंगे तो जानने के लिए नीचे दी गई सूची को देखें :

  • Wat Pho Temple
  • MahaNakhon
  • Phi Phi Island
  • Phuket City Tour
  • Phuket Night Life
  • Pa Tong Beach
  • Bangla Road Nightlife

अंतिम शब्द

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई थाईलैंड जाने का खर्चा के ऊपर जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी और आप एक अच्छा-सा बजट के साथ थाईलैंड जाने के लिए प्लान बना सकेंगे जो आपको थाईलैंड जाने के लिए और वहां घूमने के लिए खर्च के मामले में कोई ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हमारी तरफ से आपको एक सलाह की आप 30,000 या 40,000 रुपए के साथ थाईलैंड न जाए, आप कम से कम 70 से 80 हजार रुपए बैंक बैलेंस कर लें तभी थाईलैंड घूमने जाने की प्लान बनाएं क्योंकि इतने रुपए में आप बहुत ही चीजों को मन मारके थाईलैंड टूर करेंगे जो एक अच्छी बात नहीं है।

FAQ

Q1. इंडिया से थाईलैंड जाने का खर्चा कितना होगा?

इंडिया से थाईलैंड जाने का खर्चा एक आदमी के लिए लगभग 60 से 70 हजार रुपए तक का आता है।

Q2. थाईलैंड जाने के लिए पासपोर्ट लगता है क्या?

जी हां, थाईलैंड जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है।

Q3. थाईलैंड जाने के लिए वीजा लगता है क्या?

जी हां, थाईलैंड जाने के लिए वीजा की आवश्यकता होती है यदि आप थाईलैंड घूमने के लिए जा रहे हैं तो टूरिस्ट वीजा की आवश्यकता होगी।

Q4. थाईलैंड जाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

थाईलैंड जाने के लिए आपको पासपोर्ट के लिए आवेदन, फ्लाइट टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग एवं वीजा के लिए आवेदन करना होगा।

Q5. भारत से थाईलैंड की दूरी कितनी है?

भारत से थाईलैंड की दूरी लगभग 4,136.6 km है।

Leave a Comment