दोस्तों, क्या आप ऑस्ट्रेलिया जाना चाहते हैं चाहे वह किसी भी काम से हो (जैसे टूरिस्ट, वर्क, स्टडी या फैमिली विजिट पर्पस के लिए) लेकिन आपको नहीं पता कि ऑस्ट्रेलिया का वीजा कैसे मिलेगा?
तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको ऑस्ट्रेलिया का वीजा अप्लाई करने से लेकर वीजा प्राप्त करने तक की सभी प्रोसेस के बारे में विस्तार पूर्वक बात करने वाले हैं जिससे आप बिना कोई मिस्टेक किए आसानी से ऑस्ट्रेलिया का वीजा प्राप्त कर सकेंगे।
ऑस्ट्रेलिया का वीजा क्या होता है?
ऑस्ट्रेलिया का वीजा या फिर किसी भी देश का वीजा एक ऐसा दस्तावेज यानी डॉक्यूमेंट होता है जो आपको उस देश में एक निश्चित समय के लिए रहने की अनुमति देता है और यह पूरी तरह से कानूनी प्रक्रियाओं के द्वारा गुजरती है जिसके कारण आप वहां पर एक लीगल तरीके से रह सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया का वीजा कितने तरह के होते हैं?
ऑस्ट्रेलिया का वीजा तो ऐसे कई तरह के होते हैं जिनमें से मुख्य 3 ऐसे वीजा हैं जिनके द्वारा अधिकतर लोग ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए इन वीजा का आवेदन करते हैं:
- टूरिस्ट विजा
- वर्क वीजा
- स्टडी विजा
ऑस्ट्रेलिया का वीजा कैसे मिलेगा?
ऑस्ट्रेलिया का वीजा आपको दो तरीके से मिल सकता है पहला आप खुद से ऑनलाइन अप्लाई करके वीजा प्राप्त कर सकते हैं और दूसरा आप किसी ऑथराइज्ड एजेंसी के द्वारा वीजा प्राप्त कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा कैसे मिलेगा?
बात करें कि ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा कैसे मिल सकता है?
तो देखिए ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा प्राप्त करने के लिए आप Australian Department of Home Affairs की ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर आप किसी ऑथराइज ट्रैवल एजेंसी की सहायता लेकर आवेदन कर सकते हैं।
चलिए अब हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आप किस प्रकार खुद से ऑनलाइन ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा अप्लाई कर सकेंगे :
- सबसे पहले आपको Australian Department of Home Affairs की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और ImmiAccount की पेज पर जाना होगा।
- फिर आपको ImmiAccount Create करना होगा जिसके लिए आपसे एक Email address मांगी जाएगी और फिर आपके Email address पर Username और Password क्रिएशन के लिए एक मेल Send कर दी जाएगी।
- उसके बाद आपको उस मेल पर दी गई लिंक से अपना Username और Password क्रिएट करना होगा और फिर वेबसाइट पर Login करना होगा।
- Login हो जाने के बाद आपको New Application की बटन पर क्लिक करना होगा, यह एप्लीकेशन फॉर्म कुल 20 पेज की होगी जिसको आपको ध्यानपूर्वक भरना है।
- फॉर्म भरने के दौरान आपसे कुछ बेसिक डीटेल्स एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करने को कहे जाएंगे जिसको आप PDF के फॉर्मेट में या स्कैन करके अपलोड कर देंगे।
- फिर अंत में, आपको विजा एप्लीकेशन सबमिट के लिए फीस पेमेंट करनी होगी जो आप PayPal, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अन्य पेमेंट गेटवे के माध्यम से कर सकते हैं।
- पेमेंट हो जाने के बाद आपका रिक्वेस्ट एंबेसी वालों के पास चली जाएगी और फिर एंबेसी वाले आपके एप्लीकेशन फॉर्म को प्रॉपर चेक करेंगे जिसके बाद आपको फाइनल रिजल्ट मिल जाएगी।
- यदि आपका एप्लीकेशन फॉर्म एवं अपलोड किए गए सभी डॉक्यूमेंट नियम एवं शर्तों के अनुसार सही होता है तो आपका वीजा अप्रूव हो जाएगी और फिर आपको वीजा आपके मेल पर रिसीव हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया का स्टडी वीजा कैसे मिलेगा?
ऑस्ट्रेलिया का स्टडी विजा ऑस्ट्रेलिया के ही किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज के द्वारा आपको मिलेगी।
उसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी या कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रोफेशन के अनुसार कोर्स को चुनना होगा और फिर एडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा।
अप्लाई करने के लिए आपसे एडमिशन फीस ली जाएगी जो कि आप ऑनलाइन ही पेमेंट करेंगे।
यदि आप एलिजिबल होते हैं तो आपको यूनिवर्सिटी द्वारा एडमिशन के लिए ऑफर लेटर आपके पास भेज दी जाएगी।
उसके बाद आप अपना English Proficiency Test(IELTS), Genuine Temporary Entrant (GTE), Proof of Sufficient Funds, Offer Letter, और Confirmation of Enrollment (CoE) दिखाकर ऑस्ट्रेलिया का स्टडी विजा एंबेसी के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा कैसे मिलेगा?
ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा ऑस्ट्रेलिया के ही किसी कंपनी द्वारा आपको एक स्पॉन्सर के जरिए वर्क वीजा प्राप्त होगी जिसके लिए आपको ऑनलाइन ही जॉब के लिए आवेदन करना होगा।
यदि आस्ट्रेलिया के किसी कंपनी द्वारा आपका जॉब सेलेक्शन होता है यानी आप जॉब पाने के लिए एलिजिबल होते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया की कंपनी आपको वर्क वीजा स्पॉन्सर करके ऑस्ट्रेलिया बुला लेगी और उसके बाद आप ऑस्ट्रेलिया जाकर वहां जॉब कर सकेंगे।
ऑस्ट्रेलिया का वीजा अप्लाई के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा अप्लाई के दौरान कुछ इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है:
- Passport : पासपोर्ट जो कम से कम 6 महीने के लिए वैलिड हो और उसमें कम से कम दो खाली पेज हो।
- Photos : दो रीसेंट में खींची गई पासपोर्ट-साइज कलर फोटो वह भी व्हाइट बैकग्राउंड के साथ
- Aadhar Card : जी हां, आधार कार्ड भी जब आप ऑनलाइन अप्लाई करेंगे तो आपको आधार कार्ड का नंबर डालना होगा।
- Financial Proof : फाइनेंशियल प्रूफ मतलब की आपको ऑस्ट्रेलिया टूर करने के लिए जितने खर्च होंगे उतने सफिशिएंट फंड दिखाने होंगे। फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट के तौर पर आप अपने बैंक की लास्ट 6 महीने की स्टेटमेंट, 3 साल का ITR, कोई फिक्स डिपाजिट, या फिर प्रॉपर्टी कागजात दिखा सकते हैं।
- Trip Itinerary : ट्रिप इटनरी जो एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जिसमें आपको यह बताना होता है कि ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद वहां कहां रहेंगे, कहां घूमेंगे और कब वापस लौटेंगे आदि यह सब, मतलब की आपको ऑस्ट्रेलिया घूमने का पूरा टूर प्लान बताना होता है।
- Covering Letter : एक कवर लेटर बनाने की भी आवश्यकता पड़ सकती है जिसमें आपको ऑस्ट्रेलिया जाने का परपज बताना होता है।
- Employment Proof : आप यदि आप किसी कंपनी में एंप्लॉई है तो आप अपने कंपनी से NOC लेटर और 3 महीने की सैलरी स्लिप निकलवा कर एंप्लॉयमेंट प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आप बिजनेसमैन है तो आप अपने बिजनेस का Letterhead/Visiting Card/Business license शो कर सकते हैं।
नोट : यहां पर फ्लाइट टिकट, अकोमोडेशन और ट्रैवल इंश्योरेंस पहले से ही बुक करने की कोई आवश्यकता नहीं है, एक बार वीजा अप्रूव हो जाने के बाद आप आराम से बुक कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया का वीजा कितने का है? | ऑस्ट्रेलिया वीसा फीस
ऑस्ट्रेलिया का वीजा फीस वीजा की टाइप्स के अनुसार भिन्न-भिन्न होती है जो की कुछ इस प्रकार है :
Visa Types | Cost in Australian Dollar | Cost in Indian Rupees |
---|---|---|
Tourist Visa (Subclass 600) | AUD 190 | INR 10,314 |
Work Visa – Skilled Independent Visa (Subclass 189) or Skilled Nominated Visa (Subclass 190) | AUD 4,640 | INR 2,51,893 |
Student Visa/Study Visa (Subclass 500) | AUD 710 | INR 38,544 |
ऑस्ट्रेलिया के वीजा कितने दिन में आता है?
बात करें टूरिस्ट वीजा की तो, ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा नॉर्मल 7 से 14 दिनों में बनकर आ जाता है लेकिन कभी-कभी ज्यादा वीजा रिक्वेस्ट के आने की वजह से महीने भर का भी समय लग जाता है।
बात करें वर्क वीजा की तो, ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा बनने में थोड़ा समय लग जाता है जो लगभग 2 से 3 महीने तक का समय लग जाता है और कभी-कभी 7 से 8 महीने तक कभी समय लग जाता है क्योंकि इसमें कैंडिडेट का कंपनी द्वारा मिली गई स्पॉन्सरशिप प्रॉपर चेक की जाती है, कंपनी को चेक की जाती है, कैंडिडेट का इंटरव्यू एंव मेडिकल टेस्ट ली जाती है और इसके अलावा अन्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक की जाती है।
बात करें स्टूडेंट वीजा की तो, एक बार जब आप कैंडिडेट को ऑस्ट्रेलिया की किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा एडमिशन के लिए स्पॉन्सर लेटर मिल जाती है तो ऑस्ट्रेलिया का स्टूडेंट विजा महज 4 से 5 सप्ताह के अंदर बन जाती है।
FAQ
Q1. ऑस्ट्रेलिया का वीजा कितने रुपए में बनता है?
ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट विजा 10,000 से 11,000 रुपए में बन जाता है।
Q2. ऑस्ट्रेलिया का वीजा कितने साल का होता है?
वैसे तो ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट विजा 1 साल के लिए वेध होता है लेकिन एक टूरिस्ट ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 90 दिनों तक ही घुम सकता है।
Q3. क्या ऑस्ट्रेलिया वर्क वीजा मिलना मुश्किल है?
एकदम मुश्किल नहीं है, यदि आप सही ढंग से सभी नियम एवं शर्तों को पालन करते हैं तो आपका वीजा समय पर बनकर तैयार हो जाएगा।